Ads Area

महानदी (Mahanadi River)

महानदी (Mahanadi River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) की सिहावा पहाड़ियों (Sihawa Hills) से होता है।
  • संगम (Falls in)- महानदी का संगम बंगाल की खाड़ी में होता है। अर्थात् महानदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है।
  • विशेषताएं-

  • महानदी प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र (Peninsular Drainage System) की नदी है।

  • महानदी छत्तीसगढ़ में कटोरे के आकार के बेसिन (Bowl shaped basin) का निर्माण करती है।
  • महानदी के द्वारा छत्तीसगढ़ में बनाये गये कटोरे के आकार के बेसिन में चावल की खेती (Rice Cultivation) की जाती है।
  • महानदी के द्वारा छत्तीसगढ़ में बनाये गये कटोरे के आकार के बेसिन में चावल की खेती करने के कारण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को भारत का "चावल का कटोरा" (Rice Bowl) कहते हैं।
  • किनारे (On Bank)- महानदी के किनारे ओड़िशा (Odisha) के कटक (Cuttack), पुरी (Puri) व भवनेश्वर (Bhuvneshwar) शहर स्थित है।


हीराकुण्ड बाँध (Hirakund Dam)-

  • महानदी पर ओड़िसा (Odisha) में हीराकुण्ड बांध (Hirakund Dam) स्थित है।

  • हीराकुण्ड बांध भारत का सबसे लम्बा बांध है। (India's longest dam)


राष्ट्रीय जलमार्ग 5 (National Waterway 5)-

  • राष्ट्रीय जलमार्ग-5 (National Waterway-5) महानदी के डेल्टा क्षेत्र (Delta Region) में स्थित है।


महानदी की सहायक नदियां (Tributaries of Mahanadi)-

  • 1. महानदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Mahanadi)
  • 2. महानदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Mahanadi)


1. महानदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Mahanadi)-

  • (I) तेल नदी (Tel River)

  • (II) ओंग नदी (Ong River)


2. महानदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Mahanadi)-

  • (I) इब नदी (Ib River)
  • (II) मंद नदी (Mand River)
  • (III) हसदो नदी (Hasdeo River)
  • (IV) श्योनाथ नदी (Shyonath River)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad