Ads Area

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India- TRAI)-

  • TRAI = Telecom Regulatory Authority of India

  • TRAI = भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण
  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) एक वैधानिक निकाय (Statutory Bodies) है। अर्थात् भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) एक संवैधानिक निकाय (Constitutional Bodies) नहीं है।


स्थापना (Established)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की स्थापना 20 फरवरी 1997 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997 (Telecom Regulatory Authority of India Act, 1997) के तहत की गई थी।


ट्राई अधिनियम (TRAI Act)-

  • 1. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम, 1997
  • 2. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम, 2000
  • 3. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम, 2014


दूरसंचार नीतियां (Telecom Policies)-

  • 1. राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 1994
  • 2. नई दूरसंचार नीति 1999
  • 3. ब्रॉडबैंड नीति 2004
  • 4. राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012


उद्देश्य (Objective)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का मिशन देश में दूरसंचार के विकास के लिए ऐसी परिस्थितियों का निर्माण और पोषण करना है जो भारत को उभरते वैश्विक सूचना समाज में अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम बनाएगी।

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के मुख्य उद्देश्यों में से एक निष्पक्ष और पारदर्शी नीति वातावरण प्रदान करना है जो एक समान अवसर को बढ़ावा देता है और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की सुविधा प्रदान करता है।


मुख्यालय (Headquarter)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।


संरचना (Structure)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) में 1 चैयरमैन (Chairman) व 4 सदस्य (Member) होते हैं। जैसे-
  • (I) अध्यक्ष (Chairman)- 1
  • (II) सदस्य (Member)- 4


(I) अध्यक्ष (Chairman)- 1

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. पीडी वाघेला (Dr. P.D. Vaghela) है।


(II) सदस्य (Member)- 4

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान सदस्य निम्न है।-
  • (A) मीनाश्री गुप्ता (Meenakshi Gupta)- सदस्य (FT)
  • (B) पद रिक्त (Vacant)- सदस्य (FT)
  • (C) प्रो. भास्कर राममूर्ति (Prof. Bhaskar Ramamurthi)- सदस्य (PT)
  • (D) पद रिक्त (Vacant)- सदस्य (PT) 


नियुक्ति (Appointment)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) में चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) की नियुक्ति भारत सरकार के द्वारा की जाती है।


कार्यकाल (Tenure)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।


पुनः नियुक्ति (Reappointment)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) का एक बार नियुक्त किये जाने पर उसका कार्यकाल (Tenure) पूरा होने पर उन्हें पुनः नियुक्ति किया जा सकता है। अर्थात् भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) की पुनः नियुक्ति (Reappointment) संभव है।


सेवानिवृत्ति (Retirement)-

  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्य (Member) सेवानिवृत्ति के पश्चात 2 वर्ष तक कोई लाभ का पद ग्रहण नहीं कर सकते हैं।


भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के कार्य (Functions of TRAI)-

  • 1. दूरसंचार के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों का विनियमन करना व विकास करना। (Regulation and development of companies working in the field of telecommunication)
  • 2. दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता के मानक निर्धारित करना। (Set quality standards/ parameters for telecom services)
  • 3. दूरसंचार सेवाओं की दरों का विनियमन करना। (Regulate rates for telecom services)
  • 4. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को सुनिश्चित करना। (Ensure healthy competition practices in telecon sector)
  • 5. उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करना। (Protecting consumer's interests)
  • 6. स्पेक्ट्रम का दक्ष प्रयोग सुनिश्चित करना। (Ensure efficient use of spectrum)
  • 7. तथ्यपरक सर्वेक्षण करवाना। (Conduct factual surveys)
  • 8. दूरसंचार क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना। (Promote innovation in field of telecommunication)


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad