तहसीलदार (Tehsildar- TDR)-
- राजस्थान में तहसीलदार के पद पर नियुक्त दो प्रकार से होती है।
- राजस्थान में तहसीलदार "राजस्थान तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सेवा नियम 1958" (Rajasthan Tehsildar and Naib Tehsildar Service Rules 1958) के तहत कार्य करता है।
नियुक्ति (Appointment)-
- राजस्थान में तहसीलदार की नियुक्ति राजस्व मंडल अजमेर (Revenue Board Ajmer) द्वारा की जाती है।
- राजस्थान में तहसीलदार की नियुक्ति दो प्रकार से होती है। जैसे-
- (I) सीधी भर्ती द्वारा- RAS/RTS सीधी भर्ती के माध्यम से
- (I) पदोन्नति द्वारा- नायब तहसीलदार के पद से पदोन्नत होकर
स्थानांतरण (Transfer)-
- राजस्थान में तहसीलदार का स्थानांतरण राजस्व मंडल अजमेर (Revenue Board Ajmer) द्वारा किया जाता है।
- राजस्थान में तहसीलदार का निलंबन राजस्व मंडल अजमेर (Revenue Board Ajmer) द्वारा किया जाता है।
- राजस्थान में तहसीलदार का निष्कासन राजस्व मंडल अजमेर (Revenue Board Ajmer) द्वारा किया जाता है।
पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा (APO)-
- राजस्थान में तहसीलदार के पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा (APO) का आदेश राजस्व मंडल अजमेर (Revenue Board Ajmer) द्वारा दिया जाता है।
कार्यकाल (Tenure)-
- राजस्थान में तहसीलदार का कार्यकाल अनिश्चित है। अर्थात् तहसीलदार का कार्यकाल निश्चित नहीं है।
प्रशिक्षण (Training)-
- राजस्थान में तहसीलदा का प्रशिक्षण (Training) राजस्थान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर (RRTI, Ajmer) में दिया जाता है।
तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar)-
- 1. राजस्व अधिकारी के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Revenue Officer)
- 2. दंडनायक के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Magistrate)
- 3. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Administrative Officer)
- 4. उप पंजीयक के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Sub Registrar)
- 5. उप राजकोष अधिकारी के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Sub Treasury officer)
1. राजस्व अधिकारी के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Revenue Officer)-
- (I) तहसील में राजस्व संग्रहण (Revenue Collection) को सुनिश्चित करना। (To ensure revenue collection in Tehsil)
- (II) तहसील में भू अभिलेखों का प्रबंधन करना। (Management of land record in tehsil) जैसे-
- (A) जमाबंदी (Jamabandi)
- (B) भू-नक्सा (Land Maps)
- (C) नामांतरकरण पंजिका (Mutation Register)
- (III) सीमा ज्ञान (Seema Gyan)- land demarcation
- (IV) तकासमा (Takashma)- भूमि का बटवारा (division of land)
- (III) अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों पर नियंत्रण (Control over subordinate revenue staff) जैसे-
- (A) नायब तहसीलदार (Nayab Tehsildar- NTDR)
- (B) गिरदावर या राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector- RI)
- (C) पटवारी (Patwari)
- (VII) सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकना (Prohibition on encroachment on government land)
- (VIII) तहसील में फसलों का आंकलन करना। (To estimate crop in Tehsil)
- (IX) नामांतरकरण स्वीकार करना। (To accepting mutation)
- (X) आपदा में फसलों के नुकसान या खराबे का अनुमान लगाना। (To estimate damage crops in disaster)
- (XI) तहसील में विभिन्न राजस्व अभियानों का क्रियान्वयन (Execution of various revenue campaign in sub division) जैसे-
- (A) प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan)
- (B) न्याय आपके द्वार अभियान (Nyay Aapke Dwar Abhiyan)
- (C) आपका जिला आपकी सरकार अभियान (Aapka Jila Aapki Sarkar Abhiyan)
2. दंडनायक के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Magistrate)-
- (I) तहसील में शांति भंग के मामलों में जमानत प्रदान करना। (To grant bail in public nuisance matters in tehsil)- दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत (Under Section 151 of the Code of Criminal Procedure/ CrPC)
- (II) सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में 6 माह की जैल या 200 रुपये जुर्माना। (Encroachment Imprisonment of 6 months or a fine of two hundred rupees in encroachment matter on government land)
3. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Administrative Officer)-
- (I) विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करना। (To issue various certificates) जैसे-
- (A) मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- (B) आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- (C) हैसियत प्रमाण पत्र (Solvency Certificate)
- (II) राजस्व संबंधी जन शिकायतों की सुनवाई करना। (To hear public grievances related revenue administration)
- (III) तहसील में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुनिश्चित करना। (To ensure public distribution system in tehsil)- उचित मूल्य की दुकान द्वारा (by fair price shop)
- (IV) निर्वाचन कार्यों में उपखंड अधिकारी को सहायता प्रदान करना। (To assist Sub Divisional Officer in election work)
4. उप पंजीयक के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Sub Registrar)-
- (I) तहसीलदार उप पंजीयक के रूप में पंजीयन शुल्क व स्टाम्प शुल्क संग्रहण करने का कार्य करता है। (Tehsildar also collects registration and stamp duty in favour of government)
5. उप राजकोष अधिकारी के रूप में तहसीलदार के कार्य एवं भूमिका (Functions and Role of Tehsildar as Sub Treasury officer)-
- (I) तहसीलदार उप राजकोष के संरक्षक या केयर टेकर के रूप में काम करता। (Tehsildar also is a caretaker of sub treasury in tehsil)
तहसीलदार के अन्य कार्य एवं भूमिका (Other Functions and Role of Tehsildar)-
- (I) सार्वजनिक निर्माण विभाग में भूमि अवाप्ति अधिकारी के रूप में (As a land acquisition officer in public works department/ LAO)
- (II) भू प्रबंध विभाग में सहायक भू प्रबंध अधिकारी के रूप में (As a Assistant Settlement Officer in settlement department/ ASO)
- (III) वन विभाग में वन बंदोबस्त अधिकारी के रूप में (As Forest Settlement Officer in forest department/ FSO)
- निम्नलिखित में तहसीलदार के रूप में-
- (I) जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority/ JDA)
- (II) जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority/ JDA)
- (III) अजमेर विकास प्राधिकरण (Ajmer Development Authority/ ADA)
Full Form
- APO Full Form- Awaiting Posting Order (पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा)
- RRTI Full Form- Revenue Research and Training Institute (राजस्थान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र)
- RAS Full Form- Rajasthan Administrative Service (राजस्थान प्रशासनिक सेवा)
- RTS Full Form- Rajasthan Tehsildar Service (राजस्थान तहसीलदार सेवा)
- SDO Full Form- Sub Divisional Officer (उपखंड अधिकारी)
- TDR Full Form- Tehsildar (तहसीलदार)
- NTDR Full Form- Nayab Tehsildar (नायब तहसीलदान)
- RI Full Form- Revenue Inspector (गिरदावर या राजस्व निरीक्षक)
- CrCP Full Form- Code of Criminal Procedure (दंड प्रक्रिया संहिता)
- PRI Full Form- Panchayati Raj Institution (पंचायती राज संस्थान)
- ULB Full Form- Urban Local Bodies (शहरी स्थानीय निकाय)
- RO Full Form- Returning Officer (निर्वाचन अधिकारी)
- ARO Full Form- Assistant Returning Officer (सहायक निर्वाचन अधिकारी)
- LAO Full Form- Land Acquisition Officer (भूमि अवाप्ति अधिकारी)
- ASO Full Form- Assistant Settlement Officer (भू प्रबंध अधिकारी)
- FSO Full Form- Forest Settlement Officer (बन बंदोबस्त अधिकारी)
- JDA Full Form- Jaipur Development Authority (जयपुर विकास प्राधिकरण)
- JDA Full Form- Jodhpur Development Authority (जोधपुर विकास प्राधिकरण)
- ADA Full Form- Ajmer Development Authority (अजमेर विकास प्राधिकरण)
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-
- राजस्थान में प्रत्येक जिले में एक राजकोष (Treasury) होती है।
- राजस्थान में प्रत्येक तहसील में एक उप राजकोष (Sub Treasury) होती है।
- जिला कलेक्टर जिला राजकोष का राजकोष अधिकारी भी होती है।
- जिला राजकोष का रखवाला (Caretaker) जिला राजकोष अधिकारी (District Treasury Officer/ DTO) होता है।
- तहसीलदार उप राजकोष अधिकारी (Sub Treasury Office/ STO) होता है।
- जिले में जिला राजकोष का मालिक जिला कलेक्टर होता है लेकिन केयर टेकर DTO होता है।
- तहसील में राजकोष का मालिक SDO होता है लेकिन केयर टेकर तहसीलदार होता है।
- राजकोष में सरकार की बहुमूल्य संपत्ति को रखा जाता है।
- राजकोष बड़ी तिजोरी होती है। जबकि उप राजकोष छोटी तिजोरी होती है।
- तहसीलदार राजस्व से संबंधित कार्य पटवारी के माध्यम से करवाता है।
- तहसीलदार केवल राजस्व संबंधित जन शिकायतों की सुनवाई कर सकता है। लेकिन उपखंड अधिकारी (SDO) सभी तरह की जन शिकायतों की सुनवायी कर सकता है। अर्थात् उपखंड में किसी भी विभाग से संबंधित जन शिकायतों की सुनवायी कर सकता है।
- नामांतरण (Mutation) स्वीकार करने का कार्य तहसीलदार करता है।
- उप रजिस्ट्रार (Sub Registrar) तहसीलदार ही होता है।
- भू प्रबंध कार्यालय (Settlement Office) में भी तहसीलदार का पद होता है जिसे सहायक भू प्रबंधक अधिकारी (Assistant Settlement Officer/ ASO) कहते हैं।
- वन विभाग में भी तहसीलदार का पद होता है जिसे वन बंदोबस्त अधिकारी (Forest Settlement Officer/ FSO) कहते हैं।
- तहसीलदार पंचायती राज संस्थाओं (PRI) व स्थानीय शहरी निकायों (ULB) के चुनाव में सहायक निर्वाचन अधिकारी (Assistant Returning Officer/ ARO) के रूप में कार्य करता है। (Tehsildar is Assistant Returning Officer in Panchayati Raj Institution and Urban Local Bodies election)
Bhut achi jaankari diya h aapne, aapka course bhut acha h
ReplyDeleteधन्यवाद, GK Class.com में आपका स्वागत है।
Delete