Ads Area

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price- MSP)-

  • MSP Full Form = Minimum Support Price
  • MSP का पूरा नाम = न्यूनतम समर्थन मूल्य
  • किसानों को उनके द्वारा किए गए उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के संदर्भ में सरकार के द्वारा एम.एस.पी. (MSP) की घोषणा की जाती है।
  • भारत में एमएसपी (MSP) की शुरुआत 1966 ई. में हुई थी।


एम.एस.पी. की परिभाषा (Definition of MSP)-
  • वह न्यूनतम मूल्य जिस पर सरकार किसानों की कुछ निश्चित फसलों (23 फसलें) के उत्पादन को खरीदने के लिए तैयार रहती है उसे एम.एस.पी. (MSP) कहते हैं।


एम.एस.पी. की घोषणा (Declaration of MSP)-

  • भारत में एम.एस.पी. (MSP) की घोषणा वर्ष में दो बार की जाती है। जैसे-
  • (I) खरीफ की बुवाई से पहले जून माह में। (In June, before Kharif Sowing)
  • (II) रबी की बुवाई से पहले अक्टूबर माह में।  (In October, before Rabi Sowing)
  • एमएसपी (MSP) की घोषणा भारत सरकार (Government of India) के द्वारा की जाती है। (CCEA)
  • CCEA Full Form = Cabinet Committee on Economic Affairs
  • CCEA का पूरा नाम = आर्थिक कार्य संबंधी मंत्रिमंडल समिति (कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स)
  • भारत सरकार के द्वारा एमएसपी (MSP) की घोषणा के फेसले आर्थिक कार्य संबंधि मंत्रिमंडल समिति (CCEA) में होते हैं।
  • भारत सरकार एमएसपी (MSP) का निर्धारण 'कृषि लागत एवं कीमत आयोग' (CACP) की सिफारिश पर करती है।
  • CACP Full Form = Commission for Agricultural Costs and Prices
  • CACP का पूरा नाम = कृषि लागत एवं कीमत आयोग
  • 1965 ई. में कृषि कीमत आयोग (APC) का गठन किया गया था।
  • APC Full Form = Agricultural Price Commission
  • APC का पूरा नाम = कृषि कीमत आयोग
  • 1985 ई. में कृषि कीमत आयोग (APC) का नामक बदलकर कृषि लागत एवं कीमत आयोग (CACP) कर दिया गया था।


एम.एस.पी. का उद्देश्य (Objectives of MSP)-

  • किसानों को उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना।
  • किसानों को कीमत अस्थिरता से सुरक्षा प्रदान करना।
  • किसानों को फसलों का वाजिब मूल्य उपलब्ध कराना।
  • अति उत्पादन, सस्ता आयात होने की स्थित में मूल्य को गिरने से बचाना।
  • किसानों के हितों की सुरक्षा करना।
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के संचालन हेतु खाद्यान्नों की खरीद करना।
  • PDS Full Form = Public Distribution System
  • PDS का पूरा नाम = सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • एमएसपी आधार कीमत का भी काम करता है। अर्थात् बाजार में एमएसपी से मूल्य स्वतः ही ज्यादा हो जाते हैं।


एमएसपी के नकारात्मक प्रभाव (Negative Effects of MSP)-

  • एमएसपी (MSP) से सरकार का राजकोषीय घाटा (MSP) बढ़ता है।
  • एमएसपी (MSP) से खाद्य मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ती है।
  • सीमित फसलों की ही एमएसपी (MSP) में शामिल किया गया है।
  • फसल एवं सब्जियों को एमएसपी (MSP) से बाहर रखा गया है।
  • केरल भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ राज्य सरकार फसल एवं सब्जियों पर एमएसपी (MSP) देती है।
  • WTO के नियमों के विरुद्ध है। (सब्सिडी का एम्बर बॉक्स नियम)
  • WTO Full Form = World Trade Organization
  • WTO का पूरा नाम = विश्व व्यापार संगठन
  • एमएमसी (MPS) की कानूनी तौर पर गांरटी नहीं है।
  • सरकार के द्वारा खरीददारी में देरी करना।
  • भंडारण संबंधित चुनौतियां।


एमएसपी में शामिल फसलें (Crops included in MSP)-

  • भारत सरकार 22 फसलों पर एमएसपी (MSP) की घोषणा करती है लेकिन एसएसपी लागू 23 फसलों पर होता है।
  • सरसों और तोरी/ तोरिया के लिए एक ही एमएसपी (MSP) निर्धारित किया जाता है। अर्थात् भारत सरकार सरसों का एमएसपी (MSP) निर्धारित करती है तथा सरसों का एमएसपी (MSP) ही तोरी/तोरिया पर लागू होता है।
  • भारत में कुल 23 फसलें एमएसपी (MSP) में शामिल है। जैसे-
  • (I) अनाज (Cereals)- 7
  • (II) दाल (Pulses)- 5
  • (III) तिलहन (Oilseeds)- 8
  • (IV) वाणिज्यिक फसलें (Commercial Crops)- 3


    (I) अनाज (Cereals)- 7

    • (A) धान (Paddy)
    • (B) गेहूं (Wheat)
    • (C) जौ (Barley)
    • (D) ज्वार (Jowar)
    • (E) बाजरा (Bajra)
    • (F) मक्का (Maize)
    • (G) रागी (Ragi/ Millet)


    (II) दाल (Pulses)- 5

    • (A) चना (Gram)
    • (B) अरहर (Arhar/ Tur)
    • (C) मूंग (Moong)
    • (D) उड़द (Urad)
    • (E) मसूर (Masoor/ Lentil)


    (III) तिलहन (Oilseeds)- 8

    • (A) मूंगफली (Groundnut)
    • (B) सरसों (Mustard)
    • (C) तोरी/ तोरिया (Toria/ Rapeseed)
    • (D) सोयाबीन (Soyabean)
    • (E) सूरजमुखी (Sunflower)
    • (F) तिल (Sesamum)
    • (G) कुसुम (Safflower)
    • (H) नाइजर बीज (Niger Seed / Ram Til)


    (IV) वाणिज्यिक फसलें (Commercial Crops)- 3

    • (A) कच्चा कपास (Raw Cotton)
    • (B) कच्चा जूट (Raw Jute)
    • (C) नारियल खोपरा या छिलके वाला नारियल (Coconut Copra/ Dehusked Coconut)


    एमएसपी का निर्धारण (Determination of MSP)-

    • एमएसपी (MSP) के निर्धारण के लिए निम्नलिखित तीन विधियां है।-
    • 1. A2 विधि (A2 Method)- पहली विधि
    • 2. A2 + FL विधि (A2 + FL Method)- दूसरी विधि
    • 3. C2 विधि (C2 Method)- तीसरी विधि


    1. A2 विधि (A2 Method)-

    • पहली विधि A2 = Actual Paid out by Farmers (किसानों द्वारा वास्तव में खर्च की गई राशि)

    • A2 विधि के अंतर्गत वह सम्पूर्ण लागत आती है जिसका किसानों के द्वारा फसल उत्पादन हेतु भुगतान किया जाता है इसे स्पष्ट लागतें (Explicit Costs) कहा जाता है।


    2. A2 + FL विधि (A2 + FL Method)-

    • दूसरी विधि = A2 + FL (Family Labour Cost/ पारिवारिक श्रम लागत)
    •  A2 + FL = मिट्टी तैयार करने की लागत  + बीज + उर्वरक + कीटनाशक + सिंचाई + श्रम + पारिवारिक श्रम की लागत
    • A2 + FL = Cost of Soil Preparation + Seeds + Fertilizer + Pesticides + Irrigation + Labour + Cost of Family Labour


    3. C2 विधि (C2 Method)-

    • तीसरी विधि = C2 (Comprehensive Cost/ समग्र लागत)
    • C2 = A2 + FL + अपनी जमीन पर किराया + अपनी पूंजी पर ब्याज
    • C2 = A2 + FL + Rent on Land Owned + Interest on Owned Capital
    • C2 विधि से कृषि उत्पादन की सबसे सही लागत निकलती है।


    अन्य महत्वपूर्ण तथ्य (Other Important Facts)-

    • वर्तमान में भारत में एमएसपी (MSP) के लिए A2 + FL + Profit (50%) को आधार बनाया जाता है। (यह 2018 से लागू है।)

    • जबकि स्वामीनाथन आयोग (Swaminathan Commission) की सिफारिश है की C2 + 50% Profit के आधार पर एमएसपी (MSP) निकाली जानी चाहिए।

    Post a Comment

    0 Comments

    Below Post Ad

    Latest Post Down Ads