Ads Area

मेवाड़ के खालसा क्षेत्र का आंदोलन (Movement of Khalsa Region of Mewar)

मेवाड़ के खालसा क्षेत्र का आंदोलन (Movement of Khalsa Region of Mewar)- राजस्थान में किसान आंदोलन

  • अप्रैल 1921 ई. में जाट किसानों ने उदयपुर से यह आंदोलन प्रारम्भ किया था।


मेवाड़ के खालसा क्षेत्र के आंदोलन का नेता-

  • मेवाड़ में खालसा क्षेत्र के आंदोलन का नेता गोकुल जी जाट था।


पोडोली सम्मेलन (Podoli Conference)- (दिसम्बर 1921)

  • स्थान- पोडोली गाँव, उदयपुर जिला, राजस्थान
  • समय- दिसम्बर 1921
  • पोडोली नामक गाँव राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है।

  • पोडोली सम्मेलन का आयोजन दिसम्बर 1921 ई. में पोडोली गाँव में किया गया था।

  • सम्मेलन के निर्णय-
  • (I) आंदोलन को बिजौलिया आंदोलन की तरह चलाया जाएगा।
  • (II) अगला सम्मेलन मातृकुंडिया (Matrikundiya) में आयोजित किया जाएगा।
  • मातृकुंडिया गाँव राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है।
  • मातृकुंडिया को राजस्थान का हरिद्वार (Haridwar) कहा जाता है।


मातृकुंडिया सम्मेलन (मई 1922 ई.)-

  • स्थान- मातृकुंडिया गाँव, चित्तौड़गढ़ जिला, राजस्थान
  • समय- मई 1922 ई.

  • मई 1922 ई. में चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया गाँव में मातृकुंडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

  • मातृकुंडिया सम्मेलन में किसानों की अधिकांश मांगे स्वीकार कर ली गई थी।
  • किसानों को अफीम की खेती का मुआवजा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads