Ads Area

विद्युत चुम्बकीय तरंगें (Electromagnetic Waves)

विद्युत चुम्बकीय तरंगें (Electromagnetic Waves)- 

  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें आवेश रहित (Chargeless) होती है इसलिए विद्युत चुम्बकीय तरंगें विद्युत क्षेत्र (Electric Field) व चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field) में अपने पथ से विचलित नहीं होती है।
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें अयांत्रिक तरंगें है इसलिए विद्युत चुम्बकीय तरंगों को संचरण हेतु माध्यम (Medium) की आवश्यकता नहीं होती है।
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें निर्वात (Vaccum) में गति कर सकती है।
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगें अनुप्रस्थ (Transverse) प्रकृति की तरंगें होती है इसलिए विद्युत तरंगों का ध्रुवण (Polarisation) किया जा सकता है।
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगों में विद्युत क्षेत्र (Electric Field), चुम्बकीय क्षेत्र (Magnetic Field) तथा तरंग संचरण की दिशा (Direction of Wave Propagation) तीनों एक दूसरे के लम्बवत होते हैं।
  • विद्युत चुम्बकीय तरंगों की चाल या वेग लगभग प्रकाश चाल (3×10^8 m/s) के बराबर होती है।


विद्युत चुम्बकीय तरंगों के प्रकार (Types of Electro Magnetic Waves)-

  • 1. गामा किरणें (Gamma Rays)
  • 2. एक्स रे (X-Ray)
  • 3. पराबैंगनी किरणें (U.V. Rays)
  • 4. दृश्य तरंगें (Visible Light)
  • 5. अवरक्त तरंगें (Infra red Waves)
  • 6. सूक्ष्म तरंगें (Micro Waves)
  • 7. रेडियो तरंगें (Radio Waves)
  • उपर्युक्त विद्युत चुम्बकीय तरंगों में क्रमशः रेडियों तरंगों से गामा किरणों की ओर जाने पर आवृति (Frequency) तथा ऊर्जा (Energy) बढ़ती है।
  • उपर्युक्त विद्युत चुम्बकीय तरंगों में क्रमशः गामा किरणों से रेडियों तरंगों की ओर जाने पर तरंगदैर्ध्य बढ़ता है।


1. गामा किरणें (Gamma Rays)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- पॉल विलार्ड (Paul Villard)
  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 10^-14 मीटर से 10^-11 मीटर
  • आवृति (Frequency)- 10^19 हर्ट्ज (Hz) से अधिक
  • स्रोत (Source)-
  • (I) रेडियो सक्रिय नाभिक के विघटन से (Decay of radioactive nuclei)
  • (II) नाभिकीय अभिक्रियाओं से (Nuclear reaction)
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) केंसर के उपचार करने में (Treatment of cancer)
  • (II) विशेष तत्वों की पहचान करने में (To identify specific elements)
  • गामा किरणों की तरंगदैर्ध्य कम होता है जिसके कारण गामा किरणों की भेदन क्षमता (Penetration Capacity), ऊर्जा (Energy) व आवृति (Frequency) सर्वाधिक होती है।


2. एक्स रे (X-Ray)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- विलियम रोन्जन (Wilhelm Roentgen)
  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 10^-10 मीटर से 10^-8 मीटर
  • आवृति (Frequency)- 10^19 हर्ट्ज (Hz) से 10^17 हर्ट्ज (Hz)
  • स्रोत (Source)-
  • (I) धातु की सतह पर उच्च ऊर्जा के इलेक्ट्रोनो की बौछा करके एक्स रे को उत्पन्न किया जाता है। (By bombarding high energy electrons on metal)
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) चिकित्सा क्षेत्र में डायग्नोसिस में (In Medical field for diagnosis)
  • (II) केंसर के उपचार में (Cancer treatment- Certain forms)
  • (III) तारों के मध्य गैसीय बादलों का पता लगाने में (Detection of interstellar gas clouds)


3. पराबैंगनी किरणें (U.V. Rays)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- जॉन रीटर (Johann Ritter)
  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 10^-8 मीटर से 10^-7 मीटर (1nm से 400nm)
  • आवृति (Frequency)- 10^17 हर्ट्ज (Hz) से 10^15 हर्ट्ज (Hz)
  • स्रोत (Source)-
  • (I) सूर्य के समान उच्च तप्त निकायों से (Very hot bodies the Sun)
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) जीवाणुओं को नष्ट करने में (To destroy bacteria)
  • (II) जल का शुद्धिकरण (Water purifiers)
  • (III) शल्य उपकरणों को विसंक्रमित करने में
  • (IV) फोटो इलेक्ट्रीक प्रभाव (Photoelectric effect)
  • (V) इलेक्ट्रीक डिस्चार्ज उत्पन्न करने में (Producing electric discharge)
  • (VI) बर्गलर अलार्म में (In burglar alarm)
  • (VII) फ्लोरोसेंट ट्यूब में (In Fluorescent tubes)
  • (VIII) आँखों की लेसिक सर्जरी में (Eye surgery- LASIK)
  • (IX) गर्म तारों का अध्ययन करने में (Study of hot stars)


4. दृश्य तरंगें (Visible Light)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- न्यूटन (Newton)
  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 3×10^-7 मीटर से 7.8×10^-7 मीटर (400nm से 700nm)
  • आवृति (Frequency)- 7.5×10^14 हर्ट्ज (Hz) से 4.3×10^14 हर्ट्ज (Hz)
  • स्रोत (Source)-
  • (I) दृश्य विकिरणों को उत्सर्जित (Emitting) व परावर्तित (Reflecting) करने वाली वस्तुएं जैस- बल्ब, दीपक आदि
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) वस्तुओं को देखने में (Objects become visible due to it)
  • (II) लेजर निर्माण में (Use in laser)


VIBGYOR-

  • V- Violet (बैंगनी)
  • I- Indigo (इंडिगो)
  • B- Blue (नीला)
  • G- Green (हरा)
  • Y- Yellow (पीला)
  • O- Orange (नारंगी)
  • R- Red (लाल)
  • VIBGYOR में V से R की तरफ जाने पर तरंगदैर्ध्य (Wavelength) बढ़ती है।
  • VIBGYOR में R से V की तरफ जाने पर आवृति (Frequency) व ऊर्जा (Energy) बढ़ती है।


5. अवरक्त तरंगें (Infra red Waves)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- हरशैल (Hurssel)

  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 7.8×10^-7 मीटर (700nm) से 10^-3 मीटर
  • आवृति (Frequency)- 10^14 हर्ट्ज (Hz) से 10^12 हर्ट्ज (Hz)
  • स्रोत (Source)-
  • (I) 3000 केल्विन तक तापमान वाली वस्तुओं से विकिरण के रूप में उत्सर्जित होती है।
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) फोटोग्राफी में (In photography)
  • (II) सुदूर संवेदन (Remote Sensing)
  • (III) नाइट विजन कैमरा (Night Vision Camera)
  • (IV) डाटा हस्तानान्तरण (Data transmission)
  • (V) मांसपेशियों में खींचाव होने पर फिजियोथैरेपी के दौरान (These are use in Physiotherapy to treat muscular strain)
  • (VI) सोलर वॉटर हिटर (Solar water heater)
  • (VII) सोलर कुकर में (Solar cooker)
  • (VIII) मौसम का पूर्वानुमान  (Weather forecasting)
  • (IX) रेडिएटर में (Radiators)
  • (X) पृथ्वी को गर्म रखने में (Maintain earth's warm)
  • (XI) इन्फ्रारेड डिटेक्टर में (Infrared detectors)


6. सूक्ष्म तरंगें (Micro Waves)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- हर्ट्ज (Hertz)
  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 10^-3 मीटर से 0.1 या 1 मीटर (1mm से 1m)
  • आवृति (Frequency)- 10^11 हर्ट्ज (Hz) से 10^8 हर्ट्ज (Hz)
  • स्रोत (Source)-
  • (I) विशेष निर्वात ट्यूब (ऑसिलेटिंग परिपथ) द्वारा (Special vacuum tube- Oscillating Circuits)
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) टी.वी. (TV)
  • (II) मोबाइल (Mobile)
  • (III) वाइमेक्स (Wi-max)
  • (IV) माइक्रोवेव में भोजन पकाने हेतु (Cooking purpose in microwave oven)- पानी के अणुओं को गर्म करके (Heating water molecule)
  • (V) रडार सिस्टम में वायुयानों के नेवीगेशन हेतु (Used in RADAR System for aircraft navigation)
  • (VI) वाहनों की गति व क्रिकेट बॉल की गति मापने हेतु (To measure the speed of vehicle or speed of cricket ball)


रडार (RADAR)-

  • RADAR Full Form = Radio Detection and Ranging
  • RADAR = रेडिओ डिटेक्शन एंड रेंजिंग
  • सिद्धांत (Principle)- परावर्तन (Reflection)
  • खोजकर्ता (Inventor)- यंग व टेलर (Young and Taylor)
  • उपयोग (Use)-
  • (I) रडार सिस्टम में वायुयानों के नेवीगेशन हेतु (Used in RADAR System for aircraft navigation)


7. रेडियो तरंगें (Radio Waves)-

  • खोजकर्ता (Inventor)- मारकोनी (Marconi)

  • तरंगदैर्ध्य (Wave Length/𝜆)- 1 मीटर से 10^4 मीटर
  • आवृति (Frequency)- 10^9 हर्ट्ज (Hz) से कम
  • स्रोत (Source)-
  • (I) चालक तार में त्वरित गति से चलने वाले आवेश के द्वारा (Accelerated motion of charges in conducting wires)
  • उपयोग (Uses)-
  • (I) मोबाइल (Mobile)
  • (II) रेडियो (Radio)
  • (III) टी.वी. (TV)
  • (IV) रडार (RADAR)
  • (V) एनएमआर (NMR)
  • (VI) एमआरआई (MRI)

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

Latest Post Down Ads