राजस्थान की आकृति (Shape of Rajasthan)-
- टी.एच. हेंडले (T.H. Handley) के अनुसार राजस्थान की आकृति "रोमबस" (Rhombus) है।
- रोमबस का अर्थ विषमकोणीय चतुर्भुज है अर्थात् राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज है या पतंगाकार (Kite Shape) है।
राजस्थान के जिलों की आकृति (Shape of the districts of Rajasthan)-
- गणितीय आकृतियां-
- (I) अजमेर जिले की आकृति त्रिभुजाकार (Triangle Shape) है।
- (II) भीलवाड़ा जिले की आकृति आयताकार (Rectangle Shape) है।
- (III) टोंक जिले की आकृति वर्गाकार (Square Shape) है।
- (IV) जैसलमेर जिले की आकृति बहुभुजाकार या सप्तभुजाकार (Polygon Shape) है।
- जीवों जैसी आकृति-
- (I) भरतपुर जिले की आकृति बैठी गिलहरी (Sitting Squirrel Shape) जैसी है।
- (II) करौली जिले की आकृति बत्तख (Duck Shape) जैसी है।
- (III) चित्तौड़गढ़ जिले की आकृति घोड़े की नाल जैसी (Shoe of horse Shape) या इल्ली जैसी (Illi Shape) है।
- (IV) जौधपुर जिले की आकृति मयूर या मोर जैसी (Peacock Shape) है।
- (V) जालौर जिले की आकृति व्हेल मछली जैसी (Whale Fish Shape) है।
- वस्तु की आकृति-
- (I) हनुमानगढ़ जिले की आकृति कुर्सी जैसी (Chair Shape) है।
- (II) सीकर जिले की आकृति अर्द्धचन्द्राकार (Crescent Shape) या प्यालेनुमा (Bowl Shape) या तस्तरीनुमा (Disc Shape) या उड़ते पक्षी जैसी (Flying Brid Shape) है।
- (III) दौसा जिले की आकृति धनुषाकार (Bow Shape) है।
- (IV) राजसमंद जिले की आकृति पानी की बूंद जैसी (Water Drop Shape) या तिलक जैसी (Tilak Shape) है।
- (V) उदयपुर जिले की आकृति ऑस्ट्रेलिया जैसी (Australia Shape) है।
धन्यवाद, 'GK Class' में आपका स्वागत है।
ReplyDelete