Ads Area

कावेरी नदी (Kaveri River)

कावेरी नदी (Kaveri River/ Cauvery River)- (भारत की प्रमुख नदियां)

  • उद्गम (Origin)- कावेरी नदी का उद्गम कर्नाटक (Karnataka) में पश्चिमी घाट (Western Ghat) की ब्रह्मगिरी पहाड़ियों (Brahmagiri Hills) से होता है।
  • संगम (Falls in)- कावेरी नदी का संगम बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में होता है। अर्थात् कावेरी नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है।
  • विशेषताएं-
  • अपवाह क्षेत्र (Drainage Area)- कावेरी नदी का अपवाह क्षेत्र कर्नाटक (Karnataka) व तमिलनाडु (Tamil Nadu) में है।

  • कावेरी नदी प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र (Peninsular Drainage System) की नदी है।

  • सांस्कृतिक महत्व के कारण कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा (Ganga of South India) कहते हैं।
  • कावेरी नदी सदावाहिनी नदी (Perennial River) है। क्योंकि कावेरी नदी दक्षिण-पश्चिम (South-west monsoon) तथा उत्तर-पूर्वी मानसून (North-east monsoon) से जल प्राप्त करती है।
  • कावेरी नदी के बेसिन में चावल की खेती की जाती है। (Rice cultivation in basin)


नदी द्वीप (River Island)-

  • कावेरी नदी तीन बार दो धाराओं में बँटती है जिसके कारण कावेरी नदी क्षेत्र में नदी द्वीपों का निर्माण होता है। जैसे-
  • (I) श्रीरंगपट्टनम नदी द्वीप (Shrirangapattnam Island)
  • (II) शिवसमुद्रम नदी द्वीप (Shivsamudram Island)
  • (III) श्रीरंगम द्वीप (Shrirangam Island)


(I) श्रीरंगपट्टनम नदी द्वीप (Shrirangapattnam Island)-

  • कावेरी नदी के द्वारा कर्नाटक (Karnataka) में श्रीरंगपट्टनम नदी द्वीप का निर्माण किया जाता है।


(II) शिवसमुद्रम नदी द्वीप (Shivsamudram Island)-

  • कावेरी नदी के द्वारा कर्नाटक (Karnataka) में शिवसमुद्रम नदी द्वीप की निर्माण किया जाता है।


(III) श्रीरंगम द्वीप (Shrirangam Island)-

  • कावेरी नदी के द्वारा तमिलनाडु (Tamil Nadu) में श्रीरंगम द्वीप का निर्माण किया जाता है।


कावेरी नदी की सहायक नदियां (Tributaries of Kaveri River)-

  • 1. कावेरी नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Kaveri River)

  • 2. कावेरी नदी का बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Kaveri River)


1. कावेरी नदी की दायीं ओर की सहायक नदियां (Right Side Tributaries of Kaveri River)-

  • (I) लक्ष्मण तीर्थ नदी (Lakshmanathirtha River)
  • (II) कब्बानी नदी (Kabbani River)
  • (III) भवानी नदी (Bhavani River)
  • (IV) अमरावती नदी (Amravati River)


2. कावेरी नदी का बायीं ओर की सहायक नदियां (Left Side Tributaries of Kaveri River)-

  • (I) हेमावती नदी (Hemavati River)
  • (II) शिमशा नदी (Shimsha River)
  • (III) अरकावती नदी (Arkavati River)


कावेरी नदी पर स्थित बांध (Dam on Kaveri River)-

  • (I) कृष्णराज सागर बांध (Krishnaraja Sagar Dam)
  • (II) शिवसमुद्रम बांध (Shivasamudram Dam)
  • (III) मेटुर बांध (Mettur Dam)


(I) कृष्णराज सागर बांध (Krishnaraja Sagar Dam)-

  • कृष्णराज सागर बांध कावेरी नदी पर कर्नाटक (Karnataka River) में स्थित है।


(II) शिवसमुद्रम बांध (Shivasamudram Dam)-

  • शिवसमुद्रम बांध कावेरी नदी पर कर्नाटक (Karnataka) में स्थित है।

  • कावेरी नदी पर कर्नाटक में शिवसमुद्रम बांध 1902 ई. में बनाया गया था।


(III) मेटुर बांध (Mettur Dam)-

  • मेटुर बांध कावेरी नदी पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्थित है।

  • मेटुर बांध पर तमिलनाडु में स्टेनली जलाशय (Stanley Reservoir) भी स्थित है।


 कावेरी नदी पर स्थित जलप्रपात (Waterfalls on Kaveri River)-

  • (I) शिवसमुद्रम जलप्रपात (Shivasamudram Waterfalls)

  • (II) होगेनक्कल जलप्रपात (Hogenakkal Waterfalls)


(I) शिवसमुद्रम जलप्रपात (Shivasamudram Waterfalls)-

  •  शिवसमुद्रम जलप्रपात कावेरी नदी पर कर्नाटक (Karnataka) में स्थित है।


(II) होगेनक्कल जलप्रपात (Hogenakkal Waterfalls)-

  • होगेनक्कल जलप्रपात कावेरी नदी पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्थित है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad