Ads Area

राजस्थान का क्षेत्रफल (Area of Rajasthan)

राजस्थान का क्षेत्रफल (Area of Rajasthan)-

  • राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।
  • राजस्थान का क्षेत्रफल 1,32,139 वर्ग मील है।
  • भारत के कुल क्षेत्रफल में राजस्थान का योगदान 10.41% है अर्थात् राजस्थान भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41% क्षेत्रफल घेरता है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है।

  • वर्तमान में राजस्थान में कुल 33 जिले है।

  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में कुल 297 शहर स्थित है।


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के बड़े राज्य (Large states of India in terms of area)-

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के चार बड़े राज्य निम्न है। (क्रमशः)-
  • (I) राजस्थान (Rajasthan)
  • (II) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
  • (III) महाराष्ट्र (Maharashtra)
  • (IV) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  • 1 नवम्बर 2000 से राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य बना था।
  • 1 नवम्बर 2000 से पहले क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश था।
  • 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश राज्य से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया गया था।


क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के बडे़ जिले (Large districts of Rajasthan in terms of area)-

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के चार बड़े जिले निम्न है।-
  • (I) जैसलमेर (Jaisalmer)- 38401 वर्ग किलोमीटर
  • (II) बीकानेर (Bikaner)- 30239 वर्ग किलोमीटर
  • (III) बाड़मेर (Barmer)- 28387 वर्ग किलोमीटर
  • (IV) जौधपुर (Jodhpur)- 22850 वर्ग किलोमीटर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम (घटते क्रम) में राजस्थान के चार सबसे बड़े जिले-
  • (I) जैसलमेर (Jaisalmer)
  • (II) बीकानेर (Bikaner)
  • (III) बाड़मेर (Barmer)
  • (IV) जौधपुर (Jodhpur)
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से आरोही क्रम (बढ़ते क्रम) में राजस्थान के चार सबसे बड़े जिले-
  • (I) जौधपुर (Jodhpur)
  • (II) बाड़मेर (Barmer)
  • (III) बीकानेर (Bikaner)
  • (IV) जैसलमेर (Jaisalmer)


जैसलमेर (Jaisalmer)-

  • जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है।

  • जैसलमेर जिले का कुल क्षेत्रफल 38401 वर्ग किलोमीटर है।

  • राजस्थान के कुल क्षेत्रफल में जैसलमेर का योगदान 11.22% है अर्थात् जैसलमेर राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 11.22% क्षेत्रफल घेरता है।
  • जैसलमेर राजस्थान का एकमात्र ऐसा जिला है जो राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 10% से अधिक क्षेत्रफल घेरता है।
  • जैसलमेर जिला, धौलपुर जिले से 12.66 गुना बड़ा है अर्थात् जैसलमेर, धौलपुर का 12.66 गुना है।


क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के छोटे जिले (Small districts of Rajasthan in terms of area)-

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के चार छोटे जिले निम्न है।-
  • (I) धौलपुर (Dholpur)- 3034 वर्ग किलोमीटर
  • (II) दौसा (Dausa)- 3432 वर्ग किलोमीटर
  • (III) डूंगरपुर (Dungarpur)- 3770 वर्ग किलोमीटर
  • (IV) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)- 4449 वर्ग किलोमीटर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से आरोही क्रम (बढ़ते क्रम) में राजस्थान के चार सबसे छोटे जिले-
  • (I) धौलपुर (Dholpur)
  • (II) दौसा (Dausa)
  • (III) डूंगरपुर (Dungarpur)
  • (IV) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)- राजस्थान का नवीनतम जिला
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम (घटता क्रम) में राजस्थान के चार सबसे छोटे जिले-
  • (I) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
  • (II) डूंगरपुर (Dungarpur)
  • (III) दौसा (Dausa)
  • (IV) धौलपुर (Dholpur)


(I) धौलपुर (Dholpur)-

  • धौलपुर क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है।

  • धौलपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 3034 वर्ग किलोमीटर है।

  • राजस्थान के कुल क्षेत्रफल में धौलपुर का योगदान 0.89% है अर्थात् धौलपुर राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 0.89% क्षेत्रफल घेरता है।
  • धौलपुर राजस्थान का एकमात्र ऐसा जिला है जो राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 1% से कम क्षेत्रफल घेरता है।


(II) दौसा (Dausa)-

  • राजस्थान के दौसा जिले का कुल क्षेत्रफल 3432 वर्ग किलोमीटर है।

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से दौसा जिला राजस्थान का दूसरे सबसे छोटा जिला है।


(III) डूंगरपुर (Dungarpur)-

  • राजस्थान के डूंगरपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 3770 वर्ग किलोमीटर है।

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से डूंगरपुर जिला राजस्थान का तीसरा सबसे छोटा जिला है।


(IV) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)-

  • राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का कुल क्षेत्रफल 4449 वर्ग किलोमीटर है।

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रतापगढ़ जिला राजस्थान का चौथा सबसे छोटा जिला है।

  • वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला राजस्थान का सबसे नवीनतम जिला है।


विश्व (World)-

  • विश्व के कुल क्षेत्रफल में भारत का योगदान 2.4% है अर्थात् भारत विश्व के कुल क्षेत्रफल का 2.4% क्षेत्रफल घेरता है।
  • विश्व के कुल क्षेत्रफल में राजस्थान का योगदान 0.25% है अर्थात् राजस्थान विश्व के कुल क्षेत्रफल का 0.25% क्षेत्रफल घेरता है।


विश्व के देशों की तुलना में राजस्थान का क्षेत्रफल (Area of Rajasthan compared to the countries of the world)-

  • (I) क्षेत्रफल में राजस्थान फिनलैंड (Finland) के लगभग बराबर है।
  • (II) क्षेत्रफल में राजस्थान जर्मनी (Germany) के लगभग बराबर है।
  • (III) क्षेत्रफल में राजस्थान पोलैंड (Poland) के लगभग बराबर है।
  • (IV) क्षेत्रफल में राजस्थान जापान (Japan) के लगभग बराबर है।
  • (V) क्षेत्रफल में राजस्थान नॉर्वे (Norway) के लगभग बराबर है।
  • (VI) क्षेत्रफल में राजस्थान ब्रिटेन (Britain) से 2 गुना बड़ा है।
  • (VII) क्षेत्रफल में राजस्थान श्रीलंका (Sri Lanka) से 5 गुना बड़ा है।
  • (VIII) क्षेत्रफल में राजस्थान इजराइल (Israel) से 17 गुना बड़ा है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads