Ads Area

कामागाटा मारू घटना (Komagata Maru Incident)

कामागाटा मारू घटना (Komagata Maru Incident)-

  • समय- 23 May 1914 ई.
  • कामागाटा मारू एक जापानी जहाज था।
  • सिंगापुर में रहने वाला गुरदीत सिंह 376 भारतीयों को लेकर कनाडा के वेंकुवर बंदरगाह पहुँचा।
  • कनाडा में इन्हें (376 भारतीयों को) प्रवेश नहीं दिया गया लेकिन कनाडा में रहने वाले भारतीयों ने इसका विरोध किया तथा इनके पक्ष में आंदोलन किया व तटीय समिति (Shore Committee) का गठन किया।
  • तटीय समिति में 3 सदस्य थे। जैसे-
  • (I) बलवन्त सिंह (Balwant Singh)
  • (II) रहीम हुसैन (Rahim Hussain)
  • (III) सोहन लाल पाठक (Sohan Lal Pathak)
  • अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने भी इनके पक्ष में आंदोलन किया था। जिसमें प्रमुख आंदोलनकारी रामचन्द्र, भगवान सिंह, सोहन, बिरकतुल्लाह सिंह थे।
  • कामागाटा मारू जहाज वापस जापान के याकोहामा बंदरगाह (Yokohama Port) पहुँचा तब तक प्रथम विश्व युद्ध (First World War) शुरू हो चुका था अतः ब्रिटिश सरकार ने जहाज को सीधा कलकत्ता लाने का आदेश दिया व कलकत्ता के बजबज बंदरगाह (Budge-Budge Port) पर भगदड़ मच गई जिसमें 18 लोग मारे गये थे।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad