Ads Area

राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry in Rajasthan)

राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग (Cotton Textile Industry in Rajasthan)-

  • कच्चा माल (Raw Material)- सूती वस्त्र उद्योग में कच्चे माल के रूप कपास (Cotton) का उपयोग किया जाता है।

  • सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का सबसे प्राचीन उद्योग है।


राजस्थान में प्रमुख निजी क्षेत्र की सूती वस्त्र मिल (Main private Sector Cotton textile mill in Rajasthan)-

  • 1. दी कृष्णा कॉटन मिल (The Krishna Cotton Mills)


1. दी कृष्णा कॉटन मिल (The Krishna Cotton Mills)-

  • स्थित (Located)- ब्यावर, अजमेर, राजस्थान
  • स्थापना (Established in)- 1889 ई., ब्यावर, अजमेर
  • संस्थापक (Founder)- सेठ दामोदर दास राठी + कर्नल डिक्सन
  • विशेषताएं (Features)-
  • (I) दी कृष्णा कॉटन मिल राजस्थान की पहली सूती वस्त्र मिल (First Cotton Textile Mill of Rajasthan) है।
  • (II) दी कृष्णा कॉटन मिल राजस्थान की निजी क्षेत्र की पहली सूती वस्त्र मिल है।


राजस्थान में प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की सूती वस्त्र मिल (Main public Sector Cotton textile mill in Rajasthan)-

  • 1. एडवर्ड मिल्स (Edward Mills)
  • 2. विजयनगर कॉटन मिल्स (Vijayanagar Cotton Mills)
  • 3. श्री महालक्ष्मी मिल्स (Sri Mahalaxmi Mills)
  • 4. महाराजा उम्मेद सिंह सूती वस्त्र मिल्स (Maharaja Umaid Singh Cotton Textile Mills)


    1. एडवर्ड मिल्स (Edward Mills)-

    • स्थित (Located)- ब्यावर, अजमेर, राजस्थान
    • स्थापना (Established in)- 1906 ई., ब्यावर, अजमेर

    • विशेषताएं (Features)-

    • (I) एडवर्ड मिल्स राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र की पहली सूती वस्त्र मिल है।


    2. विजयनगर कॉटन मिल्स (Vijayanagar Cotton Mills)-

    • स्थित (Located)- विजयनगर, अजमेर, राजस्थान


    3. श्री महालक्ष्मी मिल्स (Sri Mahalaxmi Mills)-

    • स्थित (Located)- ब्यावर, अजमेर, राजस्थान

    • स्थापना (Established in)- 1925 ई., ब्यावर, अजमेर


    4. महाराजा उम्मेद सिंह सूती वस्त्र मिल्स (Maharaja Umaid Singh Cotton Textile Mills)-

    • स्थित (Located)- पाली, राजस्थान

    • स्थापना (Established in)- 1939 ई.

    • विशेषताएं (Features)-

    • (I) महाराजा उम्मेद सिंह सूती वस्त्र मिल्स राजस्थान की सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल है।


    राजस्थान में प्रमुख सहकारी क्षेत्र की सूती वस्त्र उद्योग (Main Cooperative Sector Cotton Textile mills in Rajasthan)-

    • 1. राजस्थान राज्य सहकारी कताई मिल्स (Rajasthan State Cooperative Spinning Mills)
    • 2. श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल्स (Sri Ganganagar Cooperative Spinning Mills)
    • 3. गंगापुर सहकारी कताई मिल्स (Gangapur Cooperative Spinning Mills)
    • 4. गुलाबपुरा स्पिनिंग एवं जिनिंग मिल्स (Gulabpura Spinning and Ginning Mills)


    1. राजस्थान राज्य सहकारी कताई मिल्स (Rajasthan State Cooperative Spinning Mills)-

    • स्थित (Located)- गुलाबपुरा, भीलवाड़ा, राजस्थान
    • स्थापना (Established in)- 1965

    • विशेषताएं (Features)-

    • (I) स्वतंत्रता के बाद राजस्थान की पहली सहकारी मिल है।
    • (II) राजस्थान की पहली सहकारी क्षेत्र की सूती वस्त्र मिल है।


    2. श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल्स (Sri Ganganagar Cooperative Spinning Mills)-

    • स्थित (Located)- हनुमानगढ़, राजस्थान

    • स्थापना (Established in)- 1978


      3. गंगापुर सहकारी कताई मिल्स (Gangapur Cooperative Spinning Mills)-

      • स्थित (Located)- गंगापुर, भीलवाड़ा, राजस्थान

      • स्थापना (Established in)- 1981


      4. गुलाबपुरा स्पिनिंग एवं जिनिंग मिल्स (Gulabpura Spinning and Ginning Mills)-

      • स्थित (Located)- भीलवाड़ा


      स्पिनफैड (SPINFED)-

      • SPINFED Full Form =  Rajasthan State Cooperative Spinning and Ginning Mills Federation
      • SPINFED का पूरा नाम = राजस्थान राज्य कॉपरेटिव स्पिनिंग एवं जिनिंग मिल्स फैडरेशन
      • स्थापना (Established in)- 1 अप्रैल, 1993
      • स्पिनफैड सहकारी सूती वस्त्र मिलों का संघ (Federation) है।


      सूती वस्त्र उद्योग की विशेषताएं (Features of Cotton Textile Industry)-

      • सूती वस्त्र उद्योग कृषि पर आधारित भारत का सबसे बड़ा उद्योग है।
      • सूती वस्त्र उद्योग एक परम्परागत उद्योग है।
      • सूती वस्त्र उद्योग में महिलाएं सर्वाधिक कार्यरत है। अर्थात् महिलाओं को सर्वाधिक रोजगार सूती वस्त्र उद्योग में प्राप्त है।
      • राजस्थान का मैनचेस्टर (Manchester) 'भीलवड़ा' को कहा जाता है।
      • राजस्थान का उभरता मैनचेस्टर (Rising Manchester) 'भिवाड़ी' (अलवर) को कहा जाता है।
      • राजस्थान की वस्त्र नगरी (Textile City) 'भीलवाड़ा' को कहा जाता है।
      • भारत की वस्त्र नगरी (Textile City) 'अहमदाबाद' को कहा जाता है।
      • कपास का विराट नगर (Cottonopolis of India) 'मुम्बई' को कहा जाता है।
      • उत्तर भारत का मैनचेस्टर 'कानपुर' को कहा जाता है।
      • दक्षिण भारत का मैनचेस्टर 'कोयम्बटूर' को कहा जाता है।

      Post a Comment

      0 Comments

      Top Post Ad

      Below Post Ad