चिनाब नदी या चेनाब नदी (Chenab River)- (भारत की प्रमुख नदियां)
- प्राचीन नाम (Ancient Name)- अस्किनी नदी (Askini River)
- लम्बाई (Length)- 1180 किलोमीटर
- उद्गम (Origin)- चेनाब नदी का उद्गम बारालच्छा दर्रे (Baralachha Pass) के पास हिमाचल प्रदेश के कैलाैंग (तांडी) नामक स्थान पर चंद्र (Chandra) व भागा (Bhaga) दो धाराओं के मिलने से होता है।
- चंद्र धारा का बारा शिगरी हिमनद (Bara Shigri Glacier) से जल प्राप्त करती है।
- संगम (Falls in)- चेनाब नदी का संगम पाकिस्तान के मिठानकोट (Mithankot) नामक स्थान पर सिंधु नदी में होता है। अर्थात् चेनाब नदी हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान के मिठानकोट नामक स्थान पर सिंधु नदी में मिल जाती है।
- विशेषताएं-
- चेनाब नदी सिन्धु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है।
- (I) मरुसुदर नदी (Marusudar River)
- (II) तवी नदी (Tawi River)
- (I) दुलहस्ती परियोजना (Dulhasti Project)
- (II) सलाल परियोजना (Salal Project)
- (III) बगलिहार परियोजना (Baglihar Project)
- (IV) पाकलदुल परियोजना (Pakaldul Project)
- (V) चेन्नानी परियोजना (Chennani Project)
(I) दुलहस्ती परियोजना (Dulhasti Project)-
- दुलहस्ती परियोजना चिनाब नदी पर चल रही है।
(II) सलाल परियोजना (Salal Project)-
- सलाल परियोजना चिनाब नदी पर चल रही है।
(III) बगलिहार परियोजना (Baglihar Project)-
- बगलिहार परियोजना चिनाब नदी पर जम्मू कश्मीर (J&K) में चल रही है।
(IV) पाकलदुल परियोजना (Pakaldul Project)-
- पाकलदुल परियोजना चिनाब की सहायक मरुसुदर नदी पर चल रही है।
(V) चेन्नानी परियोजना (Chennani Project)-
- चेन्नानी परियोजना चिनाब नदी की सहायक तवी नदी पर चल रही है।