Ads Area

स्टार्टअप इंडिया (Startup India)

स्टार्टअप इंडिया (Startup India)-

  • भारत में स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत 16 जनवरी 2016 को की गई थी।
  • स्टार्ट अप इंडिया का उद्देश्य भारत में नवाचार (Innovation) और स्टार्ट अप उद्योगों (Startup Industries) की स्थापना को बढ़ावा देना है।


स्टार्ट अप इंडिया की विशेषताएं (Features of Startup India)-

  • स्टार्ट अप इंडिया के तहत स्टार्टअप कारोबारियों को 3 साल के लिए आयकर में छूट (Income Tax Exemption) दी गई है।
  • स्टार्ट अप के लिए एग्जिट प्लान (Exit Plan) की स्थापना की गई है। जिसके तहत 90 दिनों की अवधि में स्टार्टअप अपना कारोबार बंद कर सकेंगे।
  • अटल इन्नोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) के तहत ट्रेनिंग (Training) देने हेतु इनक्यूबेशन सेंटर (Incubation Center) स्थापित किए गए है।
  • अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत स्थापित इनक्यूबेशन सेंटर में शुरुआती अवस्था में स्टार्ट अप को आवश्यक बुनियादी ढाँचा (Necessary Infrastructure) व सहायता प्रदान की जाती है।
  • कानूनों के अनुपालन के लिए स्टार्ट अप हेतु स्व-प्रमाणन (Self-Certification) सिस्टम होगा अर्थात् 3 वर्षों तक निरीक्षण (Inspection) हेतु कोई अधिकारी (Officer) नहीं आएगा जिससे इंस्पेक्टर राज मुक्त परिवेश (Inspector Raj Free Environment) मिलेगा।
  • स्टार्ट अप मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) और वेब पोर्टल (Web Portal) के माध्यम से साधारण फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना संभव होगा।
  • स्टार्ट अप कारोबारियों को पेटेंट शुल्क (Patent Fee) में 80% तक की छूट (Rebate) दी जाएगी।
  • वैश्विक स्तर (Globally Recognized) पर पहचान बनाने लायक स्टार्टअप को चयनित करके सरकार 10 करोड़ रुपये की मदद करेगी।
  • भारत सरकार के द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप कोष (Start up Fund) बनाया गया है।
  • भारत में 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट अप दिवस (National Startup Day) घोषित किया गया है।
  • भारत स्टार्ट अप के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर है।
  • विश्व में स्टार्ट अप के मामले में तीन बड़े देश निम्नलिखित है।-
  • (I) अमेरिका (America)- पहला स्थान
  • (II) चीन (China)- दूसरा स्थान
  • (III) भारत (India)- तीसरा स्थान

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads