Ads Area

सब्सिडी (Subsidy)

सब्सिडी (Subsidy)-

  • सब्सिडी से तात्पर्य सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता से है। अथवा आर्थिक शब्दों में किसी उत्पाद की आर्थिक लागत (Economic Cost) एवं विक्रय मूल्य (Selling Price) के मध्य के अंतर को यदि सरकार के द्वारा वहन किया जाए तो उसे सब्सिडी कहा जाता है।
  • सब्सिडी के अन्य नाम-
  • (I) राज सहायता
  • (II) उपादान
  • (III) इमदाद
  • (IV) अनुदान

  • (V) सहायिकी


सब्सिडी के उद्देश्य (Objective of Subsidy)-

  • सामाजिक न्याय को बढ़ाना।
  • आर्थिक उत्पादन को बढ़ाना।
  • निर्यात को बढ़ाना।
  • बाजार के असंतुलन को दूर करना। (मुद्रास्फीति, मंदी)


भारत में सब्सिडी निम्नलिखित के लिए दी जाती है। (Subsidies in India are given for the following)-

  • 1. खाद्य सब्सिडी (Food Subsidy)
  • 2. उर्वरक सब्सिडी (Fertilizer Subsidy)
  • 3. ईंधन सब्सिडी (Fuel Subsidy)
  • 4. सरकारी सेवाएँ (Government Services)
  • 5. प्रोत्साहन सब्सिडी (Incentives Subsidy)
  • 6. कृषि क्षेत्र की सब्सिडी (Agriculture Sector Subsidies)


1. खाद्य सब्सिडी (Food Subsidy)-
  • खाद्य वस्तुओं के लिए सब्सिडी जैसे-

  • (I) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)

  • (II) Mid Day Meal (प्रधानमंत्री पोषण अभियान)
  • (III) पोषाहार सब्सिडी
  • (IV) अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana- AAY)


2. उर्वरक सब्सिडी (Fertilizer Subsidy)-

  • उर्वरक सब्सिडी जैसे-

  • (I) यूरिया सब्सिडी (Urea Subsidy)- N.P.K


3. ईंधन सब्सिडी (Fuel Subsidy)-

  • ईंधन सब्सिडी जैसे-

  • (I) एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy)- PAHAL


4. सरकारी सेवाएँ (Government Services)-

  • सब्सिडी के तहत सरकारी सेवाएं जैसे-

  • (I) शिक्षा (Education)
  • (II) स्वास्थ्य (Health)
  • (III) कौशल विकास (Skill Development)


5. प्रोत्साहन सब्सिडी (Incentives Subsidy)-

  • प्रोत्साहन सब्सिडी जैसे-

  • (I) SEZ में टैक्स छूट (Tax exemption in SEZ)
  • (II) मेक इन इंडिया के लिए (for Make in India)
  • (III) ऋण पर सब्सिडी (Subsidy on loan)
  • (IV) स्टार्टअप इंडिया के लिए (for Startup India)
  • (V) पीएलआई स्कीम में (In PLI Scheme)


6. कृषि क्षेत्र की सब्सिडी (Agriculture Sector Subsidies)-

  • कृषि क्षेत्र की सब्सिडी जैसे-

  • (I) रेड बॉक्स (Red Box)
  • (II) अंबर बॉक्स (Amber Box)
  • (III) ब्लू बॉक्स (Blue Box)
  • (IV) ग्रीन बॉक्स (Green Box)
  • (V) विशेष एवं विभेदात्मक बॉक्स सब्सिडी (Special and Differential Box Subsidy)
  • (VI) पीएम किसान सम्मान निधि-2019 (PM Kisan Samman Nidhi-2019)


सब्सिडी के प्रकार (Types of Subsidy)-

  • 1. सामाजिक सब्सिडी (Social Subsidy)
  • 2. आर्थिक सब्सिडी (Economic Subsidy)
  • 3. प्रत्यक्ष सब्सिडी (Direct Subsidy)
  • 4. अप्रत्यक्ष सब्सिडी (Indirect Subsidy)
  • 5. उत्कर्ष्ट सब्सिडी (Merit Subsidy)
  • 6. गैर उत्कर्ष्ट सब्सिडी (Non Merit Subsidy)


1. सामाजिक सब्सिडी (Social Subsidy)-

  • सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी सामाजिक सब्सिडी कहलाती है। जैसे-
  • (I) वृद्धावस्था पेंशन (Old age pension)
  • (II) विधवा पेंशन (Widow pension)
  • (III) दिव्यांगो को पेंशन (Pension to the disabled)
  • (IV) गरीबों को खाद्यान्न (Food grains to the poor)


2. आर्थिक सब्सिडी (Economic Subsidy)-

  • आर्थिक उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी आर्थिक सब्सिडी कहलाती है। जैसे-
  • (I) स्टार्टअप के लिए सब्सिडी (Subsidy for startups)
  • (II) SEZ के लिए सब्सिडी (Subsidy for SEZ)
  • (III) किसानों को एमएसपी (MSP to Farmers)
  • (IV) ब्याज पर अनुदान (Interest subvention)
  • (V) इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी (Subsidy on electric vehicles)
  • (VI) मशीनों आदि की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on purchase of machines)


3. प्रत्यक्ष सब्सिडी (Direct Subsidy)-

  • ऐसी सब्सिडी जिसका उल्लेख बजट में किया जाता हो प्रत्यक्ष सब्सिडी कहलाती है।
  • यदि प्रत्यक्ष सब्सिडी लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है तो इसे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) कहा जाता है। जैसे- 
  • (I) एलपीजी सब्सिडी (LPG Subsidy)
  • DBT Full Form = Direct Benefit Transfer
  • DBT का पूरा नाम = प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण


4. अप्रत्यक्ष सब्सिडी (Indirect Subsidy)-

  • ऐसी सब्सिडी जिसका बजट में उल्लेख नहीं किया जाता है तथा लाभार्थी को अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होती है अप्रत्यक्ष सब्सिडी कहलाती है। जैसे-
  • (I) उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी (Subsidy for higher education)
  • (II) तकनीक पर दी गई सब्सिडी (Subsidy given on technology)
  • (III) लोन पर दी गई सब्सिडी (Subsidy given on loan)
  • (IV) आयात-निर्यात पर दी गई सब्सिडी (Subsidy given on import-export)
  • (V) अनुसंधान और विकास पर दी गई सब्सिडी (Subsidy given on Research and development/R&D)


5. उत्कर्ष्ट सब्सिडी (Merit Subsidy)-

  • ऐसी सब्सिडी जिसका लाभ समाज के बहुत बड़े हिस्से तथा गरीबों को मिलता है मेरिट सब्सिडी या उत्कर्ष्ट सब्सिडी कहलाती है। जैसे-
  • (I) शिक्षा (Education)
  • (II) स्वास्थ्य (Health)
  • (III) रेलवे किराया (Railway fare)


6. गैर उत्कर्ष्ट सब्सिडी (Non Merit Subsidy)-

  • ऐसी सब्सिडी जो व्यक्तिगत लाभ के लिए दी जाती है अर्थात् इसका लाभ व्यक्ति विशेष को होता है गैर मेरिट सब्सिडी या गैर उत्कर्ष्ट सब्सिडी कहलाती है। जैसे-
  • (I) पेट्रोल पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy on petrol)
  • (II) डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy on diesel)
  • (III) LPG पर मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy on LPG)


7. खाद्य सब्सिडी (Food Subsidy)-

  • ऐसी सब्सिडी जो वहनीय कीमत पर भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दी जाती है खाद्य सब्सिडी कहलाती है। जैसे-
  • (I) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System- PDS)
  • (II) मिड डे मील (Mid Day Meal)


सब्सिडी के सकारात्मक पहलू (Positive aspects of Subsidies) या सब्सिडी के लाभ (Benefit of Subsidy)-

  • सब्सिडी कमजोर व वंचित वर्ग के कल्याण को बढ़ाती है। (The welfare of weaker and deprived sections)
  • सब्सिडी सामाजिक न्याय व आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करती है। (Promotes social justice and economic justice)
  • सब्सिडी संसाधनों का समतामूलक वितरण सुनिश्चित करती है। (Promotes equitable distribution of resources)
  • सब्सिडी गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी जैसी चुनौतियों का सामना करने में सहायता करती है। (Helps to face challenges like poverty, unemployment, hunger)
  • आर्थिक सब्सिडी उत्पादकों को उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करती है। (Economic subsidies encourage producers to produce)
  • मुद्रास्फीति तथा मंदी से देश के नागरिकों व उद्योगों को संरक्षण मिलता है। (The citizens and industries of the country get protection from inflation and recession)
  • सब्सिडी से राज्य का कल्याणकारी स्वरूप सुनिश्चित होता है। (The welfare nature of the state is ensured)


सब्सिडी प्रणाली की चुनौतियाँ (Challenges of Subsidy System)-

  • सब्सिडी से राजस्व घाटा बढ़ता है परिणाम स्वरूप सरकार का राजकोषीय घाटा ज्यादा होता है। (Subsidies increase revenue deficit, resulting in higher fiscal deficit of the government)
  • सब्सिडी डेट जीपीपी (Debt/ GDP) रेश्यो को बढ़ाता है। (The Subsidy increases Debt to GDP ratio)
  • सब्सिडी क्रय स्तर में वृद्धि करती है ना कि जीवन स्तर में। (Subsidies increase the purchasing level and not the standard of living)
  • सब्सिडी लीकेज की समस्या। (The challenge of leakage)
  • भ्रष्टाचार की चुनौती (The Challenge of corruption)
  • सब्सिडी के कारण सार्वजनिक पूंजी निर्माण प्रभावित होता है। (Public capital formation gets affected due to subsidies)
  • सब्सिडी बाजार प्रतिस्पर्धा के नियमों के विरुद्ध मानी जाती है। (Subsidies are considered against the rules of market competition)
  • वंचित वर्ग के लोग सब्सिडी के कारण स्वावलंबी नहीं बन पाते हैं और हमेशा सरकार पर निर्भर होते हैं। (People from disadvantaged sections are not able to become self dependent due to subsidies and are always dependent on the government)


सब्सिडी से संबंधिक प्रमुख योजनाएं (Major schemes related to subsidy)-

  • 1. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना (Direct Benefit Transfer Scheme/ DBT Scheme)


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad