Ads Area

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority- PFRDA)-

  • PFRDA Full Form = Pension Fund Regulatory and Development Authority
  • PFRDA का पूरा नाम = पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी)
  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) भारत में पेंशन मामलों का नियमन करती है।
  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) एक सांविधिक निकाय (Statutory Body) है।


स्थापना (Established)-

  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की स्थापना 23 अगस्त 2003 को हुई थी।


उद्देश्य (Objective)-

  • संस्थागत निर्माण, क्षमता विकास एवं सभी हितधारकों और बाजार प्रतिभागियों के लिए उत्पादों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों में नये अन्वेषणों के लिए सक्षम संरचना पर केंद्रित होने के साथ अभिदाताओं व पेंशन प्रणाली के सर्वश्रेष्ठ हित में सभी नागरिकों की वृद्धावस्था आय की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पेंशन प्रणाली के निर्देशित विकास एवं विवेकपूर्ण विनियमन के द्वारा पेंशन प्रणाली को स्थापित एं विकसित करना।

  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का मुख्य उद्देश्य एनपीएस अंशदाताओं के वृद्धावस्था आय की सुरक्षा और हितों की रक्षा को बढ़ावा देना है।


मुख्यालय (Headquarter)-
  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का मुख्यालय नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित है।


संरचना (Structure)-

  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) में केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्त 1 अध्यक्ष व 5 सदस्य होंगे।
  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के 5 सदस्यों में से कम से कम तीन पूर्ण कालिक सदस्य होंगे।
  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के वर्तमान अध्यक्ष व सदस्य जैसे-
  • (I) अध्यक्ष (Chairman)- 1
  • (II) सदस्य (Member)- 5


(I) अध्यक्ष (Chairman)- 1

  • पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के वर्तमान अध्यक्ष दीपक मोहंती (Deepak Mohanty) है।

  • दीपक मोहंती को 14 मार्च, 2023 को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad