Ads Area

ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM)

ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM)-

  • eNAM Full Form = Electronic National Agriculture Market
  • eNAM का पूरा नाम = ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार
  • ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) की शुरुआत 14 अप्रैल 2016 को की गई थी।

  • ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जिसके माध्यम से भारत की 1260 कृषि मंडियों (APMC) को इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क से जोड़ा गया है। अर्थात् Economic Survey 2022-23 के अनुसार भारत की 1260 कृषि मंडियों (APMC) को ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) से जोड़ा गया है।
  • APMC Full Form = Agriculture Produce Market Committee
  • APMC पूरा नाम = कृषि उत्पादन बाजार समिति

  • ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) एक वर्चुअल बाजार है लेकिन यह किसानों तथा व्यापारियों को देश की किसी भी कृषि मंडी में कृषि उत्पादों को खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है।


ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के लाभ (Benefits of eNAM)-

  • ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) से किसानों को प्रतिस्पर्धी मूल्य प्राप्त होता है।


मंत्रालय (Ministry)-

  • ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) का विकास भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) के द्वारा किया गया है।


ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार की टैगलाइन (Tag Line of eNAM)-

  • ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) की टैग लाइन "उत्तम फसल, उत्तम इनाम" ("Uttam Fasal, Uttam Inam") है।


ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के उद्देश्य (Objectives of eNAM)-

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए ई-मंडी (eNAM) पोर्टल की शुरुआत की थी।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad