औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index of Industrial Production- I.I.P.)- IIP सूचकांक (IIP Index)
- IIP Full Form = Index of Industrial Production
- IIP का पूरा नाम = औद्योगिक उत्पादन सूचकांक
- औद्योगिक उत्पादन सूचकांक किसी अर्थव्यवस्था के औद्योगिक क्षेत्र में किसी खास अवधि में उत्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी देता है।
- सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) के अधीन NSO द्वारा औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक के आंकड़े हर माह जारी किए जाते हैं।
- NSO Full Form = National Statistical Office
- NSO का पूरा नाम = राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
- औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक के आंकड़े आधार वर्ष के मुकाबले उत्पादन में बढ़ोतरी या कमी के संकेत देते हैं।
- पहले औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष 2004-05 था।
- वर्तमान में औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष 2011-12 है।
- औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष 12 मई 2017 को 2004-05 से बदलकर 2011-12 कर दिया गया था।
- औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक उद्योग क्षेत्र में हो रही संवृद्धि को बताने का सबसे सरल तरीका है।
- औद्योगिकी उत्पादन सूचकांक विनिर्माण (Manufacturing), खनन (Mining) तथा विद्युत क्षेत्र (Power Sector) की 407 मदों (Items) के उत्पादन के आधार पर मापा जाता है जिसमें सबसे ज्यादा भारांश विनिर्माण क्षेत्र को दिया जाता है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में क्षेत्रों का विभाजन (Division of Sectors in Index of Industrial Production)-
- 1. विनिर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector)- 77.63% (भारांश/ Weightage)
- 2. खनन क्षेत्र (Mining Sector)- 14.37% (भारांश/ Weightage)
- 3. विद्युत क्षेत्र (Power/ Electricity Sector)- 7.99% (भारांश/ Weightage)
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 407 मदों का वर्गीकरण (Classification of 407 Items in Index of Industrial Production)-
- उपयोग के आधार पर इन 407 मदों (Items) को 6 भागों में वर्गीकृत किया गया है। जैसे-
- 1. प्राथमिक या बुनियादी वस्तुएं (Primary or Basic Items)
- 2. पूंजीगत वस्तुएं (Capital Goods)
- 3. मध्यस्थ वस्तुएं (Intermediate Items)
- 4. विनिर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर वस्तुएं (Manufacturing and Infrastructure Goods)
- 5. टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Durable Consumer Goods)
- 6. गैर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Non-Durable Consumer Goods)
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 407 मदों का भारांश (Weights of 407 Items in Index of Industrial Production)-
- औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 407 मदों के 6 भागों का भारांश क्रमशः-
- 1. प्राथमिक या बुनियादी वस्तुएं (Primary or Basic Items)- 34.1%
- 2. मध्यस्थ वस्तुएं (Intermediate Items)- 17.2%
- 3. गैर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Non-Durable Consumer Goods)- 15.3%
- 4. टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Durable Consumer Goods)- 12.8%
- 5. विनिर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर वस्तुएं (Manufacturing and Infrastructure Goods)- 12.3%
- 6. पूंजीगत वस्तुएं (Capital Goods)- 8.2%
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 407 मदों का विभाजन (Division of 407 Items in Index of Industrial Production)-
- औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 407 मदों के 6 भागों में शामिल मद (Items) क्रमशः-
- 1. मध्यस्थ वस्तुएं (Intermediate Items)- 110 मद (Items)
- 2. गैर टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Non-Durable Consumer Goods)- 100 मद (Items)
- 3. टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (Durable Consumer Goods)- 86 मद (Items)
- 4. पूंजीगत वस्तुएं (Capital Goods)- 67 मद (Items)
- 5. विनिर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर वस्तुएं (Manufacturing and Infrastructure Goods)- 29 मद (Items)
- 6. प्राथमिक या बुनियादी वस्तुएं (Primary or Basic Items)- 15 मद (Items)
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-