इंद्रधनुष (Rainbow)-
- जब प्रकाश किरण किसी प्रिज्म (Prism) से होकर गुजरती है तो वह 7 रंगों में विभक्त हो जाती है। जैसे-
- (I) लाल (Red Colour)
- (II) नारंगी (Orange Colour)
- (III) पीला (Yellow Colour)
- (IV) हरा (Green Colour)
- (V) नीला (Blue Colour)
- (VI) जामुनी रंग (Indigo Colour)
- (VII) बैंगनी (Violet Colour)
- इंद्रधनुष (Rainbow) का बनना प्रकाश के वर्ण विक्षेपण (Dispersion of Light) का उदाहरण है।
- इंद्रधनुष बनने के दौरान बारिश की बूंदे प्रिज्म के समान कार्य करती है।
इंद्रधनुष के प्रकार (Types of Rainbow)-
- इंद्रधनुष दो प्रकार का होता है। जैसे-
- (I) प्राथमिक इंद्रधनुष (Primary Rainbow)
- (II) द्वितीयक इंद्रधनुष (Secondary Rainbow)
(I) प्राथमिक इंद्रधनुष (Primary Rainbow)-
- इन्द्रधनुष बनने के दौरान बारिश की बूंदों (प्रिज्म) में यदि दो बार अपवर्तन (Refraction) एवं एक बार परावर्तन (Reflection) हो तो इससे प्राथमिक इन्द्रधनुष बनता है।
- प्राथमिक इन्द्रधनुष में लाल रंग बाहर की ओर तथा बैंगनी रंग अन्दर की ओर दिखाई देता है। जैसे-
- (A) लाल रंग (Red Colour)
- (B) नारंगी रंग (Orange Colour)
- (C) पीला रंग (Yellow Colour)
- (D) हरा रंग (Green Colour)
- (E) नीला रंग (Blue Colour)
- (F) जामुनी रंग (Indigo Colour)
- (G) बैंगनी (Violet Colour)
(II) द्वितीयक इंद्रधनुष (Secondary Rainbow)-
- इन्द्रधनुष बनने के दौरान बारिश की बूंदों (प्रिज्म) में यदि दो बार अपवर्तन (Refraction) एवं दो बार ही परावर्तन (Reflection) हो तो इससे द्वितीयक इन्द्रधनुष बनता है।
- द्वितीयक इन्द्रधनुष में बैंगनी रंग बाहर की ओर तथा लाल रंग अन्दर की ओर दिखाई देता है। जैसे-
- (A) बैंगनी रंग (Violet Colour)
- (B) जामुनी रंग (Indigo Colour)
- (C) नीला रंग (Blue Colour)
- (D) हरा रंग (Green Colour)
- (E) पीला रंग (Yellow Colour)
- (F) नारंगी रंग (Orange Colour)
- (G) लाल रंग (Red Colour)