भारत की मिट्टी (Soil of India)-
- मृदा का निर्माण चट्टानों के अपक्षय से होता है। (Soil is formed by the weathering of rocks)
- मृदा कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थों का मिश्रण होती है। (Soil is a mixture or organic and inorganic matter) जैसे-
- (I) जैव पदार्थ (Organic Matter)- 5%
- (II) खनिज (Minerals)- 45%
- (III) जल (Water)- 25%
- (IV) वायु (Air)- 25%
- मृदा निर्माण की प्रक्रिया लम्बी होती है जिसके अंतर्गत मृदा में भौतिक, रासायनिक व जैविक परिवर्तन होते हैं। (The process of soil formation is very long during which soil undergoes physical, chemical and organic changes)
- मृदा निर्माण की प्रक्रिया को पेडोजिनेसिस कहते हैं। (The process of soil formation is called pedogenesis)
- मृदा के अध्ययन को पेडोलॉजी कहते हैं अर्थात् मृदा विज्ञान को पेडोलॉजी कहा जाता है। (The study of soil is called pedology)
- मृदा विज्ञान का जनक वी.वी. डॉकुचेव को माना जाता है। (V.V. Dockuchaiev is considered as the father of pedology)
- वी.वी. डॉकुचेव रूसी वैज्ञानिक (Russian Scientist) थे।
भारत में मृदा के कणों का आकार (Size of Soil Particles in India)-
- (I) बजरी (Gravel)- 2mm या 2mm से अधिक आकार होता है।
- (II) बालू (Sand)- 0.05mm से 2mm तक आकार होता है।
- (III) गाद (Silt)- 0.002mm से 0.05mm तक आकार होता है।
- (IV) मृतिका (Clay)- 0.002mm या 0.002mm से कम आकार होता है।
- इन कणों के मिश्रण से विभिन्न मृदाये बनती है।
मृदा का pH मान (Soil pH Value)-
- (I) ऊसर मृदा (Unproductive Soil) का pH मान 0 pH से 4.5 pH तक होता है।
- (II) अम्लीय मृदा (Acidic Soil) का pH मान 4.5 pH से 6.5 pH तक होता है।
- (III) अच्छी मृदा (Good Soil) का pH मान 6.5 pH से 7.5 pH तक होता है।
- (IV) लवणीय मृदा (Saline Soil) का pH मान 7.5 pH से 8.5 pH तक होता है।
- (V) क्षारीय मृदा (Alkaline Soil/ Basic Soil) का pH मान 8.5 pH से 14 pH तक होता है।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-