Ads Area

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI)

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Advertising Standards Council of India- ASCI)-

  • ASCI Full Form = Advertising Standards Council of India
  • ASCI का पूरा नाम = भारतीय विज्ञापन मानक परिषद
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार के विज्ञापनों के लिए नियामक की भूमिका निभाती है।
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) एक गैर सरकारी निकाय (NGO) है।
  • NGO Full Form = Non Governmental Body
  • NGO का पूरा नाम = गैर सरकारी निकाय
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) एक स्व नियामक निकाय (Self Regulatory Organisation) है।


स्थापना (Established)-
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) की स्थापना सन् 1985 में विज्ञापन और मीडिया उद्योग के पेशेवरों द्वारा भारतीय विज्ञापनों को सभ्य, निष्पक्ष व ईमानदार रखने के लिए की गई थी।


मुख्यालय (Headquarter)-

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का मुख्यालय मुम्बई (महाराष्ट्र) में स्थित है।


उद्देश्य (Objective)-

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का उद्देश्य विज्ञापन में जनता के विश्वास को बनाए रखना और बढ़ाना है। अर्थात् भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत में विज्ञापन निष्पक्ष, ईमानदार हैं तथा ASCI कोड के अनुरूप है।


अध्यक्ष (Chairman)-

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) के वर्तमान अध्यक्ष एनएस राजन (N.S. Rajan) है।


कार्य (Function)-

  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) भ्रामक (Misleading), खतरनाक (Dangerous) या हानिकारक (Harmful) विज्ञापनों पर रोक लगाने संबंधी शिकायतों का निपटान करता है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads