Ads Area

स्टार्टअप (Startup)

स्टार्टअप (Startup)-

  • नए क्षेत्रों में या नए तरीके से स्थापित उद्यम को स्टार्ट अप कहा जाता है। जैसे- अंतरिक्ष क्षेत्र में (Field of Space), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), मशीन लर्निंग (Machine Learning), बायोप्रिंटिंग (Bioprinting), 3D प्रिंटिंग (3D Printing), फ्यूल (Fuel) आदि क्षेत्रों में

  • स्टार्ट अप के विभिन्न प्रकार है। जैसे-
  • 1. मिनिकॉर्न (MINICORN)
  • 2. सूनिकॉर्न (SOONICORN)
  • 3. यूनिकॉर्न (UNICORN)
  • 4. डेकाकॉर्न (DECACORN)
  • 5. हेक्टोकॉर्न (HECTOCORN)


1. मिनिकॉर्न (MINICORN)-

  • मिनिकॉर्न स्टार्टअप ऐसी कंपनियां होती है जिनका मूल्यांकन 10 लाख डॉलर या अधिक होता है। अर्थात् ऐसे स्टार्टअप जिनका मूल्यांकन 10 लाख डॉलर या अधिक हो मिनिकॉर्न स्टार्टअप कहलाते हैं।


2. सूनिकॉर्न (SOONICORN)-

  • ऐसा मिनिकॉर्न (MINICORN) जो भविष्य में यूनिकॉर्न (UNICORN) बनने वाला है उसे सूनिकॉर्न स्टार्टअप (SOONICORN) कहते हैं।


3. यूनिकॉर्न (UNICORN)-

  • यूनिकॉर्न शब्द सर्वप्रथम सन् 2013 में काउबॉय वेंचर्स (Cowboy Ventures) के संस्थापक एलीन ली (Aileen Lee) के द्वारा दिया गया था। अर्थात् यूनिकॉर्न शब्द एलीन ली के द्वारा वर्ष 2013 में दिया गया था।
  • ऐसे स्टार्टअप जिनका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर या अधिक हो यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहलाते हैं।
  • यूनिकॉर्न स्टार्टअप जैसे-
  • (I) भारत पे (BharatPe)
  • (II) ड्रीम11 (Dream11)
  • (III) फोन पे (PhonePe)
  • (IV) ओयो रूम्स (OYO Rooms)
  • वर्तमान में यूनिकॉर्न स्टार्टअप में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है।
  • वर्तमान में यूनिकॉर्न स्टार्टअप में विश्व के बड़े देश-
  • (I) अमेरिका (America)- यूनिकॉर्न स्टार्टअप में पहला स्थान अमेरिका का है।
  • (II) चीन (China)- यूनिकॉर्न स्टार्टअप में दूसरा स्थान चीन का है।
  • (III) भारत (India)- यूनिकॉर्न स्टार्टअप में तीसरा स्थान भारत का है।


4. डेकाकॉर्न (DECACORN)-

  • ऐसे स्टार्टअप जिनका मूल्यांकन 10 अरब डॉलर या अधिक हो डेकाकॉर्न स्टार्टअप कहलाते हैं।
  • डेकाकॉर्न स्टार्टअप जैसे-
  • (I) फ्लिपकार्ट (Flipkart)
  • (II) बाईजूस (BYJU'S)
  • (III) स्विग्गी (Swiggy)


5. हेक्टोकॉर्न (HECTOCORN)-

  • ऐसे स्टार्टअप जिनका मूल्यांकन 100 अरब डॉलर या अधिक हो हेक्टाकॉर्न स्टार्टअप कहलाते हैं।
  • हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप जैसे-
  • (I) एप्पल (Apple)
  • (II) गूगल (Google)
  • (III) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
  • (IV) फेसबुक (Facebook)
  • (V) स्पेसएक्स (Space-x, USA)

  • वर्तमान में भारत में एक भी हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप कंपनी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad