Ads Area

आधारभूत संरचना (Infrastructure)

आधारभूत संरचना (Infrastructure)-

  • वह आधारभूत सुविधा या प्रणाली जो आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए जरुरी होती है, बुनियादी ढांचा कहलाता है। अथवा
  • पूंजी स्टॉक का वह भाग जो उत्पादन या उत्पादकता के विकास में अपनी सेवाएं प्रदान करता है और मानव विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आधारभूत संरचना कहलाता है।
  • आधारभूत संरचना के उदाहरण- सड़क (Road), रेलवे (Railway), बिजली (Electricity), संचार (Communication), स्कूल (School), अस्पताल (Hospitals), स्वास्थ्य (Health), पेयजल (Drinking Water) इत्यादि।


आधारभूत संरचना का स्वरुप या प्रकार (Type or Nature of Infrastructure)-

  • आधारभूत संरचना को दो भागों में बांटा गया है। जैसे-
  • 1. भौतिक आधारभूत संरचना (Physical Infrastructure)
  • 2. सामाजिक आधारभूत संरचना (Social Infrastructure)


1. भौतिक आधारभूत संरचना (Physical Infrastructure)-

  • भौतिक आधारभूत संरचना जैसे- परिवहन (Transportation), संचार (Communication), विद्युत (Power), सीमेंट उद्योग (Cement Industry), लोहा एवं इस्पात उद्योग (Steel Industry), कोयला उद्योग (Coal Industry), रिफाइनरी (Refinery), बिजली (Power Grid),  इत्यादि
  • भौतिक आधारभूत संरचना उत्पादन में अपनी प्रत्यक्ष सेवाएं देता है।


2. सामाजिक आधारभूत संरचना (Social Infrastructure)-

  • सामाजित आधारभूत संरचना जैसे- शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health), पेयजल (Drinking Water), आवास (Housing), सफाई एवं स्वच्छता (Sanitation and Hygiene), खाद्य सुरक्षा (Food Security), बैंक (Bank), बीमा (Insurance) इत्यादि।
  • सामाजिक आधारभूत संरचना उत्पादन में अपनी अप्रत्यक्ष सेवाएं देता है।
  • परन्तु सामाजिक आधारभूत संरचना जितना ज्यादा विकसित अवस्था में होगा उतना ही मानवीय क्षमता का विकास होगा और भौतिक आधारभूत संरचना का उपयोग करने में सक्षम मानवीय पूंजी का निर्माण होगा।


अर्थव्यवस्था में आधारभूत संरचना का महत्व (Importance of Infrastructure in Economy)-

  • आधारभूत संरचना के महत्व को निम्नलिखित बिंदुओं से समझा जा सकता है।-
  • 1. जुड़ाव (Connectivity)
  • 2. उपलब्धता (Availability)
  • 3. रोजगार (Employment)
  • 4. ग्रामीण विकास (Rural Development)
  • 5. निवेश (Investment)
  • 6. गरीबी (Poverty)
  • 7. जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate)


1. जुड़ाव (Connectivity)-

  • आधारभूत संरचना के विकास से किसी देश के एक स्थान से दूसरे स्थान के लोगों का आपस में जुड़ाव होता है परिणाण स्वरूप सुदूर ग्रामीण (Rural) उत्पादों को आसानी से शहरी (Urban) क्षेत्रों में लाया जा सकता है।

  • आधारभूत संरचना के विकास से गाँव का उत्पादन आसानी से शहरों में बिक जाता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।


2. उपलब्धता (Availability)-

  • आधारभूत संरचना के विकास के कारण ग्रामीण (Rural) क्षेत्रों के उत्पाद आसानी से शहरों (Urban) में तथा शहरी क्षेत्रों का उत्पाद आसानी से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचता है जिससे दोनों ही क्षेत्रों में वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता में वृद्धि होती है।


3. रोजगार (Employment)-

  • जुड़ाव (Connectivity) व उपलब्धता (Availability) के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का उत्पाद शहरों में पहुँचता है तो शहरों में ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पाद की मांग लगातार बढ़ती है।
  • इसी तरह से शहरी उत्पादों की मांग ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती है
  • परिणाणस्वरुप गाँव तथा शहर दोनों ही स्थानों पर रोजगार सृजन होता है।


