Ads Area

सार्वजनिक निजी भागीदारिता (PPP)

सार्वजनिक निजी भागीदारिता (Public Private Partnership- PPP Model)-

  • PPP Full Form = Public Private Partnership
  • PPP का पूरा नाम = सार्वजनिक निजी भागीदारी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप)
  • संसाधनों के प्रबंधन हेतु सरकार ने पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर भी बल दिया है।
  • पीपीपी से तात्पर्य है की जब सरकार तथा निजी क्षेत्र दोनों मिलकर सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं का निर्माण करते हैं।


सार्वजनिक निजी भागीदारिता के लाभ (Benefits of Public Private Partnership/PPP)-

  • आधारभूत संरचनाओं के लिए संसाधन प्रबंधन। (Resource management for infrastructure)
  • दक्षता एवं प्रबंधकीय क्षमता का विकास। (Development of efficiency and infrastructure)
  • कम कीमत पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता। (Availability of infrastructure facilities at affordable cost)


सार्वजनिक निजी भागीदारिता के मॉडल (Model of Public Private Partnership /PPP)-

  • 1. BOT Model
  • 2. EPC Model
  • 3. HAM Model
  • 4. DBFOT Model


1. BOT Model-

  • BOT Full Form = Build, Operate, Transfer 
  • BOT का पूरा नाम = बनाओं, चलाओं, स्थानांतरण करो
  • निजी क्षेत्र सार्वजनिक प्रोजेक्ट की डिजाइन करने, निर्माण करने और उसके वित्तीयन (Funding) का काम करती है।
  • प्रोजेक्ट पूरा होने पर समझौते के अनुसार निजी कंपनी टोल, फीस, किराया आदि से लागत प्राप्त करती है।
  • निश्चित समय के बाद वह प्रोजेक्ट को वापस सरकार को लौटा देती है।
  • यदि BOT में टोल निजी कंपनी वसूले तो इसे BOT टोल कहते हैं।
  • यदि टोल सरकार वसूले तो इसे BOT-एन्युटी (BOT-Annuity) कहते हैं।
  • कनाडा तथा न्यूजीलैंड में इसे BOT न कहकर BOOT कहते हैं।
  • BOOT Full Form = Build, Operate, Own, Transfer
  • BOOT का पूरा नाम = निर्माण, संचालन, स्वामित्व, हस्तांतरण


2. EPC Model-

  • EPC Full Form = Engineering Procurement Construction Model
  • EPC का पूरा नाम = अभियांत्रिकी अधिप्राप्ति निर्माण मॉडल (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मॉडल)
  • इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मॉडल (EPC) में फंडिंग सरकार के द्वारा की जाती है।
  • इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मॉडल (EPC) में निजी फर्म केवल परियोजना की डिजाइन (Design) और उसके क्रियान्वयन (Execution) की जिम्मेदारी लेती है।


3. HAM Model-

  • HAM Full Form = Hybrid Annuity Model
  • HAM का पूरा नाम = हाइब्रिड एन्युटी मॉडल
  • हाइब्रिड एन्युटी मॉडल, इजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मॉडल (EPC) और BOT एन्यूटी मॉडलों का मिश्रण है।
  • हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) में परियोजना की लागत सरकार और निजी पक्ष के द्वारा क्रमशः 40 : 60 के अनुपात में वहन की जाती है।
  • हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत निजी कंपनी सड़क बनाकर उसे सरकार को सौंप देती है।
  • हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) में निजी कंपनी के द्वारा किए गए निवेश के बदले सरकार के द्वारा संग्रहित टोल में से सरकार और निजी पक्ष में वार्षिक राशि का भुगतान क्रमशः 40 : 60 में किया जाता है।


4. DBFOT Model-

  • DBFOT Full Form = Besign, Build, Finance, Operate and Transfer
  • DBFOT का पूरा नाम = डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट एंड ट्रांसफर
  • DBFOT मॉडल में निजी इकाई शुरु से लेकर अन्त तक सभी काम करती है।
  • DBFOT मॉडल में निजी इकाई के द्वारा प्रोजेक्ट पूरा होने पर सरकार को हस्तांतरित कर दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad