Ads Area

भारत की जनसंख्या (Population of India)

भारत की जनसंख्या (Population of India)- जनगणना 2011 के अनुसार

  • 1. भारत में जनसंख्या वितरण (Population Distribution in India)
  • 2. भारत में जनसंख्या घनत्व (Population Density in India)
  • 3. भारत में जनसंख्या वृद्धि (Population Growth in India)
  • 4. भारत में साक्षरता (Literacy in India)
  • 5. भारत में लिंगानुपात (Sex Ratio in India)
  • 6. भारत में ग्रामीण व शहरी जनसंख्या (Rural-Urban Population in India)


भारत (India)-

  • भारत में विश्व के कुल क्षेत्रफल का लगभग 2.4% भाग क्षेत्रफल है।
  • भारत में विश्व की कुल जनसंख्या का 17.5% भाग निवास करता है।
  • जनगणना 2011 के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ है।


जनांकिकीय संक्रमण (Demographic Transition)-

  • भारत वर्तमान में जनांकिकीय संक्रमण (Demographic Transition) की तृतीय अवस्था में है क्योंकि प्राकृतिक वृद्धि दर (Natural Growth Rate) अभी भी अधिक है तथा जन्म दर (Birth Rate) मृत्यु दर (Death Rate) से अधिक है।


भारत की जनसंख्या (Population of India)-

अवधि
(Period)
जनसंख्या
(Population)
#
1901-192123-15 Cr.मंद
(Slow)
1921-195125-36 Cr.स्थिर
(Stable)
1951-198136-68 Cr.तीव्र
(High)
1981-201168-121 Cr.घटती
(Declining)


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad