Ads Area

दिल्ली षड्यंत्र केस (Delhi Conspiracy Case)

दिल्ली षड्यंत्र केस (Delhi Conspiracy Case)-

  • समय- दिल्ली षड्यंत्र मामला 1912 ई. हुआ था।
  • दिल्ली षड्यंत्र केस की योजना पंजाब व बंगाल के क्रांतिकारियों के द्वारा बनाई गई थी।
  • अध्यक्ष (President)- दिल्ली षड्यंत्र केस की योजना में रास बिहारी बोस को अध्यक्ष बनाया गया था।
  • 1912 ई. में जब भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किया जा रहा था तब रास बिहारी बोस (Rash Behari Bose) के नेतृत्व में दिल्ली के चाँदनी चोक में भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड हॉर्डिंग द्वितीय (Lord Hoarding-II) पर बम फेंका गया।
  • दिल्ली षड्यंत्र मुकदमें में 4 लोगों को फाँसी दी गई थी। जैसे-
  • (I) अवध बिहारी (Avadh Bihari)
  • (II) अमीर चन्द्र (Ameer Chandra)
  • (III) बालमुकुन्द (Balmukund)
  • (IV) बसन्त कुमार (Basant Kumar)

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Android App Download Now

Below Post Ad

Latest Post Down Ads