Ads Area

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP)

राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन परियोजना (National Monetization Pipeline Project- NMP)-

  • NMP Full Form = National Monetization Pipeline
  • NMP का पूरा नाम = राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन
  • बजट 2021-22 में भारत के वित्त मंत्री ने 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) योजना की घोषणा की थी।
  • राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) परियोजना का काल 2022 से 2025 तक (4 वर्ष) रहेगा।
  • राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) परियोजना के तहत 2022-25 तक सरकारी एसेट्स लीज पर देकर अवसंरचना निर्माण (Infrastructure Development) हेतु 6 लाख करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
  • राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) परियोजना का उद्देश्य ब्राउनफील्ड (Brownfield) परियोजनाओं में निजी क्षेत्र को शामिल करना और उन्हें राजस्व अधिकार (Revenue Right) हस्तांतरित करना है।
  • सरकार ने संपति के मुद्रीकरण के लिए सड़क (Road), बिजली ट्रांसमिशन (Power Transmission), तेल रिफाइनरी (Oil Refinery), टेलीकॉम टॉवर (Telecom Tower), स्टेडियमों (Stadiums) सहित अन्य परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण की योजना तैयार की है।
  • राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (NMP) परियोजना से होने वाली आय का प्रयोग राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) परियोजना के लिए किया जाएगा।
  • NIP Full Form = National Infrastructure Pipeline
  • NIP का पूरा नाम = राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad