आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका (Role of Government in Economic Activities)-
- आर्थिक गतिविधियों से अभिप्राय किसी अर्थव्यवस्था में वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन (Production), उपभोग (Consumption), विनिमय (Exchange), निवेश (Investment), व्यापार (Trade) तथा विकास कार्यों के संचालन से है।
- उपर्युक्त आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका बहुत अधिक मायने रखती है किंतु सरकार की आर्थिक गतिविधियों में कितनी भूमिका होगी यह उस देश की आर्थिक प्रणाली (Economic System) से तय होता है। जैसे- पूंजीवादी देशों (Capitalist Countries) में आर्थिक गतिविधियों में सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है या बहुत नगण्य भूमिका होती है। जबकि समाजवादी देशों (Socialist Countries) की आर्थिक गतिविधियों में सरकार का पूर्ण नियंत्रण होता है।
- भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था का मॉडल (Model of a mixed economy) अपनाया गया है अतः भारत में संपन्न होने वाली आर्थिक गतिविधियों में सरकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका होती है।
आर्थिक गतिविधियों में भारत सरकार की भूमिका (Role of Government of India in Economic Activities)-
- भारत में सन् 1947 से 1991 तक सरकार नियंत्रक (Controller) के रूप में काम करती थी।
- भारत में सन् 1991 से सरकार नियामक (Regulator) के रूप में काम कर रही थी।
- भारत में सन् 2014 के बाद आर्थिक गतिविधियों में सरकार प्रवर्तक (Promoter), सहयोगी (Partner) एवं प्रेरक (Stimulator) की भूमिका में आ गई।
- अब भारत सरकार "न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन" (Minimum Government, Maximum Governance) पर बल दे रही है।
आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका को निर्धारित करने में आर्थिक प्रणाली के अलावा निम्नलिखित कारक भी प्रभावित करते हैं-
- 1. अर्थव्यवस्था के विकास की प्रकृति और अवस्था। (Nature and stage of development of the economy)
- 2. निजी क्षेत्र का व्यवहार। (Nature of Private Sector)
- 3. राजनीतिक विचारधारा। (Political Ideology)
- 4. सामाजिक अभिवृति। (Attitude of the Society)
- 5. प्रशासनिक व्यवस्था। (Administrative Setup)
- 6. अंतरराष्ट्रीय परिस्थितयां। (International Scenario)
- 7. समाजवादी समाज की स्थापना। (Establishment of Socialist System)
- 8. समावेशी विकास करना। (To Development Inclusive)
आर्थिक गतिविधियों में सरकार की भूमिका (Role of Government in Economic Activities)-
- 1. नीति निर्माता के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Policy Maker)
- 2. उद्यमी के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Entrepreneur)
- 3. प्रोत्साहक के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Promotor)
- 4. नियंत्रक के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Controller)
- 5. लोक कल्याण या जनकल्याण के लिए सरकार की भूमिका (Role of Government for Public Welfare)
- 6. एक नियामक के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Regulator)
- 7. योजनाकर्ता के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Planner)
- 8. विदेशी व्यापार में सरकार की भूमिका (Role of Government in Foreign Trade)
- 9. आर्थिक संवृद्धि के लिए कानूनों का निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन करने में सरकार की भूमिका (Role of the government in making and effective implementation of laws for economic growth)-
- 10. सेवा प्रदाता (Service Provider)
- 11. परिवर्तनकर्ता (Transformer)
1. नीति निर्माता के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Policy Maker)-
- सरकार कृषि (Agriculture), उद्योग क्षेत्र (Industry Sector) तथा सेवा क्षेत्र (Service Sector) के लिए महत्वपूर्ण नीतियां बनाती है। तथा सरकार अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए राजकोषीय नीति (Fiscal Policy), मौद्रिक नीति (Monetary Policy), व्यापार नीति (Trade Policy) तथा मूल्य नीति (Price Policy) का निर्माण करती है।
2. उद्यमी के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Entrepreneur)-
- उद्यमी के रूप में सरकार अनेक उद्यमों का संचालन करती है इसके मुख्य उद्देश्य निम्न है-
- (I) ऐसे क्षेत्रों में निवेश करना जहाँ निजी निवेश उपलब्ध नहीं हो पाता है। (Investing in such areas where private investment is not available)
- (II) रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों को नियंत्रित करना। (Controlling strategically important areas)
- (III) सस्ती व गुणवत्ता पूर्वक वस्तु एवं सेवाएं प्रदान करना। (To provide quality goods and services at fair prices)
- (IV) सरकार के लिए परिसंपत्तियों का निर्माण करना। (To create assets for the government)
- (V) सामाजिक न्याय व आर्थिक न्याय को बढ़ावा देना। (Promoting social and economic justice)
3. प्रोत्साहक के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Promotor)-
- आर्थिक विकास के लिए सरकार प्रेरक के रूप में बड़ी भूमिका निभाती है। जैसे-
- (I) सरकार वस्तु एवं सेवाएं प्रदान करके। (Government provides goods and services)
- (II) विकास कार्यों के लिए वित प्रदान करके। (Provides finance for development works.)
- (III) कर कटौती करके प्रोत्साहन देकर। (Provides incentives by deducting taxes)
- (IV) छोटे उद्योगों के विकास को बढ़ावा देकर। (Promotes the development of MSMEs)
- (V) मित्रवत नौकरशाही की संकल्पना पर बल देकर। (Emphasizing the concept of friendly bureaucracy)
4. नियंत्रक के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Controller)-
- (I) सरकार विभिन्न व्यवसाय व आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए लाइसेंस प्रदान करती है।
- (II) सरकार विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए अनुमति देती है।
- (III) सरकार निर्यात व आयात को नियंत्रित करती है।
5. लोक कल्याण या जनकल्याण के लिए सरकार की भूमिका (Role of Government for Public Welfare)-
- सरकार सामाजिक न्याय व लोक कल्याण को बढ़ाने के लिए अनेक कार्य करती है। जैसे-
- (I) भुखमरी को समाप्त करना (Ending hunger) जैसे- PDS, पीएम पोषण योजना
- (II) खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना (Ensuring food security) जैसे- NFSA, 2103
- (III) गरीबी समाप्त करना (Ending poverty)
- (IV) शिक्षा (Education)
6. एक नियामक के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Regulator)-
- (I) बाजार की विफलता को रोकना। (Preventing Market Failure)
- (II) निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करना। (Ensuring Fair Competition)
- (III) जनहित को बढ़ावा देना। (Promoting Public Interests)
7. योजनाकर्ता के रूप में सरकार की भूमिका (Role of Government as a Planner)-
- एक योजनाकर्ता के रूप में सरकार के द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि-
- (I) क्या उत्पादन करना है? (What to produce?)
- (II) कितना उत्पादन करना है? (How much to produce?)
- (III) उत्पादन कौन करेगा? (Who will produce it?)
- (IV) किसे आवंटित किया जाएगा? (For whom to produce?)
- योजनाकर्ता के रूप में सरकार के द्वारा सन् 1951 से 2017 तक 12 पंचवर्षीय योजनाएं बनाई गई।
8. विदेशी व्यापार में सरकार की भूमिका (Role of Government in Foreign Trade)-
- देश की वस्तु एवं सवाओं की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन देना तथा आर्थिक कूटनीति को मजबूत बनाना।
महत्वपूर्ण लिंक (Important Link)-