Ads Area

विद्युत सेल (Electric Cell)

विद्युत सेल (Electric Cell) या बैटरी (Battery)-

  • वह उपकरण जो विभिन्न रासायनिक अभिक्रियाओं (Chemical Reactions) द्वारा रासायनिक ऊर्जा (Chemical Energy) को विद्युत ऊर्जा (Electric Energy) में परिवर्तित करता है उसे बैटरी या विद्युत सेल कहते हैं।
  • बैटरी या विद्युत सेल दो प्रकार के होते हैं। जैसे-
  • 1. प्राथमिक सेल (Primary Cell)
  • 2. द्वितीयक सेल (Secondary Cell)


1. प्राथमिक सेल (Primary Cell)-

  • प्राथमिक सेल को रिचार्ज नहीं किया जा सकता है।
  • प्राथमिक सेल में रासायनिक ऊर्जा (Chemical Energy) विद्युत ऊर्जा (Electric Energy) में परिवर्तित होती है लेकिन विद्युत ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित नहीं होती है।

  • उदाहरण (Example)-
  • (I) शुष्क सेल (Dry Cell)
  • (II) डेनियल सेल (Daniel Cell)


2. द्वितीयक सेल (Secondary Cell)-

  • द्वितीयक सेल को रिचार्ज किया जा सकता है।
  • द्वितीयक सेल में रासायनिक ऊर्जा (Chemical Energy) विद्युत ऊर्जा (Electric Energy) में परिवर्तित होती है तथा विद्युत ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है।

  • उदाहरण (Example)-
  • (I) एल्युनियम बैटरी (Aluminum Battery)
  • (II) लिथियम बैटरी (Lithium Battery)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads