Ads Area

तारागढ़ दुर्ग (बूंदी जिला, राजस्थान)

तारागढ़ दुर्ग (Taragarh Fort)-

  • स्थित- बूंदी जिला, राजस्थान
  • तारागढ़ किला तारे के समान दिखाई देता है।
  • रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling) के अनुसार तारागढ़ किले का निर्माण भूत प्रेतों द्वारा करवाया गया है।
  • कर्नल जेम्स टॉड ने तारागढ़ किले के महलो को सर्वश्रेष्ठ बताया था।
  • तारागढ़ किले के महल भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है।


तारागढ़ के किले में स्थित इमारतें-

  • (I) रानी जी की बावड़ी
  • (II) सुख महल
  • (III) छत्र महल
  • (IV) अनिरुद्ध महल
  • (V) नवल सागर तालाब
  • (VI) गर्भगुंजन तोप


    (I) रानी जी की बावड़ी-

    • तारागढ़ के किले में स्थित रानी जी की बावड़ी का निर्माण अनिरुद्ध की रानी लाड कंवर नाथावत ने करवाया था

    Post a Comment

    0 Comments

    Below Post Ad

    Latest Post Down Ads