Ads Area

भारत में महारत्न कंपनियां (Maharatna Companies in India)

भारत की महारत्न कंपनियां (Maharatna Companies of India)-

    • महारत्न (Maharatna)
    • महारत्न के दर्जे हेतु आवश्यक मानदंड (Required Criteria for Maharatna Status)
    • महारत्न कंपनी को लाभ (Benefits of Maharatna Company)
    • भारत में महारत्न कंपनियां (Maharatna Companies in India)


          महारत्न (Maharatna)-

          • भारत में महारत्न योजना की शुरुआत सन् 2010 में की गई थी।
          • भारत में महारत्न योजना (Maharatna Scheme) का उद्देश्य बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (Public Sector Enterprises) को स्वायतता (Autonomy) देककर अपने कारोबार का विस्तार करने तथा विश्व में बड़ी कम्पनी के रूप में उभरने में समर्थ बनाना है।


          महारत्न के दर्जे हेतु आवश्यक मानदंड (Required Criteria for Maharatna Status)-

          • 1. कंपनियों को नवरत्न (Navratna) का दर्जा प्राप्त होना चाहिए।
          • 2. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियामको के अंतर्गत न्यूनतम निर्धारित सार्वजनिक हिस्सेदारी (Minimum Prescribed Public Shareholding 51%) के साथ भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Exchange) में सूचीबद्ध होनी चाहिए।
          • SEBI Full Form = Securities and Exchange Board of India
          • SEBI का पूरा नाम = भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड
          • 3. विगत तीन वर्षों की अवधि में औसत वार्षिक कारोबार या व्यवसाय (Average Annual Turnover) 25,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
          • 4. पिछले तीन वर्षों में औसत वार्षिक निवल मूल्य (Average Annual Net Worth) 15,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
          • 5. पिछले तीन वर्षों का औसत वार्षिक शुद्ध लाभ (Average Annual Net Profit) 5,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए।
          • 6. कंपनियों की व्यापार के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में महत्वपूर्ण उपस्थिति होनी चाहिए।


          महारत्न कंपनी को लाभ (Benefits of Maharatna Company)-

          • महारात्न कंपनियां बिना सरकार की अनुमति के अपने निवल मूल्य (Net Worth) के 15% या 5,000 करोड़ रुपये तक घरेलू (Domestic) और विदेशी (Foreign) कंपनियों के साथ विलय (Merger) और अधिग्रहण (Acquisitions) या निवेश (Investment) कर सकती है। 


          भारत में महारत्न कंपनियां (Maharatna Companies in India)-

          • 22 सितम्बर 2022 को रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (Rural Electrification Corporation Limited- REC) को महारत्न का दर्जा मिलने के बाद भारत में महारत्न कंपनियों की कुल संख्या 12 हो गई है।
          • वर्तमान में भारत में कुल 12 महारत्न कंपनियां है। जैसे-
          • 1. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
          • 2. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL)
          • 3. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
          • 4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
          • 5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
          • 6. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
          • 7. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)
          • 8. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC)
          • 9. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
          • 10. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
          • 11. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC)
          • 12. रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (REC)


          1. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited- BHEL)-

          • BHEL Full Form = Bharat Heavy Electricals Limited
          • BHEL का पूरा नाम = भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- (BHEL) कंपनी की स्थापना सन् 1964 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
          • विशेषताएं-
          • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भारत की पहली महारत्न कंपनी है।
          • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को महारत्न कंपनी का दर्जा सन् 2013 में दिया गया था।


          2. गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL India Limited- GAIL)-

          • GAIL Full Form = GAIL India Limited
          • GAIL का पूरा नाम = गेल इंडिया लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- (GAIL) कंपनी की स्थापना सन् 1984 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।


          3. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited- SAIL)-

          • SAIL Full Form = Steel Authority of India Limited
          • SAIL का पूरा नाम = स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कंपनी की स्थापना सन् 1954 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।


          4. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)-

          • IOCL Full Form = Indian Oil Corporation Limited
          • IOCL का पूरा नाम = इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) कंपनी की स्थापना सन् 1959 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
          • विशेषताएं-
          • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) कंपनी भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के अधीन कार्य करती है।


          5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)-

          • HPCL Full Form = Hindustan Petroleum Corporation Limited

          • HPCL का पूरा नाम = हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) कंपनी की स्थापना सन् 1974 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) कंपनी का मुख्यालय मुम्बई (Mumbai) में  स्थित है।
          • विशेषताएं-
          • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) कंपनी भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के अधीन कार्य करती है।


          6. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)-

          • BPCL Full Form = Bharat Petroleum Corporation Limited
          • BPCL का पूरा नाम = भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) कंपनी की स्थापना सन् 1952 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) कंपनी का मुख्याल मुम्बई (Mumbai) में स्थित है।
          • विशेषताएं-
          • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) कंपनी भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum and Natural Gas) के अधीन कार्य करती है।


          7. राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC)-

          • NTPC Full Form = National Thermal Power Corporation Limited/ NTPC Limited
          • NTPC का पूरा नाम = राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) कंपनी की स्थापना सन् 1975 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) कंपनी का मुख्याल दिल्ली में स्थित है।


          8. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC)-

          • ONGC Full Form = Oil and Natural Gas Corporation Limited
          • ONGC का पूरा नाम = ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) कंपनी की स्थापना सन् 1956 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) कंपनी का मुख्यालय देहरादून (Dehradun) में स्थित है।


          9. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)-

          • CIL Full Form = Coal India Limited
          • CIL का पूरा नाम = कोल इंडिया लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) कंपनी की स्थापना सन् 1975 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) कंपनी का मुख्यलय कोलकाता (Kolkata) में स्थित है।


          10. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)-

          • PGCIL Full Form = Power Grid Corporation of India Limited
          • PGCIL का पूरा नाम = पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) कंपनी की स्थापना सन् 1989 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम (Gurugram) में स्थित है।


          11. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC)-

          • PFC Full Form = Power Finance Corporation Limited
          • PFC का पूरा नाम = पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) कंपनी  की स्थापना सन् 1986 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
          • विशेषताएं-
          • पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) कंपनी भारत की 11वीं महारत्न दर्जा प्राप्त कंपनी है।
          • पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) कंपनी को 12 अक्टूबर 2021 को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया गया था।


          12. रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (REC)-

          • REC Full Form = Rural Electrification Corporation Limited
          • REC का पूरा नाम = रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड
          • स्थापना (Establishment)- रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (REC) कंपनी की स्थापना सन् 1969 में की गई थी।
          • मुख्यालय (Headquarter)- रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (REC) कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
          • विशेषताएं-
          • रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (REC) भारत की 12वीं महारत्न दर्जा प्राप्त कंपनी है।
          • रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (REC) कंपनी को 22 सितम्बर 2022 को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है।


          महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

          Post a Comment

          0 Comments

          Top Post Ad

          Below Post Ad