Ads Area

उचित और लाभकारी मूल्य (FRP)

उचित और लाभकारी मूल्य (FRP)-

  • FRP Full Form = Fair and Remunerative Price
  • FRP का पूरा नाम = उचित और लाभकारी मूल्य
  • उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) भारत सरकार के द्वारा घोषित वह मूल्य है जिस पर चीनी मिलें किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान कानूनी रूप से करने के लिए बाध्य है।
  • भारत में उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) का भुगतान आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA), 1955 के अंतर्गत जारी गन्ना नियंत्रण आदेश, 1966 (Sugarcane Control Order, 1966) के द्वारा नियंत्रित होता है।
  • ECA Full Form = Essential Commodities Act
  • ECA का पूरा नाम = आवश्यक वस्तु अधिनियम


उचित और लाभकारी मूल्य का निर्धारण (Determination of Fair and Remunerative Price)-

  • उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) का निर्धारण कृषि लागत और कीमत आयोग (CACP) के द्वारा किया जाता है।
  • CACP Full Form = Commission for Agricultural Costs and Prices
  • CACP का पूरा नाम = कृषि लागत एवं कीमत आयोग


उचित और लाभकारी मूल्य की घोषणा (
Declaration of fair and remunerative price)-

  • उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) की घोषणा भारत सरकार के आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) के द्वारा की जाती है।
  • CCEA Full Form = Cabinet Committee on Economic Affairs
  • CCEA का पूरा नाम = आर्थिक कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति (कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स)
  • आर्थिक कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति (CCEA) की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा की जाती है।


 गन्ना (Sugarcane)-

  • गन्ने के लिए 'उचित और लाभकारी मूल्य' (FRP) की सिफारिश CACP के द्वारा भारत सरकार (CCEA) को की जाती है। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad