Ads Area

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY)

प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana- PMKSY)-

  • PMKSY Full Form = Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana
  • PMKSY का पूरा नाम = प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना
  • सन् 2016 में प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना "संपदा योजना" के नाम से शुरू हुई थी। अर्थात् संपदा योजना की शुरुआत सन् 2016 में की गई थी।
  • सन् 2017 में भारत सरकार के द्वारा "संपदा योजना" का नाम बदलकर "प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना" (PMKSY) कर दिया गया था। अर्थात् प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना की शुरुआत सन् 2017 में हुई थी।
  • प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना एक व्यापक पैकेज (Comprehensive Package) या अंब्रेला योजना (Umbrella Scheme) है। जिसके परिणाण स्वरूप खेत से लेकर खुदरा बिक्री केंद्रों तक दक्ष आपूर्ति शृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक अवसंरचना (Modern Infrastructure) सर्जन होगा।


मंत्रालय (Ministry)-

  • प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का क्रियान्वयन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry of Food Processing Industries) के द्वारा किया जा रहा है।


घटक (Component)-

  • प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना में 6 घटक शामिल है। अर्थात् प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के तहत 6 अन्य योजना चल रही है। जैसे-
  • 1. मेगा खाद्य पार्क (Mega Food Park)
  • 2. एकीकृति कोल्ड स्टोरेज चेन और मूल्य संवर्धन अवसंरचना (Integrated Cold Storage Chain and Value Addition Infrastructure)
  • 3. कृषि प्रसंस्करण समूह के लिए क्लस्टर अवसंरचना (Cluster Based Infrastructure for Agro Processing Clusters)
  • 4. बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेजों का सृजन (Creation of Backward and Forward Linkages)
  • 5. खाद्य सुरक्षा और खाद्य गुणवत्ता परिक्षण अवसंरचनाओं का निर्माण (Creation of Food Safety and Food Quality Testing Infrastructures)
  • 6. ऑपरेश ग्रीन्स (Operation Greens)


ऑपरेशन ग्रीन्स (Operation Greens)-

  • ऑपरेशन ग्रीन्स की शुरुआत सन् 2018 में की गई थी।
  • ऑपरेशन ग्रीन्स का मुख्य उद्देश्य खराब होने वाली फल सब्जियों का मूल्य स्थिरीकरण है।
  • ऑपरेशन ग्रीन्स के तहत भंडारण व परिवहन संबंधित आधारभूत ढाँचे का विकास किया जाता है। जिसके लिए सरकार लागत की 50% सब्सिडी देती है।
  • शुरुआत में ऑपरेशन ग्रीन्स योजना 3 फसलों जैसे- टमाटर (Tomato), प्याज (Onion) और आलू (Potato) के लिए थी। (T.O.P.)
  • वर्तमान में ऑपरेशन ग्रीन्स योजना में कुल 23 फसलों को शामिल किया गया है। जिसे TOP to TOTAL कहा गया है।
  • ऑपरेशन ग्रीन्स योजना में प्रतिवर्ष 500 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad