Ads Area

मुस्लिम लीग का लाहौर अधिवेशन (Lahore Session of Muslim League)

मुस्लिम लीग का लाहौर अधिवेशन (Lahore Session of Muslim League)-

  • समय- मार्च, 1940
  • अध्यक्ष- मोहम्मद अली जिन्ना
  • मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में पहली बार मुस्लिम लीग ने मुसलमानों के लिए अलग देश पाकिस्तान की माँग (23 मार्च) की गई।
  • इसका प्रस्ताव सिकन्दर हयात खान द्वारा तैयार किया गया था।
  • यह प्रस्ताव फजल-उल-हक द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
  • इस प्रस्ताव का समर्थन खलीकुज्जमा द्वारा किया गया था।
  • पाकिस्तान दिवस 23 मार्च को मनाया जाता है।


विशेष-

  • 1930 में कबि इकबाल ने सबसे पहले अलग मुस्लिम देश की माँग की थी।

  • 1933 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र चौधरी रहमत अली ने "Now or Never" नामक पर्चा प्रकाशित किया जिमने उसने इस देश को पाकिस्तान का नाम दिया था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad