Ads Area

बंगाल (Bengal)

बंगाल (Bengal)- बंगाल का इतिहास (History of Bengal)-

  • बंगाल के शासक-
  • 1. मुर्शीद कुली खान (Murshid Quli Khan)
  • 2. सरफराज खान (Sarfaraz Khan)
  • 3. अली वर्दी खान (Ali Vardi Khan)
  • 4. सिराजुद्दौला (Siraj-ud-daula)
  • 5. मीर जाफर (Mir Jafar)
  • 6. मीर कासिम (Mir Qasim)
  • 7. मीर जाफर (Mir Jafar
  • 8. मुबारक-उद-दौला (Mubarku-ud-Duala)


1. मुर्शीद कुली खान (Murshid Quli Khan)-

  • संस्थापक (Founder)- बंगाल का संस्थापक मुर्शीद कुली खान (Murshid Quli Khan) है।
  • राजधानी (Capital)-
  • (I) बंगाल की राजधानी मुर्शीदाबाद (Mushidabad) थी।
  • (II) मुर्शीदाबाद से पहले बंगाल की राजधानी ढाका (Dhaka) थी।
  • दिल्ली के शासक मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला के शासन काल में मुर्शीद कुली खान ने स्वयम् को बंगाल का स्वतंत्र शासक घोषित कर लिया था।
  • मुर्शीद कुली खान ने बंगाल की राजधानी ढाका से मुर्शीदाबाद स्थानांतरित की थी।


2. सरफराज खान (Sarfaraz Khan)-

  • गिरिया की लड़ाई (Battle of Giria)


गिरिया की लड़ाई (Battle of Giria)-

  • समय- 1739

  • मध्य- सरफराज खान (Sarfaraj Khan) Vs अली वर्दी खान (Ali Vardi Khan)


3. अली वर्दी खान (Ali Vardi Khan)-

  • सरफराज खान की हत्या कर अली वर्दी खान बंगाल का शासक बना।
  • अलीवर्दी खान युरोपियन का समर्थक था।
  • अलीवर्दी खान ने यूरोपियन की तुलना मधुमक्खियों से की थी।


4. सिराजुद्दौला (Siraj-ud-daula)-

  • सिराजुद्दौला अली वर्दी खान को दोहिता था अर्थात् सिराजुद्दौला, अली वर्दी खान की बेटी का पुत्र था।
  • सिराजुद्दौला के कुछ विरोधी थे। जैसे-
  • (I) घसीटी बेगम- सिराजुद्दौला की मौसी थी।
  • (II) मीर जाफर- सैनापति
  • (III) जगत सेठ- एक बड़ा व्यापारी था।
  • सिराजुद्दौला अंग्रेजों से नाराज था जिसके मुख्य निम्न है।-
  • (I) दस्तक का दुरुपयोग (Misuse of Dastak)
  • (II) ईस्ट इण्डिया कंपनी द्वारा नवाब के विरोधियों को आश्रय प्रदान करना। (Providing shelter to the opponents of the Nawab by the East India Company)
  • (III) फोर्ट विलियम की किलेबंदी। (Fortification of Fort William)
  • (IV) नवाब को कासिम बाजार के कारखाने का दौरा या निरीक्षण करने से रोकना। (Prohibiting Nawab to visit or inspect factory of Kasim Bazar)
  • सिराजुद्दौला ने फोर्ट विलियम पर आक्रमण कर दिया।
  • सिराजुद्दौला ने कलकत्ता का नाम बदकर अली नगर कर दिया था।
  • कलकत्ता का प्रशासनिक अधिकारी रोजर ड्रेक (Roger Drake) भागकर फुल्टा (Phulta) द्वीप पर चला गया था।
  • सिराजुद्दौला ने माणिक चंद को फोर्ट विलियम का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया।
  • मद्रास से रोबर्ट क्लाइव (Robert Clive) एवं वॉटसन (Watson) आते हैं।
  • रोबर्ट क्लाइव ने माणिक चंद को रिसवत दी तथा फोर्ट विलियम पर अधिकार कर लिया।
  • रोबर्ट क्लाइव ने सिराजुद्दौला के साथ अली नगर की सन्धि की थी।


काल कोठरी त्रासदी (Black Hole Tragedy)-

  • समय- जून 1756 ई.
  • हालवेल (Holwel) के अनुसार सिराजुद्दौला ने 146 अंग्रेजों को एक काल कोठरी में डाल दिया था।
  • 146 अंग्रेजों में से 123 अंग्रेज दम घुटने से मर गये थे।


अलीनगर की सन्धि (Treaty of Alinagar)-

  • समय- फरवरी 1757 ई.
  • अली नगर की सन्धि के तहत सिराजुद्दौला पर युद्ध हरजाना लगाया गया।
  • अली नगर की सन्धि के तहत अंग्रेजों को फोर्ट विलियम की किलेबंदी का अधिकार मिल गया।
  • अली नगर की सन्धि के तहत अंग्रेजों को दस्तक के एकाधिकार वापस मिल गये थे।


प्लासी का युद्ध (Battle of Plassey)-

  • समय- 23 जून 1757 ई.
  • मध्य- सिराजुद्दौला (Siraj-ud-Dualah) Vs अंग्रेज (Britishers)
  • सिराजुद्दौला की तरफ से मीर जाफर (Mir Jafar) ने प्लासी के युद्ध में भाग लिया।
  • अंग्रेजों की तरफ से रॉबर्ट क्लाइव (Robert Clive) व आयर कूट ने प्लासी के युद्ध में भाग लिया।
  • मीर जाफर ने नवाब सिराजुद्दौला को राजधानी भेजा।
  • मीर जाफर, रॉबर्ट क्लाइव की सेना में शामिल हो गया तथा नवाब सिराजुद्दौला को धोखा दिया।
  • मीर मदान (Mir Madan), मोहन लाल (Mohan Lal) तथा फ्रांसीसी (French) नवाब सिराजुद्दौला के वफादार थे उन्होंने युद्ध किया एवं मारे गये।
  • मीर जाफर के पुत्र मीर मीरन ने सिराजुद्दौला की हत्या कर दी।
  • रॉबर्ट क्लाइव ने मीर जाफर को बंगाल का नया नवाब नियुक्त किया।


5. मीर जाफर (Mir Jafar)-

  • शासन काल- 1757-1760 ई.
  • मीर जाफर अंग्रेजों की कठपुतली (Puppet) था।
  • मीर जाफर को 'रॉबर्ट क्लाइव का गीदड़' (Jackal of Robert Clive) कहा जाता है।
  • 1760 ई. में मीर कासिम को बंगाल का नवाब बनाया गया।


6. मीर कासिम (Mir Qasim)-

  • शासन काल- 1760-1763 ई.
  • मीर कासिम, मीर जाफर का दामाद और सेनापति था।
  • 1760 ई. में मीर कासिम को बंगाल का नवाब बनाया गया था।
  • मीर कासिम ने बंगाल की राजधानी को मुर्शीदाबाद से मुंगेर (Munger) स्थानांतरित किया था।
  • मीर कासिम ने मुंगेर में आधुनिक हथियार खाने की स्थापना की।
  • मीर कासिम ने बंगाल में व्यापार को कर मुक्त कर दिया था इस कारण अंग्रेज मीर कासिम से नाराज हो गये थे।


बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar)-

  • समय- 22 अक्टूबर, 1764 ई.
  • मध्य- मीर कासिम (Mir Qasim) + शाह आलम (Shah Alam) + शुजा-उद-दौला (Suja-ud-Daulah) Vs अंग्रेज (Britishers)
  • अंग्रेजों की तरफ से हेक्टर मुनरो (Hector Munro) ने बक्सर के युद्ध में भाग लिया।
  • बक्सर के युद्ध के दौरान शाह आलम अंग्रेजों से साथ शामिल हो गया था।
  • 1760 ई. में रॉबर्ट क्लाइव इंग्लैण्ड चला गया था लेकिन उसे वापस बुला लिया गया।
  • बक्स के युद्ध ने भारत के भविष्य पर मुहर लगा दी थी।
  • बक्स के युद्ध के बाद अंग्रेजों ने भारत में शासन की शुरुआत की।
  • रॉबर्ट क्लाइव ने शाह आलम एवं शुजा-उद-दौला के साथ इलाहाबाद की सन्धियां की थी। जैसे-
  • (I) इलाहाबाद की पहली संधि (1st Treaty of Allahabad)
  • (II) इलाहाबाद की दूसरी संधि (2nd Treaty of Allahabad)


(I) इलाहाबाद की पहली संधि (1st Treaty of Allahabad)-

  • समय- 12 अगस्त, 1765 ई. (शाह आलम के साथ)
  • इलाहाबाद की पहली संधि रॉबर्ट क्लाइव व शाह आलम के मध्य हुई थी।
  • ईस्ट इण्डिया कंपनी को बंगाल (Bengal), बिहार (Bihar), उड़ीसा (Odisha) के दीवानी अधिकार (Diwani Rights) दिये गये।
  • शाह आलम को को वार्षिक पेंशन 26 लाख रुपये और दो जिले इलाहाबाद (Allahabad) और कड़ा (Kara) दिए गए थे।


(II) इलाहाबाद की दूसरी संधि (2nd Treaty of Allahabad)-

  • समय- 16 अगस्त, 1765 ई.
  • इलाहाबाद की दूसरी संधि रॉबर्ट क्लाइव व शुजा-उद-दौला के मध्य हुई थी।
  • इलाहाबाद और कड़ा के जिलों को शुजा-उद-दौला से लिया गया और मगल सम्राट शाह आलम को दे दिया गया।
  • शुजा-उद-दौला पर 50 लाख रुपये का युद्ध जुर्माना लगाया गया था।
  • अंग्रेजों ने अवध के सुरक्षा अधिकार ले लिए तथा इसके तहत अवध में एक ब्रिटिश रेजिमेंट को रखा गया था।


7. मीर जाफर (Mir Jafar)-

  • शासन काल (Time Period)- 1763-1765 ई.
  • यह मीर जाफर का दूसरा शासन काल है पहला शासन काल 1757-60 ई.
  • बक्सर के युद्ध के समय बंगाल का नवाब मीर जाफर था।
  • मीर जाफर की मृत्यु के बाद मीर जाफर के पुत्र नजीमउद्दीन (Najimuddin) या नजम उद दौला को बंगाल का नवाब बनाया गया था।


8. मुबारक-उद-दौला (Mubarku-ud-Duala)-

  • मुबारक-उद-दौला बंगाल का अंतिम नवाब था। (Mubarku-ud-Duala was the last Nawab of Bengal)
  • रॉबर्ट क्लाइव ने बंगाल में द्वैध शासन (Dyarchy) स्थापित किया था। जिसके तहत नागरिक अधिकार (दीवानी) ईस्ट इण्डिया कंपनी के पास थे तथा निजामत अधिकार (फौजदारी) नवाब को सौंप दिये थे।
  • निजामत अधिकार (फौजदारी)- पुलिस कानून और व्यवस्था के अधिकार (Police Law and Order Rights)
  • निजामत अधिकारों के अन्तर्गत नवाब को 53 लाख रुपये (वार्षिक) कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिये गये थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad