Ads Area

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)

नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation- DGCA)-

  • DGCA Full Form = Directorate General of Civil Aviation
  • DGCA का पूरा नाम = नागर विमानन महानिदेशालयन
  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) सुरक्षा को नियंत्रित करने वाला नियामक निकाय (Regulatory Body) है।
  • भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के पहलू विमान अधिनिमय, 1934 (Aircraft Act, 1934) की धारा 4 में संशोधन के साथ सितंबर, 2020 में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को औपचारिक रूप से एक निकाय के रूप में मान्यता दी गई है।


मुख्यालय (Headquarter)-

  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का मुख्यालय नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित है।


मंत्रालय (Ministry)-

  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) का एक संबद्ध कार्यालय है। अर्थात् नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), नागर विमानन मंत्रालय के अधिन कार्य करता है।


लक्ष्य (Vision)-

  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का लक्ष्य विनियम एवं पूर्वसक्रिय सुरक्षा निरीक्षण प्रणाली द्वारा सुरक्षित और कुशल विमान परिवहन को प्रोत्साहित करना। (Endeavour to promote safe and efficient Air Transportation through regulation and proactive safety oversight system)


कार्य (Function)-

  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) भारत के लिए, भारत से तथा भारत के भीतर हवाई परिवहन सेवाओं के नियमन और नागरिक हवाई नियमों, हवाई सुरक्षा और उड़ान योग्यता मानकों को लागू करने का कार्य करता है।

  • नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के साथ सभी नियामक कार्यों का समन्वय भी करता है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad