Ads Area

सतलुज नदी (Sutlej River)

सतलज नदी (Satluj River) या सतलुज नदी (Sutlej River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- सतलज नदी का उद्गम तिब्बत (Tibet) में राकास ताल (Rakas Taal) या राक्षस ताल (Rakshas Taal) से होता है।
  • संगम (Falls in)- सतलज नदी का संगम पाकिस्तान (Pakistan) के उच्च शरीफ (Uch Sharif) नामक स्थान पर चेनाब नदी (Chenab River) में होता है। अर्थात् सतलज नदी पाकिस्तान के उच्च शरीफ नामक स्थान पर चेनाब नदी में आकर मिल जाती है।
  • प्राचीन नाम (Ancient Name)- सतलज नदी का प्राचीन नाम शतुद्री नदी (Shatudri River) है।
  • लम्बाई (Length)- सतलज नदी की कुल लम्बाई 1450 किलोमीटर है।
  • विशेषताएं-
  • सतलज नदी शिपकिला दर्रे (Shipkila Pass) से भारत में प्रवेश करती है।
  • सतलज नदी सिन्धु नदी की सबसे लम्बी सहायक नदी है। (Longest Tributary of Indus)
  • सतलज नदी को पूर्ववर्ती नदी (Antecedent River) कहते हैं।
  • अन्य नाम (Other Name)- सतलज नदी को तिब्बत में लाँगचेन खंबाब (Langchen Khambab) के नाम से जाना जाता है।
  • किनारे (On Bank)- सतलज नदी के किनारे लुधियाना (Ludhiana) व फिरोजपुर (Ferozepur) स्थित है।

सतलुज नदी पर चल रही परियोजनाएं (Ongoing Projects on Sutlej River)-

  • (I) नाथपा झाकड़ी परियोजना (Nathpa Jakhadi Project)
  • (II) भाखड़ा परियोजना (Bhakra Project)
  • (III) नांगल परियोजना (Nangal Project)


(I) नाथपा झाकड़ी परियोजना (Nathpa Jakhadi Project)-

  • सतलज नदी पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नाथपा झाकड़ी परियोजना चल रही है।


(II) भाखड़ा परियोजना (Bhakra Project)-

  • सतलज नदी पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भाखड़ा परियोजना चल रही है।


(III) नांगल परियोजना (Nangal Project)-

  • सतलज नदी पर पंजाब (Punjab) में नांगल परियोजना चल रही है।


गोविन्द सागर जलाशय (Govind Sagar Reservoir)-
  • भाखड़ा परियोजना पर हिमाचल प्रदेश में गोविन्द सागर जलाशय (Govind Sagar Reservoir) बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads