Ads Area

राजस्थान की स्थिति (Location of Rajasthan)

राजस्थान की स्थिति (Location of Rajasthan)-

  • राजस्थान अक्षांश एवं देशांतर के अनुसार उत्तरी-पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित है।
  • अक्षांश के अनुसार राजस्थान उत्तरी गोलार्द्ध (Northern Hemisphere) में स्थिति है।
  • देशांतर के अनुसार राजस्थान पूर्वी गोलार्द्ध (Eastern Hemisphere) में स्थिति है।
  • राजस्थान भारत के उत्तर-पश्चिम (North-West) दिशा में स्थिति है। अर्थात् राजस्थान की स्थिति भारत के अनुसार उत्तर-पश्चिम में है।


दिशा (Direction)-

  • मुख्य दिशा 4 होती है। जैसे-
  • (I) उत्तर (North)
  • (II) दक्षिण (South)
  • (III) पूर्व (East)
  • (IV) पश्चिम (West)
  • कुल भौगोलिक दिशा 16 होती है।


राजस्थान की स्थिति (Location of Rajasthan)-

  • (I) राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति (Latitudinal Location of Rajasthan)
  •  (II) राजस्थान की देशांतरीय स्थिति (Longitudinal Location of Rajasthan)


(I) राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति (Latitudinal Location of Rajasthan)-

  • राजस्थान का अक्षांशीय मान (स्थिति) 23°03' उत्तरी अक्षांश से लेकर 30°12' उत्तरी अक्षांश तक है।
  • 23°03' = 23 डिग्री 3 मिनट
  • 30°12' = 30 डिग्री 12 मिनट
  • 1° = 60 मिनट (60')
  • उत्तर (North)- 30°12' उत्तरी अक्षांश पर राजस्थान का कोणा गाँव (Kona Village) स्थित है। अर्थात् राजस्थान का सबसे उत्तरी बिन्दु या स्थान कोणा गाँव है।
  • कोणा गाँव राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में स्थित है।
  • दक्षिण (South)- 23°03' उत्तरी अक्षांश पर राजस्थान का बोरकुंडा गाँव (Borkunda Village) स्थित है। अर्थात् राजस्थान का सबसे दक्षिणी बिन्दु या स्थान बोरकुंडा गाँव है।
  • बोरकुंडा गाँव राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थिति है।
  • अन्तर (Difference)- राजस्थान के अक्षांशीय मान के मध्य 7°09' का अंतर है। अर्थात् 7°09' अक्षांशों में राजस्थान का विस्तार है।
  • राजस्थान के उत्तरी तथा दक्षिणी बिन्दु के मध्य 826 किलोमीटर का अंतर है। अर्थात् राजस्थान के कोणा गाँव (श्रीगंगानगर) तथा बोरकुंडा गाँव (बांसवाड़ा) के मध्य 826 किलोमीटर का अंतर है।
  • राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार 826 किलोमीटर है।
  • अक्षांश रेखाओं को जलवायु रेखाएं (Climate Line) भी कहते हैं।

 

23½° (23°30') उत्तरी अक्षांश रेखा-

  • 23½° (23°30') उत्तरी अंक्षाश रेखा को कर्क रेखा (Tropic of Cancer) या उत्तरी अयनांत (Northern Solstice) के नाम से जाना जाता है।
  • राजस्थान में कर्क रेखा बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर जिले से गुजरती है।
  • राजस्थान में कर्क रेखा सर्वाधिक बांसवाड़ा जिले से गुजरती है।
  • राजस्थान में कर्क रेखा की कुल लम्बाई 26 किलोमीटर है।
  • राजस्थान में कर्क रेखा के सबसे निकटतम स्थित शहर कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) है।

  • राजस्थान में कर्क रेखा के सबसे निकटतम स्थित तहसील कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) है।

  • कुशलगढ़ शहर राजस्थान के बांसवाड़ जिले में स्थित है जो पहले ठिकाना था।
  • भारत में कर्क रेखा के सबसे निकटमत स्थित शहर उदयपुर शहर (त्रिपुरा) है।

 

21 जून (21 June)-

  • 21 जून के दिन सूर्य की रोशनी (Day Light) 13 घण्टे, 27 मिनट रहती है।
  • उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे बड़ा दिन 21 जून को होता है।
  • उत्तरी गोलार्द्ध की सबसे छोटी रात 21 जून को होती है।
  • भारत का सबसे बड़ा दिन 21 जून को होता है।
  • भारत की सबसे छोटी रात 21 जून को होती है।
  • राजस्थान का सबसे बड़ा दिन 21 जून को होता है।
  • राजस्थान की सबसे छोटी रात 21 जून को होती है।
  • 21 जून के दिन को कर्क संक्रांति (Summer Solstice) भी कहा जाता है।
  • 22 दिसम्बर को मकर संक्रांति (Winter Solstice) कहा जाता है।
  • सन् 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में मनाया जाता है।
  • सन् 2022 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम (Theme)- "मानवता के लिए योगा" (Yoga for Humanity) थी।
  • सन् 2023 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम- "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है।
  • सन् 2023 में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है।
  • 21 जून के दिन सूर्य की किरणें सीधी बांसवाड़ा जिले पर गिरती है तथा सर्वाधिक तिरछी गंगानगर जिले पर गिरती है।


(II) राजस्थान की देशांतरीय स्थिति (Longitudinal Location of Rajasthan)-

  • राजस्थान का देशांतरीय मान 69°30' पूर्वी देशांतर से लेकर 78°17' पूर्वी देशांतर तक है।
  • पूर्व (East)- राजस्थान के पूर्व बिंदु का मान 78°17' पूर्वी देशांतर है।
  • 78°17' पूर्वी देशांतर राजस्थान के सिलाना गाँव (Silana Village) में स्थित है।
  • राजस्थान का सबसे पूर्वी बिंदु या स्थान सिलाना गाँव या सिलावट गाँव है।
  • सिलाना गाँव या सिलावट गाँव राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित है।
  • पश्चिम (West)- राजस्थान के पश्चिमी बिंदु का मान 69°30' पूर्वी देशांतर है।
  • 69°30' पूर्वी देशांतर राजस्थान के कटरा गाँव (Katra Village) में स्थित है।
  • राजस्थान का सबसे पश्चिमी बिंदु या स्थान कटरा गाँव या करडा गाँव है।
  • कटरा गाँव या करडा गावँ राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित है।
  • अंतर (Difference)- देशांतरों में राजस्थान का विस्तार 8°47' है। (78°17' पूर्वी देशांतर - 69°30' पूर्वी देशांतर)
  • राजस्थान का देशांतरीय विस्तार 869 किलोमीटर है अर्थात् पूर्व से पश्चिम तक राजस्थान की कुल लम्बाई 869 किलोमीटर है।
  • क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है।
  • क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर है।
  • रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर (Revenue Board, Ajmer) के अनुसार राजस्थान का मध्य भाग मध्य गाँव (Mid Village) लापोलाई गाँव (Lapolai) है।
  • लापोलाई गाँव या लाम्पोलाई गाँव राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है।
  • सेटेलाइट सर्वे के अनुसार राजस्थान का मध्य भाग या मध्य गाँव (Mid Village) गगराना (Gagrana) है।
  • गगराना गाँव राजस्थान के नागौर जिले में स्थित है।
  • राजस्थान का मध्यवर्ती जिला नागौर है।
  • 1° देशांतर (60' देशांतर) को पार करने में मिनट (240 सेकंड) लगते हैं। अर्थात् 1° देशांतर = मिनट
  • 1° देशांतर = 60' देशांतर
  • 1° देशांतर = 4 मिनट
  • 1' देशांतर = 4 सैकंड
  • 1' देशांतर को पार करने में सेकंड लगते हैं। (240 सेकंड/60' देशांतर = सेकंड) या 1' देशांतर = सेकंड
  • देशांतर रेखाओं को समय रेखा (Timeline) एवं तिथि रेखा (Dateline) भी कहा जाता है।
  • राजस्थान के धौलपुर तथा जैसलमेर के मध्य देशांतर के अनुसार समय का अंतराल 35 मिनट सेकंड है।
  • राजस्थान के पूर्व (धौलपुर) एवं पश्चिम (जैसलमेर) में समय का अंतराल 35 मिनट सेकंड है। 

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad