Ads Area

अरब सागर अपवाह तंत्र (Arabian Sea Drainage System)

अरब सागर अपवाह तंत्र (Arabian Sea Drainage System)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • अरब सागर अपवाह तंत्र की नदियां-
  • नर्मदा नदी (Narmada River)- मध्य प्रदेश
  • तापी नदी (Tapi River)- मध्य प्रदेश
  • मांडवी नदी- गोवा
  • जुआरी नदी- गोवा
  • रसोल नदी- गोवा
  • काली नदी- कर्नाटक
  • शरावती नदी- कर्नाटक
  • नेत्रावती नदी- कर्नाटक


मण्डोवी नदी (Mandovi River) या मांडवी नदी-

  • उद्गम (Origin)- मांडवी नदी का उद्गम कर्नाटक राज्य में पश्चिमी घाट के भीमगढ़ नामक स्थान से होता है।

  • संगम (Falls in)- मांडवी नदी का संगम गोवा में जुवारी नदी या जुआरी नदी में होता है। अर्थात् मांडवी नदी गोवा में जुवारी नदी में आकर मिल जाती है।

  • विशेषताएं-
  • मण्डोवी नदी को गोवा की जीवनरेखा कहते हैं। (Life line of Goa)
  • मण्डोवी नदी गोवा की सबसे लम्बी नदी है। (Longest river of Goa)
  • मण्डोवी नदी पर अटल सेतु (Atal Setu) स्थित है।
  • मण्डोवी नदी भीमगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य (Bheemgarh Wildlife Sanctuary) से गुजरती है।
  • मण्डोवी नदी पर चोराओ द्वीप (Chorao Island) स्थित है।
  • चोराओ द्वीप पर सलीम अली पक्षी विहार (Salim Ali Bird Sanctuary) स्थित है।
  • मण्डोवी नदी पर दूधसागर जलप्रपात (Doodhsagar Fall) स्थित है।
  • किनारे (On Bank)- मण्डोवी नदी के किनारे गोवा की राजधानी पणजी (Panaji) स्थित है।


पोन्नानी नदी (Ponnani River) या भरतपूजा नदी (Bharatpuzha River)-

  • उद्गम (Origin)- पोन्ननी नदी या भरतपूजा नदी का उद्गम अन्नामलाई पहाड़ियों (Annamalai Hills) से होता है।
  • पोन्नानी नदी या भरतपूजा नदी को केरल की नील नदी (Nile of Kerala) भी कहते हैं।
  • पोन्नानी नदी या भरतपूजा नदी केरल की सबसे बड़ी नदी (Largest River of Kerala) है।


पेरियार नदी (Periyar)-

  • उद्गम (Origin)- पेरियार नदी का उद्गम अन्नामलाई पहाड़ियों (Annamalai Hills) से होता है।
  • विशेषताएं-
  • पेरियार नदी को केरल की जीवन रेखा कहा जाता है। (Lifeline of Kerala)
  • परियोजना- पेरियार नदी पर केरल में इडुक्की बाँध (Idukki Dam) स्थित है।


महत्पूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads