पटवारी (Patwari)-
- राजस्थान में पटवारी भर्ती से संबंधित 'भर्ती के नियम' (Rules of Recruitment) राजस्व मंडल, अजमेर (Revenue Board, Ajmer) द्वारा बनाये जाते हैं।
- राजस्थान में पटवारी की भर्ती करने वाला आयोग या एजेंसी (Recruitment Agency or Commission) अधीनस्थ चयन बोर्ड, जयपुर (Sub Ordinate Selection Board, Jaipur) है।
नियुक्ति (Appointment)-
- राजस्थान में पटवारी की नियुक्ति सीधी भर्ती परीक्षा के द्वारा की जाती है।
- राजस्थान में पटवारी का नियुक्ति प्राधिकारी (Appointing Authority) या नियुक्ति अधिकारी जिला कलेक्टर (District Collector) होता है। अर्थात् राजस्थान में पटवारी की नियुक्ति जिला कलेक्टर के द्वारा की जाती है।
स्थानांतरण (Transfer)-
- राजस्थान में पटवारी का स्थानांतरण तीन स्तर का होता है। जैसे-
- (I) जिला (District)- पटवारी का स्थानांतरण जिले में जिला कलेक्टर (District Collector) के द्वारा किया जाता है।
- (II) संभाग (Division)- पटवारी का स्थानांतरण संभाग में संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) के द्वारा किया जाता है।
- (III) राजस्थान (Rajasthan)- पटवारी का स्थानांतरण संपूर्ण राजस्थान में राजस्व मंडल, अजमेर (Revenue Board, Ajmer) के द्वारा किया जाता है।
कार्यकाल (Tenure)-
- राजस्थान में पटवारी का कार्यकाल अनिश्चित है। अर्थात् राजस्थान में पटवारी का कार्यकाल निश्चित नहीं है।
प्रशिक्षण (Training)-
- राजस्थान में पटवारी का प्रशिक्षण पटवार प्रशिक्षण केंद्र या पटवार ट्रेनिंग स्कूल (Patwar Training School- PTS) में होता है।
- राजस्थान में वर्तमान में कुल 6 पटवार प्रशिक्षण केंद्र या पटवार ट्रेनिंग स्कूल (PTS) है। जैसे-
- (I) पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, टोंक (Patwari Training School, Tonk)
- (II) पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, कोटा (Patwari Training School, Kota)
- (III) पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, देवखेड़ा, अलवर (Patwari Training School, Dewkhera, Alwar)
- (IV) पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, देबारी, उदयपुर (Patwari Training School, Udaipur)
- (V) पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर (Patwari Training School, Jodhpur)
- (VI) पटवारी प्रशिक्षण केंद्र, गजसिंहपुर, श्रीगंगानगर (Patwari Training School, Gajsinghpur, Sri Gangangar)
पटवारी के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Patwari)-
- राजस्थान में पटवारी के निम्नलिखित कार्य एवं भूमिका है।-
- 1. राजस्व संग्रहण (Revenue Collection)
- 2. राजस्व रिकॉर्ड का प्रबंधन (Management of Land Record)
- 3. राहत कार्यों में भूमिका (Role in Relief Work)
- 4. सांख्यिकी संबंधी कार्य (Statistics related work)
- 5. राजस्व सुधार क्रियान्वयन (Execution of revenue reform)
- 6. राजस्व अभियानों का क्रियान्वयन (Execution of revenue campaigns)
1. राजस्व संग्रहण (Revenue Collection)-
- राजस्व संग्रहण में तीन शर्ते हैं। (There are three conditions in revenue collection) -
- (I) राजस्व संग्रहण एक निश्चित दर पर किया जाना चाहिए जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। (Revenue should be collected in certain rate which is fixed by state government)
- (II) राजस्व संग्रहण निश्चित समयावधि में किया जाना चाहिए। (Revenue should be collected in certain time period)
- (III) संग्रहित राजस्व उप राजकोष में जमा करवाया जाना चाहिए। (Collected revenue should be deposited in sub treasury)
2. राजस्व रिकॉर्ड का प्रबंधन (Management of Land Record)-
- पटवारी एक गाँव या पटवार हल्के के भूअभिलेखों का प्रबंधन या भू अभिलेखों का संधारण करता है। जैसे-
- (I) जमाबंदी (Jamabandi)
- (II) भू-नक्शा (Land maps)
- (III) नामांतरकरण पंजिका (Mutation Register)
- (IV) राजस्व विवाद पंजिका (Register of Revenue cases)
3. राहत कार्यों में भूमिका (Role in Relief Work)-
- पटवारी बाढ़ (Flood), सूखा (Drought), भूकंप (Earthquake), अकाल (Famine), टिड्डी दल आक्रमण (Locust Attack) आदि के समय हुए नुकसान का आकलन करता है।
- नुकसान के आकलन की रिपोर्ट पटवारी के द्वारा तहसीलदार को भेजी जाती है।
4. सांख्यिकी संबंधी कार्य (Statistics related work)-
- पटवारी विभिन्न प्रमाण पत्रों में रिपोर्ट करता है। जैसे-
- (I) मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- (II) आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- (III) हैसियत प्रमाण पत्र (Solvency Certificate)
- (IV) जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
5. राजस्व सुधार क्रियान्वयन (Execution of revenue reform)-
- विभिन्न राजस्व सुधारों का क्रियान्वयन जैसे-
- चकबंदी (Chakbandi)
- हदबंदी (Hadbandi)
- भू अभिलेखों का आधुनिकीकरण (Digitalization of land records)
6. राजस्व अभियानों का क्रियान्वयन (Execution of revenue campaigns)-
- प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan)
- प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashasan Shaharon ke Sang Abhiyan)
- न्याय आपके द्वार अभियान (Nyay Aapke Dwar Abhiyan)
- आपका जिला आपकी सरकार अभियान (Aapka Jila Aapki Sarkar Abhiyan)
पटवारी के अन्य कार्य एवं भूमिका (Other Functions and Role of Patwari)-
- सीमा ज्ञान (Seema Gyan)- land demarcation
- तकासमा (Takashma)- भूमि का बटवारा (division of land)
- सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट तहसीलदार को करना। (To report tehsildar of encroachment on government land)
- तहसीलदार को निर्वाचन कार्यों में सहायता प्रदान करना। (Providing assistance to tehsildar in election work)
Full Form-
- TDR Full Form- Tehsildar (तहसीलदार)
- NTDR Full Form- Nayab Tehsildar (नायब तहसीलदान)
- RI Full Form- Revenue Inspector (गिरदावर या राजस्व निरीक्षक)
- PTS Full Form- Patwari Training School (पटवार प्रशिक्षण केंद्र)
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-
- पटवारी को उत्तर प्रदेश राज्य में लेखपाल कहते हैं।
- पटवारी ट्रेनिंग स्कूल (PTS) एक ट्रेनिंग स्कूल है।
- पटवारी ट्रेनिंग स्कूल (PTS) में प्रोबेशनरी ट्रेनी पटवारी की पढ़ाई होती है।
- पटवारी ट्रेनिंग स्कूल (PTS) का स्टाफ गिरदावर (RI), नायब तहसीलदार (NTDR) तथा तहसीलदार (TDR) की तरह एक अनुभवी राजस्व स्टाफ होता है।