कृष्णा नदी (Krishna River)- (भारत की प्रमुख नदियां)
- उद्गम (Origin)- कृष्णा नदी का उद्गम महाराष्ट्र (Maharashtra) में पश्चिमी घाट (Western Ghat) की महाबलेश्वर चोटी (Mahableshwar Peak) से होता है।
- संगम (Falls in)- कृष्णा नदी का संगम बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में होता है। अर्थात् कृष्णा नदी बंगाल की खाड़ी में आकर गिरती है।
- लम्बाई (Length)- कृष्णा नदी की कुल लम्बाई 1401 किलोमीटर है।
- विशेषताएं-
- अपवाह क्षेत्र (Drainage Are)- कृष्णा नदी का अपवाह क्षेत्र महाराष्ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka), तेलंगाना (Telangana) तथा आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में है।
- कृष्णा नदी दक्षिण भारत की दूसरी सबसे लम्बी नदी है। (Second longest river of South India)
- कृष्णा नदी प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र (Peninsular Drainage System) की नदी है।
कृष्णा नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Krishna River)-
- 1. कृष्णा नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Krishna River)
- 2. कृष्णा नदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Krishna River)
1. कृष्णा नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Krishna River)-
- (I) कोयना नदी (Koyna River)
- (II) घाटप्रभा नदी (Ghatprabha River)
- (III) मालप्रभा नदी (Malaprabha River)
- (IV) तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra River)
2. कृष्णा नदी की बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Krishna River)-
- (I) भीम नदी (Bhima River)
- (II) मूसी नदी (Musi River)
कृष्णा नदी पर स्थित बाँध (Dam on Krishna River)-
- (I) नागार्जुनसागर बांध (Nagarjunasagar Dam)
- (II) श्रीसेलम बांध (Srisailam Dam)
- (III) अलमाटी बांध (Almatti Dam)
(I) नागार्जुनसागर बांध (Nagarjunasagar Dam)-
- नागार्जुनसागर बांध कृष्णा नदी पर आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) व तेलंगाना (Telangana) के सीमा क्षेत्र में स्थित है।
(II) श्रीसेलम बांध (Srisailam Dam)-
- श्रीसेलम बांध कृष्णा नदी पर आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) व तेलंगाना (Telangana) के सीमा क्षेत्र में स्थित है।
(III) अलमाटी बांध (Almatti Dam)-
- अलमाटी बांध कृष्णा नदी पर कर्नाटक (Karnataka) में स्थित है।
कोयना नदी पर स्थित बाँध (Dam on Koyna River)-
- (I) कोयना बांध (Koyna Dam)
(I) कोयना बांध (Koyna Dam)-
- कोयना बांध कोयना नदी (Koyna River) पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में स्थित है।
- कोयना नदी कृष्णा की दायीं ओर की सहायक नदी है।
- कोयना बांध पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसागर झील (Sivasagar Lake) भी स्थित है।
तुंगभद्रा नदी पर स्थित बाँध (Dam on Tungabhadra River)-
- (I) तुंगभद्रा बांध (Tungabhadra Dam)
(I) तुंगभद्रा बांध (Tungabhadra Dam)-
- तुंगभद्रा बांध तुंगभद्रा नदी पर कर्नाटक (Karnataka) में स्थित है।
- तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra River) कृष्णा की दायीं ओर की सहायक नदी है।