Ads Area

दिल्ली दरबार (Delhi Durbar)

दिल्ली दरबार (Delhi Durbar)- 1911

  • समय- 1911 ई.
  • ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम (George V) व उसकी रानी 'मैरी' (Mary) के भारत आने पर भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड हॉर्डिंग द्वितीय (Lord Hoarding-II) के द्वारा दिल्ली में दिल्ली 1911 ई. में दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया था।
  • दिल्ली दरबार में ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम ने निम्न बदलावों की घोषणा की जैसे-
  • (I) जॉर्ज पंचम की घोषणा से बंगाल विभाजन रद्द कर दिया गया।
  • (II) जॉर्ज पंचम की घोषणा से राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किया जाएगा।
  • विशेष- ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम व उनकी रानी मैरी के भारत आने पर बॉम्बे में गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) बनाया गया था।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad