Ads Area

गोदावरी नदी (Godavari River)

गोदावरी नदी (Godavari River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र में नासिक (Nashik) के पास पश्चिमी घाट (Western Ghat) की कलसुबाई चोटी (Kalsubai Peak) क्षेत्र में स्थित त्रियंबक पठार (Triyambak Plateau) से होता है।
  • संगम (Falls in)- गोदावरी नदी का संगम बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में होता है। अर्थात् गोदावरी नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है।
  • लम्बाई (Length)- गोदावरी नदी की कुल लम्बाई 1465 किलोमीटर है।
  • विशेषताएं-
  • अपवाह क्षेत्र (Drainage Area)- गोदावरी नदी का अपवाह क्षेत्र महाराष्ट्र (Maharashtra), तेलंगाना (Telangana) व आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में है।

  • गोदावरी नदी प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र (Peninsular Drainage System) की नदी है।

  • गोदावरी नदी भारत की दूसरी सबसे लम्बी नदी है। (Second longest river of India)
  • गोदावरी नदी भारत में दूसरे सबसे बड़े अपवाह तंत्र का निर्माण करती है। (Formation of second largest drainage system in India)
  • गोदावरी नदी 3.13 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में अपवाह तंत्र का निर्माण करती है।


गोदावरी नदी के अन्य नाम (Other names of Godavari River)-

  • (I) दक्षिण गंगा (Dakshin Ganga)

  • (II) वृद्ध गंगा (Vriddha Ganga)


गोदावरी नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Godavari River)-

  • 1. गोदावरी नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Godavari River)
  • 2. गोदावरी नदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Godavari River)


1. गोदावरी नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Godavari River)-

  • (I) प्रवार नदी (Pravara River)

  • (II) मंजरा नदी (Manjara River)


2. गोदावरी नदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Godavari River)-

  • (I) पूर्णा नदी (Purna River)
  • (II) प्राणहिता नदी (Pranahita River)-
    • (A) पेनगंगा नदी (Penganga River)- प्राणहिता नदी की सहायक नदी
    • (B) वर्धा नदी (Wardha River)- प्राणहिता नदी की सहायक नदी
    • (C) वेनगंगा नदी (Venganga River)- प्राणहिता नदी की सहायक नदी
  • (III) इन्द्रावती नदी (Indravati River)
  • (IV) सबरी नदी (Sabari River)-
    • (A) सिलेरु नदी (Sileru River)- सबरी नदी की सहायक नदी
    • (B) मचकुंड नदी (Machkund River)- सबरी नदी की सहायक नदी


गोदावरी नदी पर स्थित बाँध (Dam on Godavari River)-

  • 1. पोलावरम बांध (Polavaram Dam)
  • 2. बालीमेला बांध (Balimela Dam)
  • 3. निजाम सागर बांध (Nizam Sagar Dam)


1. पोलावरम बांध (Polavaram Dam)-

  • पोलावरम बांध गोदावरी नदी (Godavari River) पर आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में बना हुआ है।


2. बालीमेला बांध (Balimela Dam)-

  • बालीमेला बांध गोदावरी की सहायक नदी सबरी नदी की सहायक नदी सिलेरु नदी (Sileru River) पर ओड़िसा (Odisha) में बना हुआ है।


3. निजाम सागर बांध (Nizam Sagar Dam)-

  • निजाम सागर बांध गोदावरी की दायीं ओर की सहायक नदी मंजरा नदी (Manjara River) पर तेलंगाना (Telangana) में बना हुआ है।


चित्रकोट जल प्रपात (Chitrakoot Water fall)-

  • चित्रकोट जलप्रपात गोदावरी नदी की बायीं ओर की सहायक नदी इंद्रावती नदी (Indravati River) पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads