अगस्त प्रस्ताव (August Offer)-
- समय- 8 अगस्त, 1940
- भारत के गवर्नर जनरल लिनलिथगो (Linlithgow) द्वारा अगस्त प्रस्ताव पेश किया गया।
- अगस्त प्रस्ताव के प्रावधान (Provision of August Offer)-
- एक युद्ध परामर्शदात्री समिति (War Advisory Committee) का गठन किया जायेगा।
- कार्यकारी परिषद में भारतीयों को बहुमत (Majority) दिया जायेगा।
- भारत को डोमिनियन स्टेट (Dominion State) बना दिया जायेगा।
- भारतीयों को संविधान (Constitution) बनाने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
- अल्पसंख्यकों (Minorities) को विश्वास में लिये बिना कोई समझौता नहीं होगा।
अगस्त प्रस्ताव के सकारात्मक प्रावधान (Positive Provisions of August Offer)-
- 1. युद्ध परामर्शदात्री समिति (War Advisory Committee) का गठन किया।
- 2. भारत को डोमिनियन स्टेट (Dominion State) का दर्जा दिया जायेगा।
- 3. भारतीय अपना संविधान (Constitution) स्वयं बनायेंगे।
अगस्त प्रस्ताव के नकारात्मक प्रावधान (Negative Provisions of August Offer)-
- 1. भारत 1929 से पूर्ण स्वराज (Complete Independence) की माँग कर रहा था जबकि अंग्रेज अभी भी डोमिनियन स्टेट (Dominion State) ही दे रहे थे।
- 2. कार्यकारी परिषद में इससे अच्छा प्रस्ताव तो 1935 के भारत शासन अधिनियम में था।
- 3. अगस्त प्रस्ताव द्वारा अल्पसंख्यकों (Minorities) को वीटो दे दिया गया।