Ads Area

राजस्थान की सीमा (Border of Rajasthan)

राजस्थान की सीमा (Border of Rajasthan)-

  • राजस्थान की कुल सीमा (Border) 5920 किलोमीटर है। (100%)
  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई 1070 किलोमीटर है। (लगभग 18%)
  • राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा की कुल लम्बाई 4850 किलोमीटर है। (लगभग 82%)

  • राजस्थान के साथ दो प्रकार की सीमा लगती है। जैसे-
  • (A) राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border of Rajasthan)
  • (B) राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा (Interstate Border of Rajasthan)


(A) राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border of Rajasthan)-

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा का नाम "रैडक्लिफ रेखा" है अर्थात् राजस्थान व पाकिस्तान के मध्य लगने वाली सीमा रेखा को रैडक्लिफ रेखा कहते हैं।
  • रैडक्लिफ रेखा का नाम सर सिरिल रैडक्लिफ (Sir Cyril Radcliffe) के नाम पर रखा गया है।
  • रैडक्लिफ रेखा का निर्धारण 17 अगस्त 1947 को किया गया था।
  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लम्बाई 1070 किलोमीटर है अर्थात् राजस्थान में रैडक्लिफ रेखा की कुल लम्बाई 1070 किलोमीटर है।
  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान की कुल सीमा का लगभग 18% भाग घेरती है अर्थात् रैडक्लिफ रेखा राजस्थान की कुल सीमा का 18% भाग घेरती है।
  • राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की शुरुआत हिंदुमल कोट (श्री गंगानगर) से होती है।
  • राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का अंतिम बिंदु बाखासर (Bakhasar) या शाहगढ़ (बाड़मेर) है।
  • बाखासर व शाहगढ़ दोनों आने पर प्राथमिकता बाखासर (बाड़मेर) को देनी है।
  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रैडक्लिफ रेखा से पाकिस्तान के दो राज्यों की सीमा लगती है। जैसे-
  • (I) पंजाब (Punjab)
  • (II) सिंध (Sindh)


राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के जिले (Districts of Rajasthan situated on the international border of Rajasthan)-

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के कुल 4 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-(क्रमशः)
  • (I) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)- 210 किलोमीटर सीमा
  • (II) बीकानेर (Bikaner)- 168 किलोमीटर सीमा (सबसे कम)
  • (III) जैसलमेर (Jaisalmer)- 464 किलोमीटर सीमा (सर्वाधिक)
  • (IV) बाड़मेर (Barmer)- 228 किलोमीटर सीमा


(I) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)-

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निकटतम स्थित राजस्थान का जिला मुख्यालय श्री गंगानगर है।

  • पाकिस्तान के साथ श्री गंगानगर जिले की कुल 210 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगता है।


(II) बीकानेर (Bikaner)-

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सर्वाधिक दूर स्थित राजस्थान का जिला मुख्यालय बीकानेर है।
  • पाकिस्तान के साथ बीकानेर जिले की कुल 168 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है।
  • राजस्थान में पाकिस्तान के साथ सबसे कम अंतर्राष्ट्रीय सीमा बीकानेर जिले के साथ लगती है।


(III) जैसलमेर (Jaisalmer)-

  • पाकिस्तान के साथ जैसलमेर जिले की कुल 464 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है।
  • राजस्थान में पाकिस्तान के साथ सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर जिले का साथ लगती है।


(IV) बाड़मेर (Barmer)-

  • पाकिस्तान के साथ बाड़मेर जिले की कुल 228 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगती है।


धौलपुर (Dholpur)-

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सर्वाधिक दूर स्थित राजस्थान का जिला मुख्यालय धौलपुर है।


राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पाकिस्तान के जिले (Districts of Pakistan situated on the international border of Rajasthan)-

  • राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के 2 राज्यों के 9 जिलों की सीमा लगती है। जैसे- (क्रमशः)
  • पाकिस्तान के पंजाब राज्य के जिले-
  • (I) बहावलनगर (Bahawalnagar)- पंजाब
  • (II) बहावलपुर (Bahawalpur)- पंजाब
  • (III) रहीम यार खानपुर (Rahim Yar Khanpur)- पंजाब
  • पाकिस्तान के सिंध राज्य के जिले-
  • (I) घोटकी (Ghotki)- सिंध
  • (II) सुक्कुर (Sukkur)- सिंध
  • (III) खैरपुर (Khairpur)- सिंध
  • (IV) संघर (Sanghar)- सिंध
  • (V) उमरकोट (Umarkot)- सिंध
  • (VI) थारपाकर (Tharparkar)- सिंध


(B) राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा (Interstate Border of Rajasthan)-

  • राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा की कुल लम्बाई 4850 किलोमीटर है।
  • राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा राजस्थान की कुल सीमा का लगभग 82% भाग घेरती है।
  • राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा भारत के कुल 5 राज्यों के साथ लगती है। अर्थात् राजस्थान के कुल 5 पड़ौसी राज्य है। जैसे-
  • (I) पंजाब (Punjab)- 89 किलोमीटर (सबसे कम)
  • (II) हरियाणा (Haryana)- 1262 किलोमीटर
  • (III) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)- 877 किलोमीटर
  • (IV) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)- 1600 किलोमीटर (सर्वाधिक)
  • (V) गुजरात (Gujarat)- 1022 किलोमीटर
  • कुल- 4850 किलोमीटर


राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित राज्यों का सीमा के अनुसार अवरोही क्रम (घटता क्रम)-

  • (I) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)- 1600 किलोमीटर (सर्वाधिक)
  • (II) हरियाणा (Haryana)- 1262 किलोमीटर
  • (III) गुजरात (Gujarat)- 1022 किलोमीटर
  • (IV) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)- 877 किलोमीटर
  • (V) पंजाब (Punjab)- 89 किलोमीटर (न्यूनतम)
  • कुल अंतर्राज्यीय सीमा- 4850 किलोमीटर


(I) पंजाब (Punjab)-

  • पंजाब के साथ राजस्थान की कुल 89 किलोमीटर लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा लगती है।
  • पंजाब के साथ राजस्थान की सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा लगती है।
  • पंजाब के साथ राजस्थान के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
  • (A) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)- पंजाब
  • (B) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)- पंजाब


(II) हरियाणा (Haryana)-

  • हरियाणा के साथ राजस्थान की कुल 1262 किलोमीटर लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा लगती है।
  • हरियाणा के साथ राजस्थान के कुल 7 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
  • (A) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)
  • (B) चुरू (Churu)
  • (C) झुंझुनूं (Jhunjhunu)
  • (D) सीकर (Sikar)
  • (E) जयपुर (Jaipur)
  • (F) अलवर (Alwar)
  • (G) भरतपुर (Bharatpur)


(III) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)-

  • उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान की कुल 877 किलोमीटर लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा लगती है।
  • उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 2 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
  • (A) भरतपुर (Bharatpur)- अधिक सीमा
  • (B) धौलपुर (Dholpur)- कम सीमा
  • उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के भरतपुर जिले की सीमा सर्वाधिक लगती है।
  • उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा सबसे कम लगती है।


(IV) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)-

  • मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान की कुल 1600 किलोमीटर अंतर्राज्यीय सीमा लगती है।
  • मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान के कुल 10 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
  • (A) धौलपुर (Dholpur)
  • (B) करौली (Karoli)
  • (C) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
  • (D) कोटा (Kota)- मध्य प्रदेश के साथ दो बार सीमा बनाता है।
  • (E) बारां (Baran)
  • (F) झालावाड़ (Jhalawar)
  • (G) भीलवाड़ा (Bhilwara)
  • (H) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)- मध्य प्रदेश के साथ दो बार सीमा बनाता है।
  • (I) प्रतापगढ़ (Paratapgarh)
  • (J) बांसवाड़ा (Banswara)


(V) गुजरात (Gujarat)-

  • गुजरात के साथ राजस्थान की कुल 1022 किलोमीटर लम्बी अंतर्राज्यीय सीमा लगती है।
  • गुजरात के साथ राजस्थान के कुल 6 जिलों की सीमा लगती है। जैसे-
  • (A) बांसवाड़ा (Banswara)
  • (B) डूंगरपुर (Dungarpur)
  • (C) उदयपुर (Udaipur)
  • (D) सिरोही (Sirohi)
  • (E) जालौर (Jalore)
  • (F) बाड़मेर (Barmer)


राजस्थान के वे जिले जो दो राज्यों के साथ अंतर्राज्यीय सीमा बनाते हैं।-

  • राजस्थान के कुल 4 जिले ऐसे है जो दो राज्यों के साथ सीमा बनाते हैं। जैसे-
  • (I) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)- पंजाब व हरियाणा
  • (II) भरतपुर (Bharatpur)- हरियाणा व उत्तर प्रदेश
  • (III) धौलपुर (Dholpur)- उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
  • (IV) बांसवाड़ा (Banswara)- मध्य प्रदेश व गुजरात


कोटा (Kota) व चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)-

  • कोटा व चित्तौड़गढ़ राजस्थान के वे जिले है जो एक राज्य (मध्य प्रदेश) के साथ दो बार अंतर्राज्यीय सीमा बनाते हैं।


कोटा (Kota)-

  • कोटा राजस्थान का वह जिला है जो एक राज्य (मध्य प्रदेश) के साथ दो बार अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है किन्तु अविखण्डित जिला है।


चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)-

  • चित्तौड़गढ़ राजस्थान का वह जिला है जो एक राज्य (मध्य प्रदेश) के साथ दो बार अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है किन्तु विखण्डित जिला है।

  • भीलवाड़ा जिला, चित्तौड़गढ़ जिले को दो भागों में बाटता है या विखण्डित करता है।


झालावाड़ (Jhalawar)-

  • अंतर्राज्यीय सीमा पर सबसे लम्बी सीमा झालावाड़ जिले की है जो मध्य प्रदेश राज्य के साथ लगती है।


बाड़मेर (Barmer)-

  • अंतर्राज्यीय सीमा पर सबसे छोटी सीमा बाड़मेर जिले की है जो गुजरात राज्य के साथ लगती है।

  • अंतर्राज्यीय सीमा पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला बाड़मेर है।


धौलपुर (Dholpur)-

  • अंतर्राज्यीय सीमा पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर है।


राजस्थान के सीमावर्ती जिले (Border Districts of Rajasthan)- 25 जिले

  • राजस्थान के कुल 25 जिले सीमा बनाते हैं अर्थात् राजस्थान में कुल 25 सीमावर्ती जिले है। जैसे-
  • (1) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)- पंजाब + पाकिस्तान
  • (2) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)- पंजाब + हरियाणा
  • (3) चुरू (Churu)- हरियाणा
  • (4) झुंझुनूं (Jhunjhunu)- हरियाणा
  • (5) सीकर (Sikar)- हरियाणा
  • (6) जयपुर (Jaipur)- हरियाणा
  • (7) अलवर (Alwar)- हरियाणा
  • (8) भरतपुर (Bharatpur)- हरियाणा + उत्तर प्रदेश
  • (9) धौलपुर (Dholpur)- उत्तर प्रदेश + मध्य प्रदेश
  • (10) करौली (Karoli)- मध्य प्रदेश
  • (11) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)- मध्य प्रदेश
  • (12) कोटा (Kota)- मध्य प्रदेश
  • (13) बारां (Baran)- मध्य प्रदेश
  • (14) झालावाड़ (Jhalawar)- मध्य प्रदेश
  • (15) भीलवाड़ा (Bhilwara)- मध्य प्रदेश
  • (16) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)- मध्य प्रदेश
  • (17) प्रतापगढ़ (Paratapgarh)- मध्य प्रदेश
  • (18) बांसवाड़ा (Banswara)- मध्य प्रदेश + गुजरात
  • (19) डूंगरपुर (Dungarpur)- गुजरात
  • (20) उदयपुर (Udaipur)- गुजरात
  • (21) सिरोही (Sirohi)- गुजरात
  • (22) जालौर (Jalore)- गुजरात
  • (23) बाड़मेर (Barmer)- गुजरात + पाकिस्तान
  • (24) बीकानेर (Bikaner)- पाकिस्तान
  • (25) जैसलमेर (Jaisalmer)- पाकिस्तान


                                                  राजस्थान के अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिले (Interstate Border Districts of Rajasthan)-

                                                  • राजस्थान में कुल 23 जिले अंतर्राज्यीय सीमा बनाते हैं। जैसे-
                                                  • (1) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)- पंजाब + पाकिस्तान
                                                  • (2) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)- पंजाब + हरियाणा
                                                  • (3) चुरू (Churu)- हरियाणा
                                                  • (4) झुंझुनूं (Jhunjhunu)- हरियाणा
                                                  • (5) सीकर (Sikar)- हरियाणा
                                                  • (6) जयपुर (Jaipur)- हरियाणा
                                                  • (7) अलवर (Alwar)- हरियाणा
                                                  • (8) भरतपुर (Bharatpur)- हरियाणा + उत्तर प्रदेश
                                                  • (9) धौलपुर (Dholpur)- उत्तर प्रदेश + मध्य प्रदेश
                                                  • (10) करौली (Karoli)- मध्य प्रदेश
                                                  • (11) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)- मध्य प्रदेश
                                                  • (12) कोटा (Kota)- मध्य प्रदेश
                                                  • (13) बारां (Baran)- मध्य प्रदेश
                                                  • (14) झालावाड़ (Jhalawar)- मध्य प्रदेश
                                                  • (15) भीलवाड़ा (Bhilwara)- मध्य प्रदेश
                                                  • (16) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)- मध्य प्रदेश
                                                  • (17) प्रतापगढ़ (Paratapgarh)- मध्य प्रदेश
                                                  • (18) बांसवाड़ा (Banswara)- मध्य प्रदेश + गुजरात
                                                  • (19) डूंगरपुर (Dungarpur)- गुजरात
                                                  • (20) उदयपुर (Udaipur)- गुजरात
                                                  • (21) सिरोही (Sirohi)- गुजरात
                                                  • (22) जालौर (Jalore)- गुजरात
                                                  • (23) बाड़मेर (Barmer)- गुजरात + पाकिस्तान


                                                                                              राजस्थान के केवल अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिले (Only interstate border districts of Rajasthan)-

                                                                                              • राजस्थान के कुल 21 जिले केवल अंतर्राज्यीय सीमा बनाते हैं। जैसे-
                                                                                              • (1) हनुमानगढ़ (Hanumangarh)- पंजाब + हरियाणा
                                                                                              • (2) चुरू (Churu)- हरियाणा
                                                                                              • (3) झुंझुनूं (Jhunjhunu)- हरियाणा
                                                                                              • (4) सीकर (Sikar)- हरियाणा
                                                                                              • (5) जयपुर (Jaipur)- हरियाणा
                                                                                              • (6) अलवर (Alwar)- हरियाणा
                                                                                              • (7) भरतपुर (Bharatpur)- हरियाणा + उत्तर प्रदेश
                                                                                              • (8) धौलपुर (Dholpur)- उत्तर प्रदेश + मध्य प्रदेश
                                                                                              • (9) करौली (Karoli)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (10) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (11) कोटा (Kota)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (12) बारां (Baran)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (13) झालावाड़ (Jhalawar)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (14) भीलवाड़ा (Bhilwara)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (15) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (16) प्रतापगढ़ (Paratapgarh)- मध्य प्रदेश
                                                                                              • (17) बांसवाड़ा (Banswara)- मध्य प्रदेश + गुजरात
                                                                                              • (18) डूंगरपुर (Dungarpur)- गुजरात
                                                                                              • (19) उदयपुर (Udaipur)- गुजरात
                                                                                              • (20) सिरोही (Sirohi)- गुजरात
                                                                                              • (21) जालौर (Jalore)- गुजरात


                                                                                                                                              राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले जिले (International Border Districts of Rajasthan)-

                                                                                                                                              • राजस्थान के कुल 4 जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं। जैसे-
                                                                                                                                              • (1) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)- पाकिस्तान + पंजाब
                                                                                                                                              • (2) बीकानेर (Bikaner)- पाकिस्तान
                                                                                                                                              • (3) जैसलमेर (Jaisalmer)- पाकिस्तान
                                                                                                                                              • (4) बाड़मेर (Barmer)- पाकिस्तान + गुजरात


                                                                                                                                                    राजस्थान के केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले जिले (Only international border districts of Rajasthan)-

                                                                                                                                                    • राजस्थान के कुल 2 जिले केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं। जैसे-
                                                                                                                                                    • (1) बीकानेर (Bikaner)- पाकिस्तान
                                                                                                                                                    • (2) जैसलमेर (Jaisalmer)- पाकिस्तान


                                                                                                                                                    राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमा वाले जिले (International and interstate border districts of Rajasthan)-

                                                                                                                                                    • राजस्थान के कुल 2 जिले अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय दोनों सीमा बनाते हैं। जैसे-
                                                                                                                                                    • (1) श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)- पाकिस्तान + पंजाब
                                                                                                                                                    • (2) बाड़मेर (Barmer)- पाकिस्तान + गुजरात


                                                                                                                                                      राजस्थान के अंतःस्थलीय जिले (Land Locked Districts of Rajasthan)- 8 जिले

                                                                                                                                                      • राजस्थान के कुल 8 जिले अंतःस्थलीय (Land Locked) जिले है। अर्थात् राजस्थान के कुल 8 जिले ऐसे है जो ना तो अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं और ना ही अंतर्राज्यीय सीमा बनाते हैं। जैसे-
                                                                                                                                                      • (I) जोधपुर (Jodhpur)
                                                                                                                                                      • (II) बूंदी (Bundi)
                                                                                                                                                      • (III) टोंक (Tonk)
                                                                                                                                                      • (IV) राजसमंद (Rajsamand)
                                                                                                                                                      • (V) अजमेर (Ajmer)
                                                                                                                                                      • (VI) पाली (Pali)
                                                                                                                                                      • (VII) नागौर (Nagaur)
                                                                                                                                                      • (VIII) दौसा (Dausa)
                                                                                                                                                      • अंतःस्थलीय जिलों में सबसे बड़ा जिला जोधपुर है।
                                                                                                                                                      • अंतःस्थलीय जिलों में सबसे छोटा जिला दौसा है।


                                                                                                                                                      अजमेर (Ajmer)-

                                                                                                                                                      • अजमेर राजस्थान का दूसरा विखण्डित या खण्डित जिला है।
                                                                                                                                                      • राजस्थान का पहला विखण्डित या खण्डित जिला चित्तौड़गढ़ है।
                                                                                                                                                      • अजमेर जिला पाली जिले के साथ दो बार सीमा बनाता है।
                                                                                                                                                      • राजसमंद जिला अजमेर जिले को दो भागों में विखण्डित या खण्डित करता है।


                                                                                                                                                      राजसमंद (Rajsamand)-

                                                                                                                                                      • राजसमंद जिले का जिला मुख्यालय एवं जिले का नाम एक समान नहीं है। अर्थात् राजसमंद जिले का नाम राजसमंद है लेकिन राजसमंद जिले का जिला मुख्यालय राजनगर है।

                                                                                                                                                      • राजसमंद जिला राजस्थान का एकमात्र ऐसा जिला है जिसका जिला मुख्यालय जिले के नाम पर नहीं है।


                                                                                                                                                      पाली (Pali)-

                                                                                                                                                      • पाली जिला राजस्थान में सर्वाधिक जिलों के साथ सीमा बनाता है।
                                                                                                                                                      • पाली जिला कुल 8 जिलों के साथ सीमा बनाता है। जैसे-
                                                                                                                                                      • (I) जोधपुर (Jodhpur)- जोधपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (II) सिरोही (Sirohi)- जोधपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (III) जालौर (Jalore)- जोधपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (IV) बाड़मेर (Barmer)- जोधपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (V) नागौर (Nagaur)- अजमेर संभाग
                                                                                                                                                      • (VI) अजमेर (Ajmer)- अजमेर संभाग
                                                                                                                                                      • (VII) राजसमंद (Rajsamand)- उदयपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (VIII) उदयपुर (Udaipur)- उदयपुर संभाग

                                                                                                                                                      • पाली जिला तीन संभागों के साथ सीमा बनाता है। जैसे-
                                                                                                                                                      • (I) जोधपुर संभाग (Jodhpur Division)
                                                                                                                                                      • (II) अजमेर संभाग (Ajmer Division)
                                                                                                                                                      • (III) उदयपुर संभाग (Udaipur Division)

                                                                                                                                                      • पाली जिले की सीमा सर्वाधिक जोधपुर के साथ लगती है।
                                                                                                                                                      • पाली जिले की सीमा सबसे कम बाड़मेर के साथ लगती है।


                                                                                                                                                      नागौर (Nagaur)-

                                                                                                                                                      • नागौर जिला 7 जिलों के साथ सीमा बनाता है। जैसे-
                                                                                                                                                      • (I) पाली (Pali)- जोधपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (II) जोधपुर (Jodhpur)- जोधपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (III) बीकानेर (Bikaner)- बीकानेर संभाग
                                                                                                                                                      • (IV) चूरू (Churu)- बीकानेर संभाग
                                                                                                                                                      • (V) सीकर (Sikar)- जयपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (VI) जयपुर (Jaipur)- जयपुर संभाग
                                                                                                                                                      • (VII) अजमेर (Jaipur)- अजमेर संभाग
                                                                                                                                                      • राजस्थान में सर्वाधिक संभागों के साथ सीमा बनाने वाला जिला नागौर है।
                                                                                                                                                      • नागौर की सीमा कुल 4 संभागों के साथ लगती है। जैसे-
                                                                                                                                                      • (I) जोधपुर संभाग (Jodhpur Division)
                                                                                                                                                      • (II) बीकानेर संभाग (Bikaner Division)
                                                                                                                                                      • (III) जयपुर संभाग (Jaipur Division)
                                                                                                                                                      • (IV) अजमेर संभाग (Ajmer Division)


                                                                                                                                                      राजस्थान का सीमावर्ती विवाद (Border Dispute of Rajasthan)-

                                                                                                                                                      • (I) मानगढ़ हिल्स (Mangarh Hills)


                                                                                                                                                      (I) मानगढ़ पहाड़ियां (Mangarh Hills)

                                                                                                                                                      • स्थित- बांसवाड़ा, राजस्थान

                                                                                                                                                      • मानगढ़ पहाड़ियां राजस्थान एवं गुजरात राज्य के मध्य विवादित है।

                                                                                                                                                      Post a Comment

                                                                                                                                                      0 Comments

                                                                                                                                                      Top Post Ad

                                                                                                                                                      Below Post Ad