4. ग्रामीण विकास (Rural Development)-

  • गाँव में आधारभूत संरचना का विकास होने के कारण ग्रामीण उत्पाद शहरी क्षेत्रों में आसानी से बिकने जाएंगे। इससे ग्रामीण लोगों की आय में वृद्धि होगी।
  • वही गाँवों में लोग शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health), शुद्ध पेयजल (Pure Drinking Water) तथा लघु उद्योगों (Small Scale Industries) के विकास की मांग बढाएंगे।
  • परिणाम-स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र का विकास और ज्यादा होगा तथा जीवन स्तर में सुधार होगा।


5. निवेश (Investment)-

  • आधारभूत संरचना के विकास से निवेश (Investment) बढ़ता है।


6. गरीबी (Poverty)-

  • आधारभूत संरचना के विकास से गरीबी (Poverty) घटती है।


7. जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate)-

  • आधारभूत संरचना के विकास के कारण उत्पान में वृद्धि होने से जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate) बढ़ती है।


आधारभूत संरचना के विकास में चुनौतियां (Challenges before infrastructure development)-

  • 1 संसाधनों का प्रबंधन अर्थात् बड़े स्तर पर पूंजी (Capital), तकनीक (Technical), कुशल प्रबंधन (Efficient Management) की आवश्यकता होती है।
  • 2. भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) की चुनौती।
  • 3. विस्थापन (Migration) की समस्या।
  • 4. खाद्य सुरक्षा (Food Security) का संकट (Crisis) बढ़ता है।
  • 5. पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ती है। जैसे- भूकंप (Earthquakes), बाढ़ (Floods), ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming)
  • 6. आधारभूत संरचना शहरोंन्मुखी होती है। जिससे शहर और गाँव में विभेद बढ़ता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर प्रवसन (Migration) बढ़ता है।
  • 7. लालफीताशाही (Red Tapism)
  • 8. नौकरशाही (Bureaucracy) की चुनौतियां जैसे- भ्रष्टाचार, रिश्वत, NOC में देरी, निर्णय निर्माण में देरी
  • 9. राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण सरकार आधारभूत ढांचे के विकास को उच्च प्राथमिकता नहीं देती है।
  • 10. सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय (Coordination) का अभाव।
  • 11. सार्वजनिक-निजी भागीदारीता (Public-Private Partnership- PPP/ 3P) के उचित मॉडल का अभाव जिससे सरकार व निजी क्षेत्र के बीच विभिन्न विवाद उत्पन्न हो जाते हैं।
  • 12. जटिल पर्यावरणीय कानून तथा न्यायिक सक्रियता। (Judicial Activism) 
  • 13. परियोजनाओं में होने वाली देरी।


आधारभूत संरचना के विकास हेतु सरकारी प्रयास (Government Efforts for Infrastructure Development)-

  • 1. राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना (National Infrastructure Pipeline Project- NIP)
  • 2. राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetization Pipeline Project- NMP)
  • 3. पीएम गति शक्ति परियोजना (PM Gati Shakti Project- PMGSP)
  • 4. औद्योगिक गलियारे (Industrial Corridor)
  • 5. राष्ट्रीय निवेश आधारभूत संरचना निधि (National Investment and Infrastructure Fund- NIIF)
  • 6. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana)- सौभाग्य योजना (Saubhagya Yojana)
  • 7. भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project)- 2017
  • 8. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana- PMGSY)- 2000
  • 9. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (National Highways Development Project- NHDP)- 1998 (अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा शुरुआत की गई थी)
  • 10. सेतु भारतम (Setu Bharatam)- 2016
  • 11. सागरमाला परियोजना (Sagarmala Project)- 2015
  • 12. पर्वतमाला योजना (Parvatmala Yojana)- बजट 2022-23
  • 13. समर्पित मालभाड़ा गलियारा (Dedicated Freight Corridors)- 2006
  • 14. उड़ान योजना (UDAN Yojana/UDAN Scheme)- 27 अप्रैल 2017, उड़े देश का आम नागरिक (Mission Retro Fitment)
  • 15. कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan Yojana)- 2020
  • 16. कुसुम योजना (Kusum Yojana)- 2019


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad