Ads Area

राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP)

राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना (National Infrastructure Pipeline Project- NIP)-

  • NIP Full Form = National Infrastructure Pipeline
  • NIP का पूरा नाम = राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन
  • राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) परियोजना की घोषणा 15 अगस्त 2019 को की गई थी।
  • अटानु चक्रवर्ती के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया जिसने अपनी रिपोर्ट 2020 में जारी की।
  • राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) परियोजना के तहत भारत में 2020 से 2025 के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर पर 111 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
  • राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) परियोजना में केंद्र (Center), राज्य (State) और निजी क्षेत्र (Private Sector) की भागीदारी क्रमशः 39 : 39 : 22 है।

  • राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) परियोजना में निम्नलिखित क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया जा रहा है।-
  • (I) ऊर्जा (Energy)
  • (II) सड़क (Road)
  • (III) सिंचाई (Irrigation)
  • (IV) ग्रामीण कृषि और खाद्य प्रसंस्करण (Rural Agriculture and Food Processing)
  • (V) परिवहन (Transportation)
  • (VI) रेलवे (Railway)
  • (VII) डिजिडल इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital Infrastructure)
  • (VIII) पोर्ट (Port) 
  • (IX) एयरपोर्ट (Airport)


राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना का उद्देश्य (Objective of National Infrastructure Pipeline Project)-

    • राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना (NIP) का उद्देश्य अवसंरचना निर्माण करना है।

    Post a Comment

    0 Comments

    Below Post Ad

    Latest Post Down Ads