Ads Area

प्रशासनिक सुधार आयोग (Administrative Reforms Commission - ARC)

प्रशासनिक सुधार आयोग (Administrative Reforms Commission - ARC)-

    • 1. प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग (First Administrative Reforms Commission/ First ARC)-


    1. प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग (First Administrative Reforms Commission/ First ARC)-

    • प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन (Formation of the First Administrative Reforms Commission)
    • प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष (Chairperson of First Administrative Reforms Commission)
    • प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशें (Recommendations of First Administrative Reforms Commission)


          प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन (Formation of First Administrative Reforms Commission)-
          • प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन सन् 1966 में किया गया था।


          प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष (Chairperson of First Administrative Reforms Commission)-
          • (I) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के प्रथम अध्यक्ष मोरारजी देसाई (Morarji Desai) थे।

          • (II) मोरारजी देसाई के त्यागपत्र देने के बाद के. हनुमंतैया (K. Hanumanthayya) प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग के दूसरे अध्यक्ष बने थे।


          प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशें (Recommendations of First Administrative Reforms Commission)-

          • प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग ने सन् 1969 में अपनी सिफारिशें दी थी।
          • केंद्र व राज्य के मध्य संबंधों में सुधार के लिए प्रशासनिक सुधार आयोग ने 22 सिफारिशें की थी। जैसे-
          • (I) अनुच्छेद 263 के तहत अंतरराज्यीय परिषद (Inter-State Council) का गठन किया जाए।
          • (II) निष्पक्ष व्यक्ति को राज्यपाल नियुक्त किया जाए।
          • (III) राज्यों को अधिक शक्तियाँ दी जानी चाहिए।
          • (IV) केंद्र पर निर्भरता कम करने के लिए राज्यों को अधिक वित्तीय संसाधन दिए जाने चाहिए।
          • (V) राज्यों में केन्द्रीय बलों की तैनात करने की संघ की शक्ति यथावत् बनी रहनी चाहिए।
          • प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों पर केंद्र सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।

          Post a Comment

          0 Comments

          Top Post Ad

          Below Post Ad