Ads Area

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana- PMFBY)-

  • PMFBY Full Form = Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
  • PMFBY का पूरा नाम = प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 13 फरवरी, 2016 को की गई थी।

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी।

  • किसानों को "एक मौसम-एक दर" (One Season-One Rate) पर न्यूनतम प्रीमियम राशि के बदले 100% तक क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
  • दावों (खराबा) के शीघ्र निपटान तथा नुकसान के त्वरित आकलन के लिए रिमोट सेंसिग तकनीक (Remote Sensing Technology), स्मार्टफोन (Smartphone) और ड्रोन (Drone) आदि का प्रयोग किया जाता है।
  • राज्य सरकार इसके लिए स्थानीय जोखिमों को भी शामिल कर सकती है और नुकसान के आकलन के लिए क्षेत्र आधारित दृष्टिकोण का उपयोग किया जाता है ताकि किसानों को गैर रोकथाम योग्य प्राकृतिक जोखिमों के कारण फसल के नुकसान के विरुद्ध व्यापक बीमा कवरेज प्रदान किया जा सके।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के उद्देश्य (Objectives of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)-

  • फसल उपज के सभी जोखिमों अर्थात् फसल बुवाई (Sowing), खड़ी फसल (Standing Crop) एवं फसल कटाई (Post harvest crop) के बाद 14 दिनों की अवधि में चक्रवात (Cyclone), चक्रवाती वर्षा (Cyclonic Rain), बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain), पाला (Frost), आगजनी (Arson), सूखा (Drought), अतिवृष्टि (Excessive Rain), कीटों (Pests) आदि से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है।
  • कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना।
  • किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • कृषि में किसानों की सतत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायित्व देना।


प्रीमियम राशि (Premium Amount)-

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसानों को खरीफ की फसल (Kharif Crop) के लिए 2% प्रीमियम राशि, रबी फसल (Rabi Crop) के लिए 1.5% प्रीमियम राशि तथा वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों (Commercial and Horticultural Crop) के लिए 5% अधिकतम प्रीमियम राशि निर्धारित है।
  • प्रीमियम की शेष राशि सरकार के द्वारा वहन की जाती है।


टैगलाइन (Tagline)-

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की टैगलाइन "अन्नदाता का साथ-फसल की सुरक्षा" है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad