तारागढ़ दुर्ग (Taragarh Fort)-
- स्थित- अजमेर जिला, राजस्थान
- शाहजहाँ के शासन काल में विठ्ठलदास गौड़ तारागढ़ किले का सेनाध्यक्ष था।
- हरविलास शारदा के अनुसार तारागढ़ किला राजस्थान का प्राचीनतम गिरी दुर्ग है तथा तारागढ़ दुर्ग ने सर्वाधिक आक्रमणों का सामना किया था।
- दाराशिकोह (औरंगजेब का भाई) ने तारागढ़ किले में शरण ली थी।
- लॉर्ड विलियम बेंटिक (William Bentick) ने तारागढ़ किले को आरोग्य सदन (सेनेटोरियम) में बदल दिया था।
तारागढ़ किले के अन्य नाम-
- (I) राजस्थान का जिब्राल्टर
- (II) गढ़बीठली
(I) राजस्थान का जिब्राल्टर-
- बिशप हैबर (Bishop Haber) ने तारागढ़ किले को राजस्थान का जिब्राल्टर (Gibraltar) कहा था।
(II) गढ़बीठली-
- तारागढ़ का किला बीठली पहाड़ी पर बना हुआ है इसलिए तारागढ़ किले को गढ़बीठली (Garhbithali) कहा जाता है।
तारागढ़ किले में स्थित इमारतें-
- (I) नाना साहब का झालरा- पानी का तालाब
- (II) मीरान साहब की दरगाह
- (III) घोड़े की मजार
- (IV) हिंजडे की मजार
- (V) शीशा खान गुफा
- (VI) 14 बुर्जें (Burjs)
- (VII) इब्राहिम खाँ का झालरा
- तारागढ़ के किले में स्थित नाना साहब का झालरा एक पानी का तालाब है।