Ads Area

मरुस्थलीकरण (Desertification)

मरुस्थलीकरण (Desertification)-

  • मरुस्थलीकरण (Desertification)- "उपजाऊ भूमि का क्षरण" (Degradation of Fertile Land)
  • मरुस्थलीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें उपजाऊ भूमि का क्षरण होता है, परिणाम स्वरूप वह अपनी वनस्पति तथा जीवों को खोकर रेगिस्तान में परिवर्तित हो जाती है।
  • मरुस्थलीकरण के कारण पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।
  • मरुस्थलीकरण जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, अवैज्ञानिक कृषि, सूखे तथा मानवीय गतिविधियों के कारण बढ़ता है।


मरुस्थलीकरण के कारण (Causes of Desertification)-

  • अत्यधिक पशु चराई (Overgrazing)
  • निर्वनीकरण (Deforestation)
  • कृषि की अवैज्ञानिक तरीके (Unscientific methods of agriculture)
  • शहरीकरण तथा अन्य प्रकार से भूमि के उपयोग में बदलाव (Urbanization and other land use changes)
  • जलवायु परिवर्तन (Climate Change)
  • भूमि से संसाधनों का अत्यधिक दोहन तथा खनन (Overexploitation and mining of resources from the land)
  • प्राकृतिक आपदाएं (Natural Disasters)


मरुस्थलीकरण के प्रभाव (Impacts of Desertification)-

  • मरुस्थलीय क्षेत्रों में कृषि कार्य मुश्किल तथा असंभव हो जाते हैं।
  • मरुस्थलीकरण के कारण गरीबी का प्रकोप बढ़ता है।
  • भूखमरी की संभावना बढ़ जाती है।
  • मिट्टी की गुणवत्ता नष्ट होने के कारण पानी की गुणवत्ता भी खराब हो जाती है।
  • मरुस्थलीकृत क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना अधिक होती है।


भारत में मरुस्थलीकरण (Desertification of India)-

  • हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम अभिसमय (UNCCD) में प्रस्तुत किये गये भारत सरकार के आंकडों के अनुसार भारत में पिछले एक दशक में अपने 31% घास के मैदानों को खो दिया है।
  • UNCCD Full Form = United Nations Convention to Combat Desertification
  • UNCCD का पूरा नाम = संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम अभिसमय
  • अन्य रिपोर्ट के अनुसार भारत के कुछ क्षेत्रफल का 32% भाग मरुस्थलीकरण की चपेट में है।
  • 2003-05 तथा 2011-13 के बीच भारत के 26 राज्यों में मरुस्थलीकरण के स्तर में वृद्धि देखी गई है।
  • भारत की 80% से अधिक मरुस्थलीकृत भूमि सिर्फ 9 राज्यों में स्थित है।


मरुस्थलीकरण को कम करने के उपाय (Measures to reduce desertification)-

    • 1. स्थानीय स्तर पर या स्थानीय स्तर पर मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए किए गए उपाय (Measures taken to prevent desertification at the local level)
    • 2. राष्ट्रीय स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए किए गए उपाय (Measures taken to prevent desertification at the national level)
    • 3. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्तर पर मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए किए गए उपाय (Measures Taken To Curb Desertification Globally)


    1. स्थानीय स्तर पर या स्थानीय स्तर पर मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए किए गए उपाय (Measures taken to prevent desertification at the local level)-

    • जल प्रबंधन पर ध्यान दिया जाना चाहिए तथा वर्षा जल को संचित करके इसका उपयोग किया जाना चाहिए।
    • वक्षारोपण के माध्यम से मृदा की उर्वरता को बढ़ाया जाना चाहिए तथा मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए विंडब्रेक के रूप में उपयोग में लाना चाहिए।
    • मिट्टी को उड़ने से रोकने के लिए रेत की बाड़ बनायी जानी चाहिए।
    • पादपों के अवशेषों का उपयोग खेतों में मल्चिंग हेतु किया जाना चाहिए जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है तथा वाष्पीकरण कम हो जाता है।


    2. राष्ट्रीय स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए किए गए उपाय (Measures taken to prevent desertification at the national level)-

      • (I) कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम (Command Area Development Program- CADP)
      • (II) एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP)
      • (III) रेगिस्तान विकास कार्यक्रम (Desert Development Program)
      • (IV) राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम (National Afforestation Program)
      • (V) नेशनल एक्सन प्रोग्राम टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (National Action Program to Combat Desertification)
      • (VI) मरुस्थलीकरण तथा भूमि क्षरण एटलस (Desertification and Land Degradation Atlas)


              (I) कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम (Command Area Development Program- CADP)-

              • कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम (CADP) 1974 में प्रारम्भ किया गया था।
              • CADP Full Form = Command Area Development Program
              • CADP का पूरा नाम = कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम
              • कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम का देश के विभिन्न राज्यों में समन्वय एवं क्रियान्वयन जल संसाधन मंत्रालय (Ministry of Water Resources) द्वारा किया जाता है।
              • कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम का उद्देश्य जल प्रबंधन के माध्यम से सिंचाई क्षमता में सुधार लाना था।


              (II) एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP)-

              • IWMP Full Form = Integrated Watershed Management Program
              • IWMP का पूरा नाम = एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम
              • एकीकृत वायरशेड प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत सन् 1989-90 में की गई थी।
              • सन् 2003 में एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम का नाम बदलकर हरियाली दिशानिर्देश (Haryali Guidelines) कर दिया गया है।
              • वर्तमान में एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (हरियाली दिशानिर्देश) को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल किया गया है।


              (III) रेगिस्तान विकास कार्यक्रम (Desert Development Program)-

              • DDP Full Form = Desert Development Program
              • DDP का पूरा नाम = रेगिस्तान विकास कार्यक्रम
              • सन् 1995 में ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry) के द्वारा देश भर के क्षेत्रों में सूखे के प्रभाव को कम करने के लिए रेगिस्तान विकास कार्यक्रम (DDP) की शुरुआत की गई थी।


              (IV) राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम (National Afforestation Program)-

              • NAP Full Form = National Afforestation Program
              • NAP का पूरा नाम = राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम
              • सन् 2000 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) के द्वारा राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।


              (V) नेशनल एक्सन प्रोग्राम टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (National Action Program to Combat Desertification)-

              • सन् 2001 से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change) के द्वारा नेशनल एक्सन प्रोग्राम टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन लागू किया गया है।


              (VI) मरुस्थलीकरण तथा भूमि क्षरण एटलस (Desertification and Land Degradation Atlas)-

              • भारत के मरुस्थलीकरण तथा भूमि क्षरण एटलस (Land Degradation Atlas) को इसरो (ISRO) के द्वारा सन् 2016 में जारी किया गया था।
              • ISRO Full Form = Indian Space Research Organisation
              • ISRO का पूरा नाम = भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन


              3. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्तर पर मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए किए गए उपाय (Measures Taken To Curb Desertification Globally)-

                • (I) सतत विकास लक्ष्य (SDG)-15
                • (II) बॉन चैलेंज (Bonn Challenge)
                • (III) संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD)


                    (I) सतत विकास लक्ष्य (SDG)-15

                    • SDG Full Form = Sustainable Development Goals
                    • SDG का पूरा नाम = सतत् विकास लक्ष्य
                    • सतत् विकास लक्ष्य (SDG) 2030 के लक्ष्य क्रमांक 15 में यह घोषित किया गया है कि हम पृथ्वी ग्रह पर संसाधनों के सतत उपयोग को बढ़ावा देकर पृथ्वी सतह को क्षरण से बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


                    (II) बॉन चैलेंज (Bonn Challenge)-

                    • बॉन चैलेंज के अनुसार विश्व की 350 मिलियन हेक्टेयर वनोन्मूलित एवं निम्नीकृत भूमि को 2030 तक पुनः उर्वरक भूमि में बदला जाएगा।


                    (III) संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD)-

                    • UNCCD Full Form = United Nations Convention To Combat Desertification
                    • UNCCD का पूरा नाम = संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम अभिसमय (संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन)
                    • संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) को 17 जून, 1994 को पेरिस (फ्रांस) में सदस्य देशों के हस्ताक्षर हेतु जारी किया गया था।
                    • प्रतिवर्ष 17 जून को मरुस्थलीकरण एवं सूखे से निपटने के लिए विश्व दिवस (World Day) के रूप में मनाया जाता है।
                    • सन् 1994 में भारत संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) का सदस्य बना था।
                    • संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) दिसम्बर 1996 से प्रभावी हुआ।
                    • संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) को लोकप्रिय बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वर्ष 2006 को अन्तर्राष्ट्रीय मरुस्थल एवं मरुस्थलीकरण वर्ष (International Year of Desert and Desertification) के रूप में घोषित किया था।


                    UNCCD की COP (Conference of Parties in UNCCD)-

                    • COP Full Form = Conference of Parties
                    • COP का पूरा नाम = पार्टियों का सम्मेलन
                    • UNCCD के प्रथम 5 सम्मेलन का आयोजन सन् 1997 से 2001 के बीच प्रति वर्ष किया गया। इसके बाद UNCCD का सम्मेलन दो वर्ष के अन्तराल से किया जाता है।
                    • UNCCD की COP-14 का आयोजन सन् 2019 में नई दिल्ली में किया गया था।
                    • UNCCD की COP-14 की थीम "रिस्टोर लैण्ड, सस्टेन फ्यूतर" (Restore Lan, Sustain Future) रखी गई थी।
                    • UNCCD की COP-15 का आयोजन 15 मई, 2022 को आबिदजान (कोटे-डी-आइबरी) में किया गया था।
                    • UNCCD का सचिवालय वोन, जर्मनी (Bonn, Germany) में स्थित है।

                    Post a Comment

                    0 Comments

                    Top Post Ad

                    Below Post Ad