Ads Area

चित्तौड़गढ़ दुर्ग (चित्तौड़गढ़ जिला, राजस्थान)

चित्तौड़गढ़ दुर्ग (Chittorgarh Fort)-

  • स्थित- चित्तौड़गढ़ जिला, राजस्थान
  • चित्तौड़गढ़ के किले को राजस्थान का गौरव कहा जाता है।
  • चित्तौड़गढ़ के किल को किलो का सिरमौर भी कहा जाता हैं।

  • सन् 2013 में चित्तौड़गढ़ का किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची (UNESCO World Heritage List) में शामिल किया गया था।

  • कुमारपाल प्रबंध के अनुसार चित्रांगद मौर्य ने चित्तौड़गढ़ के किले का निर्माण करवाया था इसलिए चित्तौड़गढ़ किले को चित्रकूट दुर्ग कहा जाता है।
  • 'कुमारपाल प्रबंध' गुजरात के राजा कुमारपाल पर लिखी गई पुस्तक है।
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग गम्भीरी तथा बेडच नदियों के किनारे स्थित है।
  • धान्वन दुर्ग को छोड़कर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में सभी (8) विशेषताएं है। जैसे-
  • 1. गिरी दुर्ग
  • 2. जल दुर्ग
  • 3. वन दुर्ग
  • 4. एरण दुर्ग
  • 5. पारिख दुर्ग
  • 6. पारिध दुर्ग
  • 7. सैन्य दुर्ग
  • 8. सहाय दुर्ग
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग राजस्थान का सबसे बड़ा आवासीय किला है।
  • चित्तौड़गढ़ का किला मेसा पठार पर बना हुआ है।
  • चित्तौड़गढ़ का किला मछली की आकृति का किला है।

  • चित्तौड़गढ़ के किले में कुल 84 तालाब थे।


चित्तौड़गढ़ किले में स्थित इमारतें-

  • 1. सतबीस देवरी (Satbis Devari)
  • 2. चत्रंग तालाब (Chatrang Pond)
  • 3. नवलखा भंडार (Navalakha Bhanar)
  • 4. तुलजा भवानी मंदिर (Tulaja Bhawani Temple)
  • 5. कालिका मंदिर (Kalika Temple)

  • 6. लाखोटा बारी (Lakhota Bari)

  • 7. मीरा मंदिर (Meera Temple)
  • 8. भीमलत तालाब (Bhimlat Pond)


1. सतबीस देवरी (Satbis Devari)-

  • चित्तौड़गढ़ के किले में स्थित 27 छोटे-छेटे जैन मंदिरों को सतबीस देवरी कहते हैं।


2. चत्रंग तालाब (Chatrang Pond)-

  • चित्तौड़गढ़ के किले में स्थित चत्रंग तालाब का निर्माण चित्रांगद मौर्य ने करवाया था।


3. नवलखा भंडार (Navalakha Bhanar)-

  • चित्तौड़गढ़ के किले में स्थित नवलखा भंडाल का निर्माण बनवीर ने करवाया था।

  • बनवीर उडणा राजकुमार पृथ्वीराज की दासी का बेटा था


4. तुलजा भवानी मंदिर (Tulaja Bhawani Temple)-

  • चित्तौड़गढ़ के किले में स्थित तुलजा भवानी मंदिरा का निर्माण बनवीर ने करवाया था।


5. कालिका मंदिर (Kalika Temple)- 

  • चित्तौड़गढ़ के किले में स्थित कालिका मंदिर पहले सूर्य (Sun) मंदिर था वर्तमान में यह कालिका माता का मंदिर है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad